Shashi Tharoor Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए दुनिया भर में भारत की ओर से भेजे गए सात डेलिगेशन में से एक की जिम्मेदारी कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पास है। शशि थरूर दुनिया के कई देशों में जाकर भारत का पक्ष मजबूत ढंग से रख रहे हैं लेकिन इस दौरान वे कांग्रेस के ही कुछ नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेताओं के बयानों का थरूर ने खुलकर जवाब दिया है।
बीते दिन कांग्रेस के नेता उदित राज ने शशि थरूर के बयानों को लेकर आपत्ति जताई थी और उन्हें बीजेपी का सुपर प्रवक्ता बता दिया था। कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी शशि थरूर के बयानों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है।
उदित राज बोले- BJP नेताओं से ज्यादा कर रहे पीएम मोदी का गुणगान
शशि थरूर ने X पर कहा है कि उनके पास इन बातों के लिए वक्त नहीं है और उनके बयानों और विचारों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए आलोचकों और ट्रोल्स का स्वागत है।
शशि थरूर ने कहा, “ऐसे लोग जो मेरी बातों पर शोर मचा रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं केवल आतंकवादी हमलों को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में बात कर रहा था ना कि पिछले युद्धों के बारे में। मेरे बयान हाल के सालों में हुए हमलों के बारे में थे और इस दौरान भारत की ओर से की गई कार्रवाई काफी संयमित थीं और हमने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर का पूरा ध्यान रखा।”
थरूर ने विदेश दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था क्योंकि आतंकवादियों ने महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया था लेकिन भारत ने फैसला किया कि हत्यारों के खून का रंग सिंदूर के रंग से मेल खाएगा।”
थरूर ने कहा था कि भारत ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पहली बार LoC से आगे जाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया था। इसे लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर पर जोरदार हमला किया था। उदित राज ने सवाल पूछा था, “आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भारत ने कभी LOC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।”
इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरण रिजिजू थरूर के समर्थन में आगे आए। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा है कि जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं, तो कांग्रेस को इससे परेशानी क्यों हो रही है?
यह भी पढ़ें- क्या शशि थरूर ने ‘लक्ष्मण रेखा’ लांघ दी है? कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को दिया ‘क्लियर मेसेज’