कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मारने की धमकी वाली चिट्ठी मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसमें कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। इनमें सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, आनंद शर्मा और राजीव शुक्ला शामिल थे। गृह मंत्री और कांग्रेस नेताओं की मुलाकात 20 मिनट तक चली।
जानकारी के अनुसार धमकी भरा खत पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी को मिला। खत तमिल भाषा में लिखा हुआ था। इस पर किसी के दस्तखत नहीं है। इसमें लिखा गया कि राहुल गांधी जब कराईकल में सभा को संबोधित करेंगे तो उन्हें धमाके से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पुदुचेरी में उद्योग धंधों को बंद करने के लिए जिम्मेदार है। बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को कराईकल में सभा को संबोधित करेंगे।
मुलाकात के बाद आनंद शर्मा ने बताया, ‘गृह मंत्री ने त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा दिया है। साथ ही आश्वस्त किया कि धमकी के बारे में केंद्र व राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों और एसपीजी को अलर्ट कर दिया जाएगा।’ गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव महर्षि से मामले को गंभीरता से लेने और राहुल गांधी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा।
वर्तमान में राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। एसपीजी प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों, उनके परिवार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सुरक्षा देती है।