कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 50 लोगों की मौत हो गयी है और इस दौरान संक्रमण के 1383 नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20471 हो गयी है। इन आंकड़ों के चलते भारत कोरोना संक्रमित देशों की फेहरिस्त में 17 पायदान पर आ गया है। अब दुनिया में सिर्फ 16 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले भारत से ज्यादा हैं।
कोरोना वायरस भारत में बेकाबू होता नजर आ रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक बीते आठ दिनों में ही संक्रमण के 10,000 मामले सामने आए हैं। दस हजार का आंकड़ा पार करने में पहले 75 दिन लगा था लेकिन अब बीते आठ दिन में ही संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पचास होने तक 10 मार्च तक का समय लगा। लेकिन अगले चार दिन में ही यानी 14 मार्च को भारत में 100 मामले हो गए। 14 मार्च के बाद 24 मार्च तक मामलों की संख्या बढ़कर पांच सौ हो गई।
Corona Virus in India Live Updates
Corona virus in Bihar live Updates
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी एक बानगी यह भी है कि 24 मार्च के बाद 28 मार्च को यानी पांच दिन के अंतराल में संक्रमितों की संख्या 1000 हो गई। इसके बाद सात अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार हुई और फिर 13 अप्रैल को यह आंकड़ा 10 हजार हुआ। चौंकने वाली बात यह है कि पिछले 8 दिन में ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बीस हजार हो गई।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?