कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन खुल जाएगा? इसको लेकर सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान नहीं आया है। इसे लेकर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के स्पष्ट संकेत है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत का असली इम्तिहान जून-जुलाई में होगा।
डॉ पॉल ने एक साक्षात्कार में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “लॉकडाउन में ढील देने से संभवतः वायरस को फिर से जागृत होने और फैलने का एक अवसर मिलेगा। वायरस के प्रसार को लेकर उन्होंने कहा, “अभूतपूर्व आर्थिक लागत और मुश्किल प्रस्थितियों में किए गए लॉकडाउन से मिले लाभ को हम व्यर्थ जाने नहीं दे सकते। हमें वायरस के संचरण को नियंत्रण में रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई नई समस्या सामने ना आए। जून और जुलाई हमारे संकल्प का परीक्षण करेंगे। ”
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद लॉकडाउन का उठाना एक “चरणबद्ध और बारीक मामला” होगा। AIIMS में पीडियाट्रिक्स के पूर्व प्रोफेसर डॉ पॉल, सरकार के कोविड 19 प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन और निष्पादन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है। नीति आयोग के अलावा, वह चिकित्सा आपातकालीन प्रबंधन योजना पर गृह मंत्रालय द्वारा गठित सशक्त समूह के अध्यक्ष भी हैं। वे लॉकडाउन से संबंधित रणनीतिक मुद्दों पर अधिकार प्राप्त समूह के सदस्य भी है, जो गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में है।
डॉ पॉल ने कहा “निकट भविष्य में हम एक स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं एक सशक्त कार्य बल यह सुनिश्चित कर रहा है। भारत वैक्सीन विकास और विनिर्माण के लिए वैश्विक केंद्र बनने का कोई अवसर नहीं खोएगा।”
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?