पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव करीब हैं। ऐसे में राजनेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और तीखी बहस का सिलसिला जारी है। रिपब्लिक भारत पर अर्नब गोस्वामी ने डिबेट शो में कहा कि मां, माटी और मानुष का नारा देने वाली ममता बनर्जी की पार्टी को क्या हो गया है? टीएमसी प्रवक्ता ने कहा, ‘बंगाल के भाइयों बहनों से है कहना, इनके झांसे में न आना और बंगाल को बीजेपी के गड्ढा बनाने से है बचाना। बीजेपी है सबसे बड़ा गड्ढा, जुमलेबाजों का है सबसे बड़ा अड्डा।’
प्रवक्ता ने का, बंगाल है राष्ट्र का गहना, भारतीय जनता पार्टी से बचकर रहना। इसपर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘ज्यादा मत उड़िए नहीं तो ऐसा न हो पर कट जाएँ और नीचे गिर जाएं। इन्हें चम्मच डालकर भेजा गया है कि चिल्लाते रहो।’ इस बीच टीएमसी प्रवक्ता लगातार चिल्लाते रहे। भाटिया ने कहा, ‘सुन गड्ढे, कहां हैं तुम्हारे अड्डे? जितनी गंदगी होती है गड्ढे में ही डाली जाती है। भाजपा वो पार्टी है जो लोगों के दिलों में राज करती है।’
उन्होंने कहा, ‘तुम लोगों की गंदी सोच को गड्डे में डालकर दफनाएँगे। तुम्हें इतना घुसा देंगे जमीन के अंदर कि सीढ़ी लगाकर भी नहीं निकल पाओगे। ममता बनर्जी वो हैं जो अराजकता की मूर्ति हैं। उन्होंने संविधान की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। ये अड्डे गड्ढे करने से नहीं चलेगा। बताओ संविधान का अनुच्छेद 14 क्या कहता है, अनुच्छेद 19 क्या कहता है? रटी-रटाई स्क्रिप्ट बोल रहे हो।’
गौरव भाटिया ने कहा, ‘ममता बनर्जी को रोहिंग्या से प्यार है जो कि नागरिक भी नहीं हैं। हमसे दुश्मनी क्यों भाई, ऐसा क्यों है गड्ढे। बताओ, अनुच्छेद 15 क्या कहता है।’ अर्नब ने टोकते हुए कहा अड्डा और गड्ढा के बीच में डिबेट को बचाइए। उन्होंने कहा कि आपको कोई उत्तेजित कर रहा है तो आप क्यों आक्रोशित हो रहे हैं? अर्नब के टोकने के बावजूद दोनों प्रवक्ताओं में चिल्लम चिल्ला चलती रही। भाटिया ने कहा कि इन्होंने चड्ढाओं का अपमान किया, जनाब दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बंगाल में हमला हो गया था। इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा अपने नड्डा, गड्डा, चड्ढा को यहां क्यों भेज देती है।

