दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से आगे निकलती दिखाई दे रही है। ताजा रुझानों के अनुसार, नयी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। वोटों की जारी गिनती के बीच जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधा है।

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मीम शेयर करते हुए कहा कि और लड़ो आपस में। जी भरकर लड़ो और समाप्त कर दो एक-दूसरे को।

अब्दुल्ला ने EVM पर विपक्ष की आपत्तियों को किया था खारिज

इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हार को लेकर जब कांग्रेस ने EVM को जिम्मेदार ठहराया था तब नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि राजनीतिक दल चुनाव जीतने पर EVM की तारीफ नहीं कर सकते और हारने पर उन्हें दोष नहीं दे सकते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था, “जब उन्हीं EVM का इस्तेमाल करके आपके सौ से ज़्यादा सांसद चुने जाते हैं तो तब आप इसे पार्टी की जीत के रूप में मनाते हैं लेकिन आप कुछ महीने बाद यह नहीं कह सकते कि हमें EVM इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि चुनाव नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे हैं।”

EVM को लेकर रोना बंद करो, चुनाव नतीजे स्वीकार करो, उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को दो टूक

कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे- संजय राउत

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली चुनाव के रुझानों में बीजेपी की बढ़त पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “शुरुआती रुझानों में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है। अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे। आप और कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी है। दोनों ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन वे अलग-अलग लड़े। अगर वे एक साथ होते तो मतगणना के पहले घंटे में ही बीजेपी की हार पक्की हो गई होती।”

क्या कहते हैं दिल्ली के शुरुआती रुझान?

शुरुआती रुझानों में कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शुरुआती रुझानों में जंगपुरा में पीछे बताए जा रहे हैं। करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि ग्रेटर कैलाश सीट पर ‘आप’ के सौरभ भारद्वाज बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था। पढ़ें- नई दिल्ली विधानसभा सीट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स