प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद अब इस मुद्दे पर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर 97 हजार करोड रुपए बकाया जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बकाया होने की बात कहीं। वहीं, अब इस मुद्दे पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकारों को निशाने पर लिया है।
उनकी ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने 2018 के बाद से ईंधन पर लगाए गए वैट से अब तक 79,412 करोड़ रुपए का कर एकत्रित किया है यदि इस साल के कर से होने वाली 33 हजार करोड़ रुपए की आमदनी को जोड़ दिया जाए तो यह 1,12,757 करोड़ रुपए हो जाती है। फिर क्यों लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं कम कर रही है।
इसके साथ उनकी ओर से तंज कसते हुए कहा गया कि विपक्ष के द्वारा शासित राज्यों में यदि इंपोर्टेड शराब पर टैक्स कम करने की जगह पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम किया जाता तो जनता को ज्यादा राहत मिलती। आगे उन्होंने भाजपा शासित राज्यों से पेट्रोल डीजल के दामों की तुलना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1 लीटर पेट्रोल पर 32.15 रुपए और कांग्रेस शासित राजस्थान में 29.10 रुपए का वैट लगाया जाता है जबकि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में क्रमश: 16.50 और 14.51 रुपए का वैट लिया जाता है।
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 26 लाख करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाए। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा के सभी फ्यूल टैक्स का 68 फ़ीसदी हिस्सा केंद्र सरकार लेती है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर केंद्र से सवाल पूछते हुए कहा, “आप दाम बढ़ाते हैं पर राज्यों को कम करने के लिए कहते हैं ऐसा क्यों?”
22 दिन से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम: 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने के बाद फिलहाल पिछले 22 दिनों से कीमतें स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.51 रुपए प्रति लीटर जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपए है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर है।