भारत में कोरोना संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे। फिलहाल देश में 4,309 कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।

साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार सालों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से रिकवर करने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत में जेएन.1 वेरिएंट के 162 केस

कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में भी इजाफा होता जा रहा है। ये वेरिएंट देश के कई राज्यों में फैल गया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य अलर्ट पर हैं। राज्यों में कोविड की जांच, सर्विलांस और जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ा दिया गया है। फिलहाल जो केस आ रहे हैं उनमें अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिल रहे हैं, हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। जिन लोगों की मौत हो रही है उनमें कई मरीजों को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,भारत में जेएन.1 वेरिएंट के 162 केस आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस (83) केरल से हैं। केरल के अलावा, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों में जेएन.1 वेरिएंट फैल चुका है। अभी तक इस वेरिएंट के संक्रमितों में हल्के लक्षण ही मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 172 नए मामले सामने आए। हालांकि किसी भी मरीज की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई। महाराष्ट्र में 24 से 30 दिसंबर के हफ्ते में 620 मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में शनिवार तक सब वेरिएंट JN.1 के 10 मामले हैं। ये मामले ठाणे, पुणे और अकोला शहरों, पुणे और सिंधुदुर्ग जिलों से थे।