प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ, भाजपा का दावा है कि पीएम मोदी का विश्व में डंका बजता है क्योंकि वे विश्व को दिशा दे रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है। एक टीवी डिबेट में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, “हालत तो ये है कि बेरोजगारी की मार से पूरा देश जूझ रहा है, गरीबी है, महंगाई है।”

अनुराग भदौरिया ने न्यूज18 के डिबेट शो ‘आर-पार’ में कहा, “आलम यह है कि यहां नींबू तक 3 रुपए में एक मिलता है और मैं अपने साथ आजकल लेकर चलता हूं।” इस पर एंकर अमिश देवगन ने उनको टोकते हुए कहा, “पीएम मोदी ने विदेश दौरे पर कितनी बैठकें की हैं और कितने नेताओं से मिले हैं, उस पर हमने विस्तार से बताया है।”

सपा नेता ने कहा, “विश्व में हमारे देश का डंका बज रहा है लेकिन हमारी हालत क्या है? आज आदमी नींबू का शिकंजी बनाकर नहीं पी सकता है। प्रेस की आजादी के मामले में हम 150वें स्थान पर हैं, हंगर इंडेक्स में हमारा स्थान देख लीजिए।”

एंकर ने सपा नेता के तर्कों पर कहा, “आप नींबू, शिकंजी, हरी मिर्च.. सबकुछ लेकर आए हैं। एक महीने पहले चुनावों के नतीजे आए लेकिन तब आप उन मुद्दों को भुना नहीं पाए। चुनावों में भाजपा की जीत हुई और आपको हार का सामना करना पड़ा। आपने खुद रैलियां की थीं, खुद चुनाव लड़े थे और इन मुद्दों को आपने उठाया था। आप भाषण देते थे और वादा करते रहे कि आपकी सरकार आएगी तो रोजगार देंगे, लेकिन जनता ने आप पर भरोसा नहीं किया। जनता को भरोसा योगी आदित्यनाथ पर और नरेंद्र मोदी पर था।”

वहीं, भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम मोदी का विश्व में इसलिए डंका बजता है क्योंकि वे विश्व को दिशा दे रहे हैं, चाहें कोराना का मामला देख लीजिए। हमने 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन दी। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान रुस और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दौरान पीएम मोदी की तरफ देखा।