दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं। 10 में से 8 एग्जिट पोल का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है जबकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के सत्ता में लौटने की बात कही गई है। इसे लेकर नुक्कड़, चौराहों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर लोग लगातार डिबेट कर रहे हैं कि दिल्ली में कौन सा राजनीतिक दल सरकार बनाएगा।

दिल्ली के चुनाव प्रचार के दौरान प्रदूषण, साफ पानी, खराब सड़कें, आबकारी घोटाला सहित कई मुद्दों को लेकर जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिला।

वोटिंग वाले दिन द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर्स की टीम ने पूरी दिल्ली में कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से बात की। इस दौरान क्या कुछ लोगों ने कहा, पढ़िए।

सबसे पहले बात करते हैं हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली की। इस सीट पर 1.09 लाख मतदाता हैं। यह सीट हाई प्रोफाइल इसलिए है क्योंकि 10 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल यहां से उम्मीदवार हैं। उनके सामने दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 6 फरवरी 2025 LIVE

कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित उम्मीदवार हैं। बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में उतरे। प्रवेश वर्मा खुद भी दो बार पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं।

इस सीट पर हमें मिले 43 साल के देशराज कहते हैं कि इस बार चुनाव बहुत करीबी होगा। प्रवेश वर्मा के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इसी सीट के वोटर हैं।

इस सीट के वोटर 23 साल के अक्षत बताते हैं कि प्रदूषण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी मुख्य मुद्दे हैं। वह कहते हैं कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त होना चाहिए। यहां से 9 किलोमीटर दूर ग्रेटर कैलाश में सीआर पार्क है। यहां आम आदमी पार्टी के मतदान एजेंट मिले। वे बताते हैं कि पार्टी ने उन्हें EVM और उनकी बैटरियों की जांच करने का निर्देश दिया है कि बैटरी पूरी तरह चार्ज है या नहीं।

‘अब सच में भारतीय हैं’, CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों ने पहली बार डाला वोट

द इंडियन एक्सप्रेस की टीम शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के हैदरपुर और शालीमार गांव में भी पहुंची। मतदान के दौरान यहां पुलिस बल मौजूद रहा। एक दिव्यांग महिला सुषमा मलिक कहती हैं कि उन्होंने अच्छी सड़कें, अच्छा ट्रांसपोर्ट और सफाई के मुद्दे पर वोट दिया है। यहां कई लोग मौजूदा सरकार से संतुष्ट दिखाई दिए।

गरीब को परेशान ना करे सरकार

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आजादपुर सब्जी मंडी है और इसलिए यहां अच्छी-खासी भीड़ रहती है। यहां के भरोला गांव के रहने वाले उमेश प्रसाद कहते हैं कि किसी की भी सरकार बने बस गरीब को परेशान ना करे। वह सब्जी की दुकान चलाते हैं।

मुफ्त की सुविधाओं के खिलाफ डाला वोट

एक दिलचस्प बात दिल्ली चुनाव में वोटिंग के दौरान यह सामने आई कि जहां गरीब लोग चाहते हैं कि उन्हें मुफ्त की सुविधा या रियायत मिले, वहीं अपर और मिडिल क्लास इनकम ग्रुप वाले ऐसे लोग जो मॉडल टाउन की पॉश कॉलोनी में रहते हैं, वे फ्री यानी मुफ्त की सुविधाओं के खिलाफ हैं और उन्होंने इसी मुद्दे पर वोट दिया है। तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के हडसन लेन में कई वोटर्स ने प्रदूषण को बड़ा मुद्दा बताया।

सीवर की बदबू है, सड़कों पर धूल

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की ओर बढ़ने पर रिठाला गांव में कई परेशानियां हैं। रिठाला के विजय विहार फेज वन में सीवर की बदबू है, सड़कों पर धूल है। यहां रिठाला प्राथमिक विद्यालय में बने वोटिंग सेंटर में वोट डालने आई 38 साल की फातिमा बानो का नाम वोटर लिस्ट से गायब था। वह कहती हैं कि महंगाई और बिजली के महंगे बिल बड़ा मुद्दा हैं। फातिमा बताती हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है और सरकारी स्कूलों के बारे में झूठ बोला जाता है। फातिमा अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रही हैं।

गंदे पानी से पेट में हुआ इंफेक्शन

68 साल की अमीरका देवी कहती हैं कि उन्हें साफ पानी चाहिए। गंदे पानी से उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है। इसके बाद रोहिणी सेक्टर 13 पहुंचने पर वहां सुंदर पार्क, बड़े-बड़े अपार्टमेंट, गेट वाली कॉलोनी दिखाई देती हैं। 18 साल की सृष्टि गर्ग कहती हैं कि सरकार को प्रदूषण जैसे मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए।

राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के ख्याला गांव में वोटिंग के लिए काफी लोग दिखाई दिए। यहां मिले देवेंद्र सिंह (56) और उनकी मां चरणजीत कौर (82) महंगाई को मुद्दा बताते हैं। कहते हैं कि यहां चार घंटे तक बिजली कट जाती है।

हमारे लिए जो किया मोदी ने किया: अतर कौर

इसी तरह तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित रहते हैं। यहां कांग्रेस का कोई बूथ नहीं दिखाई दिया। सिख दंगों से पहले त्रिलोकपुरी में रहने वालीं 65 साल की अतर कौर कहती हैं कि उनके पति और परिवार के 15 लोग दंगों में मारे गए थे। वह कहती हैं हमारे आंसू बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पोछे, हमारे लिए जो थोड़ा बहुत किया, मोदी ने किया।

पानी मुफ्त है लेकिन इस्तेमाल लायक नहीं

पंजाबी बाग एक्सटेंशन के इलाकों में रहने वाले मतदाता बताते हैं कि खराब हवा यानी वायु प्रदूषण उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। विकासपुरी के चंचल पार्क में रहने वाले 28 साल के आकाश सिंह कहते हैं कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता गिरी है, पानी मुफ्त है लेकिन यह इस्तेमाल करने लायक नहीं है।

लक्ष्मी नगर सीट के वोटर अर्चित गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने मुफ्त की सुविधाओं के खिलाफ वोट दिया है। अर्चित कहते हैं कि वह भीड़भाड़ से मुक्त सड़कें और फुटपाथ चाहते हैं।

एग्जिट पोल्स में बीजेपी बन रही ‘किंग’, पीपुल्स पल्स में 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान

करावल नगर और मुस्तफाबाद में कैसा रहा माहौल?

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में करावल नगर और मुस्तफाबाद की विधानसभा में मतदाताओं की सुबह से काफी भीड़ दिखाई दी। करावल नगर में बीजेपी का प्रचार दिखाई दिया जबकि मुस्तफाबाद में किसी भी पार्टी का ज्यादा प्रचार नहीं दिखा।

दीन मोहम्मद (59) और हकीम मलिक (54) मुस्तफाबाद विधानसभा के वोटर हैं। वह कहते हैं कि उस पार्टी को वोट देंगे जो जीतेगा। वह यह भी बताते हैं कि AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन नहीं जीतेंगे इसलिए उन्हें वोट नहीं देंगे जबकि पास में खड़ी समीरा (29) कहती हैं कि वह AIMIM को ही वोट देंगी।

‘कांग्रेस का अहंकार नहीं होता तो देश की ये स्थिति थोड़ी होती’

‘जिंदा रहने के लिए जरूरी है धर्म’

मुस्तफाबाद में हिंदू इलाके के कमल नगर में सभी जगह भगवा झंडा दिखाई देते हैं।। यहां के मतदाता शिवकुमार कहते हैं कि स्वास्थ्य और शिक्षा जरूरी है लेकिन उससे पहले जिंदा रहना जरूरी है और जिंदा रहने के लिए जरूरी है धर्म। 79 साल के त्रिलोचन सिंह भी वोट डालने आए। कहते हैं कि केजरीवाल ने बहुत कुछ किया है बीजेपी की वजह से बड़े लोगों को ज्यादा फायदा हुआ है।

कालकाजी सीट से उम्मीदवार हैं आतिशी

दक्षिणी दिल्ली में कालकाजी सीट भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की ओर से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा उम्मीदवार हैं।

क्या शिरडी में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई, राहुल गांधी के आरोपों में कितना दम है?

…अब मैं वोटिंग नहीं डालूंगी

महरौली विधानसभा क्षेत्र में सैनिक फार्म के पास एक बूथ पर डीएमआरसी का काम चल रहा है और इससे काफी धूल और सड़कों पर जाम लग रहा है। एक वोटर कहती हैं कि अब वह वोटिंग नहीं करेंगी क्योंकि यहां बूथ पर काफी खराब मैनेजमेंट है। महरौली में रहने वाली खातून बानो कहती हैं कि उनके वहां हाल ही में तोड़फोड़ हुई थी और कई लोगों को बेघर होना पड़ा, हम वोट करते समय इसे ध्यान में रखेंगे।

….घर से निकलते ही लगता है नर्क में हैं

पटपड़गंज सीट पर पिछले तीन चुनाव मनीष सिसोदिया जीते थे। इस बार वह जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लोग यहां कहते हैं कि यहां पर बदलाव बड़ा मुद्दा है। यहां लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। 22 साल के अग्रिम कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि जैसे ही आप अपने घर से निकलते हैं तो ऐसा लगता है कि आप नर्क में हैं। ट्रैफिक जाम है हवा खराब है, सड़कों पर गड्ढे हैं।

इसी तरह अलग-अलग विधानसभा सीटों पर लोगों के अलग-अलग मुद्दे हैं। कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा दी जारी सुविधाओं को लेकर वोट किया है जबकि कुछ लोगों ने महंगाई और दूसरे जरूरी मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना वोट डाला है।

दिल्ली चुनाव परिणाम से पहले BJP के लिए किस राज्य से आई गुड न्यूज, क्लिक कर पढ़िए।