देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव लोग पाये गए हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि पिछले सात दिनों में 80 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं पिछले 14 दिनों में 47 जिले, 21 दिनों में 39 जिले और 28 दिनों से 17 जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वायत्तशासी जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ बातचीत करते हुए कहा “पिछले 14 दिनों में हमारे यहां मामले दोगुने होने की दर 8.7 रही। जबकि पिछले सात दिनों से यह दर 10.2 है। वहीं पिछले तीन दिनों से यह दर मोटे तौर पर 10.9 है।” इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविड-19 निगरानी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 संक्रमण के 84 नये मामले सामने आये जिसके बाद सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,348 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 71 मामले पुणे शहर से, पिंपरी-चिंचवाड़ से 11 और जिले के ग्रामीण भागों से दो मामले सामने आये हैं।

महाराष्ट्र में आज 522 नए कसे सामने आए हैं। वहीं 27 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसी के साथ राज्य में कुल मिलकर 8,590 कोरोना पॉज़िटिव मामले हो गए हैं वहीं अबतक 369 लोगो की जान जा चुकी है। वहीं दिल्ली में मंगलवार को 190 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,108 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हर 13 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अबतक 877 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 11 लोग वेंटिलेटर पर हैं और चौबीस लोगों की मौत हो चुकी है।