Sandeshkhali Case: संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी निलंबित तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहा है। फरवरी के महीने में जब उसे अरेस्ट किया था तो वह काफी अकड़ में चलता हुआ नजर आया था। इतना ही नहीं, उसने वहां पर खड़े हुए कुछ लोगों को कुछ इशारा भी किया था।
शाहजहां शेख का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कोर्ट से बाहर आते समय वैन में बैठा हुआ है। इसी दौरान बाहर उसके कुछ परिवार के सदस्य और समर्थक खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी जैसे ही अपनी छोटी बेटी को बाहर देखता है तो उसके आंसू निकलने लगते हैं और वह रोने लगता है।
बीजेपी ने कसा तंज
शाहजहां शेख के वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि सारा स्वैग गायब हो गया है। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय-बलात्कारी शेख शाहजहां एक गमगीन बच्चे की तरह रो रहा है। अपराधी अणुब्रतो मंडल जेल में है। यही वह भाग्य है जो सौकत मोल्ला, जहांगीर खान और अन्य जैसे लोगों का इंतजार कर रहा है, जिन्होंने पूरे बंगाल में आतंक का राज फैलाया है। उन्होंने आगे कहा कि जब कानून के शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई भी नहीं आएगा। यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को नहीं बचा सकीं। घड़ी चल रही है।
शाहजहां शेख के भाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। सिराजुद्दीन द्वारा पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के कई समन को नजरअंदाज करने के बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया। सिराजुद्दीन के देश से भाग जाने की आशंका के चलते ईडी ने भारत के सभी एयरपोर्ट और थानों को अलर्ट कर दिया है। इस बीच ईडी अधिकारियों ने शेख शाहजहां के एक और छोटे भाई शेख आलमगीर को हिरासत में ले लिया है। इसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
इस साल की शुरुआत में जब उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली शाहजहा के सहयोगियों द्वारा यौन उत्पीड़न के खिलाफ स्थानीय महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उबल रहा था, तो ग्रामीणों ने बताया कि कैसे सिराजुद्दीन ने अपने बड़े भाई के निर्विवाद राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके खेत पर कब्जा करके परिवार के मछली पालन फार्म का विस्तार किया।