कोरोना वायरस संकट फिलहाल टला नहीं है। भारत में चौथी लहर की आशंका के बीच यूएन चीफ एंतोनियो गुतारेस ने विश्व को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के हर रोज 15 लाख केस आ रहे हैं। एशिया में बड़े पैमाने पर मरीज मिल रहे हैं, जबकि पूरे यूरोप में एक नई लहर फैल रही है।
शुक्रवार (आठ अप्रैल, 2022) को गावी कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट समिट-2022 में दिए एक वीडियो मैसेज ‘वन वर्ल्ड प्रोटेक्टेड-ब्रेक कोविड नाउ’ में यूएन महासचिव ने कहा, “यह बैठक इस बात की याद दिलाने के लिए अहम है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। रोजाना औसतन 15 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। एशिया में बड़े पैमाने पर मरीज मिल रहे हैं। पूरे यूरोप में एक नयी लहर फैल रही है।”
उनके अनुसार, कुछ मुल्कों में महामारी की शुरुआत के बाद से मृत्यु दर सबसे अधिक दर्ज की जा रही है। बकौल गुतारेस, “कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने सबको हैरत में डाल दिया था और यह इस बात की याद दिलाता है कि अधिक टीकाकरण दर के अभाव में वायरस कितनी जल्दी उत्परिवर्तित होकर फैल सकता है।”
यूएन महासचिव ने अफसोस जताया कि कुछ अधिक आय वाले देश अपने नागरिकों को दूसरी बूस्टर खुराक देने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि एक-तिहाई वैश्विक आबादी का टीकाकरण शुरू भी नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा, “यह हमारी असमान दुनिया का एक क्रूर सच है। यह नए स्वरूपों के अस्तित्व में आने, अधिक मौतें… होने और मानव समाज के लिए आर्थिक दुश्वारियां बढ़ने की प्रमुख वजह भी बन रहा है।”
गुतारेस बोले- अगले वेरिएंट की दस्तक को लेकर ‘अगर’ नहीं, बल्कि ‘कब’ का सवाल उठना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम इस साल के मध्य तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य से बहुत दूर हैं। औसतन हर चार महीने पर नए स्वरूप का सामने आना इस बात की चेतावनी देता है कि समयसीमा का पालन कितना अहम है।”
गुतारेस की ये टिप्पणियां ऐसे वक्त पर आई हैं, जब औसतन हर चार महीने पर सार्स-कोव-2 वायरस का एक नया स्वरूप सामने आया है। उन्होंने सरकारों और दवा कंपनियों से हर जगह, हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक संक्रमण रिपोर्ट (इस हफ्ते जारी) में उसके छह क्षेत्रों में 90 लाख से अधिक नए मामले सामने आने और 26,000 से अधिक मौतें होने की जानकारी दी गई। सभी क्षेत्रों से नए साप्ताहिक मामलों और मौतों की संख्या में घटते रुझान के संकेत मिले। वैश्विक स्तर पर तीन अप्रैल तक 48.9 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 60 लाख से अधिक मौतें हुई हैं।
कहां सबसे अधिक केस और कहां सर्वाधिक मौतें?: देशों की बात करें तो सबसे अधिक नए साप्ताहिक मामले दक्षिण कोरिया (2,058,375 नए मामले, 16 प्रतिशत की गिरावट), जर्मनी (1,371,270 नए मामले, 13 प्रतिशत की कमी), फ्रांस (959,084 नए मामले, 13 प्रतिशत की वृद्धि), वियतनाम (796,725 नए मामले, 29 प्रतिशत की गिरावट) और इटली (486,695 नए मामले, तीन प्रतिशत की गिरावट) में दर्ज किए गए।
मौतों की बात करें तो सबसे ज्यादा जानें अमेरिका (4,435 मौतें, 10 प्रतिशत की गिरावट), रूस (2,357 मौतें, 18 प्रतिशत की गिरावट), दक्षिण कोरिया (2,336 मौतें, 5 प्रतिशत गिरावट), जर्मनी (1,592 मौतें, 5 प्रतिशत की वृद्धि) और ब्राजील में (1,436 मौतें, 19 प्रतिशत की गिरावट) गईं।
भारत में एक दिन में 83 और मौतें: हिंदुस्तान में एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नए मामलों के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,34,217 हो गई, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 83 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,656 हो गई है।
वहीं, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 127 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,01,196 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।