Delhi Politics: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दो योजनाओं यानी महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी स्कीम (Sanjeevani Health Scheme) को लेकर जारी रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा एडवाइजरी से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी (CM Atishi) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यह दावा कर दिया कि सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आप की योजनाओं को लेकर मचे विवाद के बीच दावा किया कि आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस तैयार हो रहा है, जिसके बाद सीबीआई या ईडी के जरिए आतिशी पर एक्शन हो सकता है।
आतिशी के खिलाफ झूठे केस दर्ज होने का दावा
आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया और कहा कि सीबीआई-ईडी और इनकम टैक्स को दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। केजरीवाल ने कहा कि हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि उनके और आप के अन्य नेताओं के घर पर छापेमारी हो सकती है। इस कार्रवाई का मकसद आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन को प्रभावित करना है।
दिल्ली में नहीं लागू हैं महिला सम्मान और संजीवनी योजना
दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में BJP ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है। उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है। जब AAP सरकार को रोकने की बीजेपी की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।
आतिशी बोलीं- मुझे है कानून पर भरोसा
केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए। इस दौरान सीएम आतिशी ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया और अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई।
सीएम आतिशी ने कहा है कि हमें बताया गया है कि परिवहन विभाग से संबंधित मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है। मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। मुझे कानून पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो मुझे जमानत मिल जाएगी। बीजेपी दिल्लीवासियों के कामों को रोकना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग आपके एजेंडे से वाकिफ हैं।
कान्हा तेरी यमुना काली… केजरीवाल के खिलाफ BJP लाई चार्जशीट
दिल्ली सरकार के विभागों के नोटिस को बताया झूठ
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि AAP शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बस यात्रा के लिए काम करती है। वहीं, बीजेपी का काम AAP सरकार के कामों को रोकना है। दिल्ली के दो विभागों के विज्ञापन नोटिस को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि विभागों के प्रकाशित नोटिस झूठे हैं। प्रशासनिक कार्य सरकार करेगी। उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
सीएम आतिशी ने कहा है कि महिला सम्मान योजना दिल्ली कैबिनेट का निर्णय है। योजना को अधिसूचित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने महिला मतदाताओं के लिए 1000 रुपये की योजना पारित की है। अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये दिए जाएंगे। संजीवनी योजना भी लाई जाएगी। अरविंद केजरीवाल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।