Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अब किसी भी दिन निर्वाचन आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लोगों को रिझाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार पहले ही दिल्ली के लोगों को बिजली- पानी में रियायत दे रही है, अब उसकी तरफ से महिलाओं के लिए महिला सम्मान के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की इस स्कीम के जवाब में अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीजेपी महिलाओं के एक और आर्थिक मदद योजना का वादा कर सकती है, जिसके तहत छठ पूजा या करवा चौथ जैसे त्यौहारों साल में एक बार करीब 1,000 रुपये बांटे जाएंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी के एक नेता ने कहा कि उनके द्वारा शासित अन्य राज्यों में पार्टी इस तरह के डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम योजनाओं का पता कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी लाभार्थियों को दी जाने वाली वास्तविक धनराशि तय नहीं की गई है लेकिन यह निश्चित ही आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादे से ज्यादा होगी। बीजेपी शासित एमपी और महाराष्ट्र में ऐसी ही योजनाएं चलाई जा ही हैं, जिनमें महिलाओं के बैंक खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
आम आदमी पार्टी ने क्या वादा किया है?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली में 18 साल और ज्यादा उम्र की हर महिला को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का फायदा दिया जाएगा। लाभार्थी महिला दिल्ली की रजिस्टर्ड वोटर होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस धनराशि को चुनाव के बाद बढ़कर 2100 रुपये कर देंगे। इस योजना का फायदा सरकारी कर्मचारियों, पूर्व सरकारी कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों व उन महिलाओं को नहीं मिल पाएगा, जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स दिया हो।
ये भी पढ़ें: जिस हनुमान मंदिर में पूजा करने जाते हैं केजरीवाल, वहां के पुजारी ने बताया कैसा होना चाहिए दिल्ली का अगला CM
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें