CoviSelf, जो कि भारत की पहली सेल्फ यूज रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट है, से कोविड टेस्ट करने में सिर्फ दो मिनट लगेंगे और 15 मिनट में टेस्ट के नतीजे आ जाएंगे। किट बनाने वाली पुणे स्थित फर्म ने ये जानकारी दी। टेस्टिंग किट को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा बुधवार को इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है।
माईलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने ये किट तैयार की है। फर्म के निदेशक सुजीत जैन ने बताया, “टेस्ट करने में दो मिनट लगते हैं और परिणाम प्राप्त करने में 15 मिनट लगते हैं। यह अगले सप्ताह के अंत तक पूरे भारत में सात लाख से अधिक फार्मेसियों और हमारे ऑनलाइन फ़ार्मेसी भागीदारों में उपलब्ध होगा। हमारा लक्ष्य भारत में 90 प्रतिशत पिन कोड तक पहुंचना है।” उन्होंने कहा, “यह टेस्ट सेल्फ यूज के लिए है। यदि आप इसके माध्यम से पॉजिटिव पाए जातें तो आईसीएमआर के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है। कोई भी वयस्क हमारे मैनुअल को पढ़कर इस किट का उपयोग कर सकता है।”
आईसीएमआर ने कहा है कि केवल रोगसूचक व्यक्तियों और प्रयोगशाला द्वारा किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के तत्काल संपर्क में आए लोगों को ही इस किट का उपयोग करना चाहिए। ICMR ने किट के उपयोग पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि अंधाधुंध टेस्टिंग की सलाह नहीं दी जाती है।
आईसीएमआर ने कहा, “सभी रोगसूचक व्यक्ति जो आरएटी द्वारा नेगेटिव पाए जाते हैं, उन्हें तुरंत आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना चाहिए।” ICMR ने कहा कि CoviSelf टेस्ट का रिजल्ट एक मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा जिसे Google के Play Store या Apple Store से डाउनलोड किया जा सकता है। ICMR ने कहा, “सभी उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे एक ही मोबाइल फोन से टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद टेस्ट स्ट्रिप की एक तस्वीर क्लिक करें।”
फोन द्वारा भेजी जा रही डेटा को एक सुरक्षित सर्वर में केंद्रीय रूप से कैप्चर किया जाएगा जो ICMR के COVID-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा है, जहां सभी डेटा को आखिर में इकट्ठा किया जाएगा।
इस बीच भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई।
