Delhi AAP MLA Meeting: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है। आप का आरोप है कि भाजपा आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। ऐसे में आप ने गुरुवार, 25 अगस्त को सीएम आवास पर अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें 54 विधायकों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि दिल्ली में आप के कुल 62 विधायक हैं। वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केजरीवाल की मीटिंग में 54 विधायकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि मीटिंग को लेकर पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज को पार्टी विधायकों पर नजर रखने के लिए सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर तैनात किया गया था।
क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने:
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने आप के 12 विधायकों से पाला बदलने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने कहा है कि फिलहाल वे आप के साथ हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आप के 62 विधायकों में से 54 विधायक केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में शामिल हुए। वहीं सात दिल्ली से बाहर थे और एक विधायक सत्येंद्र जैन जेल में हैं।
इससे पहले, केजरीवाल ने कहा था कि उनके कुछ विधायकों ने उनसे संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी दी गई है और पार्टी को तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई है।
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा था:
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, “मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी, BJP संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही है, भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नहीं।”
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई AAP विधायकों की बैठक पर AAP विधायक व नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, “BJP कई दिनों से कोशिश कर रही है कि दिल्ली सरकार को गिरा सके, पहले भी AAP को तोड़ने की और सरकार गिराने की कोशिश हुई है। कई विधायकों ने कहा कि उन्हें 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया।”
वहीं आप विधायकों की बैठक पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि हम अपने विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, वे कहीं नहीं जा रहे।हमारी एक साथी से बात हुई और बताया कि भाजपा लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।