पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी जिक्र किया। चुनावी जनसभा में भाजपा नेता के द्वारा गांगुली का नाम लिए जाने से उनके भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों के सामने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के छक्के की तुलना भाजपा की चुनावी जीत से कर दी।
राजनाथ सिंह ने मिदनापुर में आयोजित जनसभा में कहा कि पहले मैच में जब भी सौरव गांगुली क्रीज पार करते थे तो हम लोगों को यकीन हो जाता था कि अब छक्का जरूर लगेगा। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने क्रीज पार लिया है और अब आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी। हम सरकार जरूर बनाएंगे।
चुनावी रैली में इस तरह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा सौरव गांगुली की वाहवाही करने से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि पिछले दिनों हार्ट अटैक आने के बाद एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति में जाने को लेकर पूछे गये सवाल को टाल दिया था। उन्होंने कहा था कि जीवन ने मुझे कई अवसर दिए हैं, देखते हैं आगे क्या होता है। इतना ही नहीं 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सौरव गांगुली के शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन वह नहीं आए थे।
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15%-25% भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा की सरकार बन जाएगी यहां कटमनी, तोलाबाजी और गुंडागर्दी बंद हो जाएगी। केवल सड़क बनाने के लिए मोदी जी ने 25,000 करोड़ रुपये दिए। वह पैसा कहां है और कितनी सड़कें बनीं? पश्चिम बंगाल तेजी से पीछे जा रहा है। इसके लिए ममता दीदी जिम्मेदार हैं। पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च से 29 अप्रैल के दौरान वोटिंग होगी और 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।