साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के 15 जून 2023 को गुजरात के कच्छ जिले के तटों से टकराने की संभावना है। इस बीच तूफानी चक्रवात का प्रभाव गुजरात और मुंबई में देखने को मिल रहा है। चक्रवात के मद्देनजर अमरेली के सियालबेट के ग्रामीणों तक जरूरी सामान नावों से पहुंचाया गया। केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को कहा कि बिपरजॉय के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय
IMD के अनुसार, चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात के दस्तक देने और कमजोर होने के बाद इसके उत्तर-पूर्व और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ने की आशंका है। इस वजह से 15-17 जून तक उत्तर गुजरात में भारी बारिश होगी।
साइक्लोन बिपरजॉय से गुजरात में 4 लोगों की मौत
गुजरात के द्वारका में 400 से ज्यादा आश्रय गृहों की पहचान की गई है और लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया जा रहा है। मंगलवार शाम तक आठ तटीय जिलों से 37,700 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका था, जिनके सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना थी। इस बीच, मंगलवार को तेज हवा के कारण पोरबंदर शहर के खरवाड़ इलाके में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को कच्छ के जिला मुख्यालय भुज में ऐसी ही एक घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही चक्रवात से होने वाली मौतों की संख्या चार हो गई है।
अमित शाह ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए की ऑनलाइन बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात सरकार से कहा कि वह चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करे और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करे। चक्रवात की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में शाह ने यह बात कही।
गृह मंत्री के साथ इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, दो केंद्रीय मंत्रियों, गुजरात के कई मंत्रियों और सांसदों, विधायकों और उन आठ जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनके चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है।
अमित शाह ने कहा कि तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि किसी तरह का नुकसान होने पर इन सेवाओं को तुरंत बहाल किया जा सके। शाह ने सभी संबंधित अधिकारियों को मोबाइल और लैंडलाइन संपर्क सुनिश्चित करने और सभी अस्पतालों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अब तक कुल 21,595 नाव, 27 जहाज और 24 बड़े जहाज तैयार रखे गये हैं।
पाकिस्तान में भी बिपरजॉय के चलते अलर्ट घोषित
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी चक्रवात के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान की सरकार ने प्रांत के तटीय क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है क्योंकि अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रकोप जारी है। तटीय इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है साथ ही संकट से निपटने के लिए सभी विभागों और कानून प्रवर्तन संगठनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।