Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी के बीच कर्जमाफी को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाया कि सरकार ने करीबी लोगों का 10 लाख करोड़ रुपये तक का कर्जा माफ किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के 400-500 लोगों पर पूरा खजाना लुटाया जा रहा है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर दिल्ली की जनता को दो विकल्पों में से एक को चुनने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के पास एक ‘केजरीवाल मॉडल’ है और दूसरा ‘बीजेपी मॉडल’। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का मॉडल में जनता का पैसा, उनके अमीर दोस्तों की जेबों में चला जाता है।

आज की बड़ी खबरें

केजरीवाल बोले- हर महीने 25 हजार का फायदा

अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि आप के नेतृत्व वाली सरकार के तहत दिल्ली के लोगों को प्रति माह 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर BJP सत्ता में आती है तो वह सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी क्योंकि यह उनके मॉडल के खिलाफ है।

केजरीवाल ने बताया देश बचाने का चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का यह चुनाव केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा देश बचाने का चुानव है। उन्होंने कहा कि यह जनता को यह तय करना है कि देश का और राज्य का पैसा कैसे खर्च होना चाहिए। जनता किसी भी सामान को खरीदने पर टैक्स देती है। सरकार के पास इकट्ठा पैसे को खर्च करने के दो तरीके हैं। एक यह कि जनकल्याण सुविधाओं पर होने वाला खर्च, दूसरी यह कि अपने करीबी अरबपति दोस्तों को कर्ज दिया जाए और फिर कुछ साल बाद उसे माफ कर दिया जाए।

दंगों की पृष्ठभूमि, सांप्रदायिक मुद्दे और केजरीवाल का महा रिकॉर्ड

‘400-500 लोगों का 10 लाख करोड़ माफ’

केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र की बीजेपी सरकार ने 400-500 लोगों का 10 लाख करोड़ रुपये का दर्ज माफ कर दिया है। एक व्यक्ति का तो 47 हजार करोड़ का कर्ज था, उसे 4500 करोड़ रुपये में ही निपटा दिया गया। एक और था जिस पर 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे डेढ़ हजार करोड़ में निपटा दिया गया। केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा दो लोगों के 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह पैसा आपका पैसा है। ऐसे में यह चुनाव यह तय करने का है कि इस पैसे का इस्तेमाल आफके बच्चे के लिए स्कूल बनाने में होना चाहिए या फिर कर्ज माफ करने के लिए किया जाना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।