दुनिया में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। देश में कोरोनावायरस के JN.1 सब वेरिएंट के 40 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 109 हो गए हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए। इन मामलों में से 69 मामले नए JN.1 सब-वेरिएंट के हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दो राज्यों- कर्नाटक और केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 409 केस मिले। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,170 हो गई है जिसमें अकेले केरल से 3,096 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 122 केस हैं और 3 की मौत हुई है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
गुजरात में JN.1 वेरिएंट के 34 केस मिले हैं। गुजरात के अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल और राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं। भारत में JN.1 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने का पहला मामला 8 दिसंबर को केरल में पाया गया था। जेएन.1 वेरिएंट 41 देशों में फैल चुका है। WHO के अनुसार, जेएन.1 सब-वेरिएंट के सबसे अधिक मामले फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन और स्वीडन में सबसे अधिक हैं।
धीरे-धीरे फैल रहा है JN.1
नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के केस लगातार मिलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर खास निगरानी रखने की सलाह दी है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है, “अभी JN.1 सब-वेरिएंट धीरे-धीरे फैल रहा है लेकिन यह गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बताया कि राजधानी में हर दिन तीन से चार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं, यहां हालात फिलहाल काफी नियंत्रित है। वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 स्थिति पर केंद्र के साथ एक बैठक हुई और हमें बताया गया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है, हर दिन औसतन तीन से चार मामले आ रहे हैं। हमने मॉक ड्रिल आयोजित की है और सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।