Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दो प्रस्तावित रैलियां उनकी खराब तबीयत के चलते पार्टी ने रद्द कर दीं। इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस का चुनाव प्रचार (Delhi Congress Elections Campaign) कौन लीड करेगा? इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली कांग्रेस यूनिट ने राहुल की गैरमौजदगी में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए अनुरोध किया है।
दरअसल, 20 जनवरी के दिन राहुल गांधी को नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम शीला दीक्षित (Shila Dikshit) के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) के साथ एक बड़ी रैली करनी थी, लेकिन वे नहीं कर पाए, क्योंकि उनकी तबीयत खराब थीं। इतना ही नहीं, राहुल गांधी अगले दिन कर्नाटक के बेलगावी में 1924 के बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
रैली के लिए नहीं पहुंच पाए थे राहुल गांधी
बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में रैली करने वाले थे लेकिन वे वहां भी नहीं जा पाए। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी राहुल गांधी जी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनकी खराब सेहत के कारण वे शायद नहीं आ पाएंगे। उन्होंने मुझे आप तक पहुंचाने के लिए एक संदेश भेजा है।
पंजाब पुलिस ने क्यों वापस ली अरविंद केजरीवाल को दी सिक्योरिटी?
लगातार रद्द हो रही हैं राहुल गांधी की रैलियां
रैली के दौरान देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी का संदेश पढ़ा था जिसमें राहुल ने कहा था कि आज मैं सदर में होने वाली इस सभा में शामिल नहीं हो पा रहा हू। मुझे पता है कि आज इस सभा में हज़ारों लोग मौजूद हैं जो मुझे चाहते हैं। मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सीट से हमारे उम्मीदवार भाई अनिल भारद्वाज जी, जो दिल्ली की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, और उनके अन्य साथी जो चुनाव लड़ रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
‘अमित शाह को बैठाकर समझाएं CM योगी…’, आखिर अरविंद केजरीवाल ने क्यों दी ऐसी नसीहत
राहुल गांधी ने अपील की थी कि जनता इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताए।उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी भी दी थी। राहुल गांधी रैलियां लगातार रद्द होने के चलते कांग्रेस पार्टी का क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता का मनोबल हतोत्साहित हो रहा था। ऐसे में अब स्टेट यूनिट प्रियंका गांधी की ओर उम्मीद से देख रही है।
कांग्रेस पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि हमने केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि इस बीच प्रियंका जी को दिल्ली की कमान सौंप दी जाए। हालांकि, उन्हें आखिरी चरण में अभियान में शामिल होना था लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह से कार्यभार संभाल लेंगी। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।