Covid-19 News Updates In India: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 17,070 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल कोविड के मामलों की संख्या बढ़कर 4,34,69,234 हो गई हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 1,07,189 तक पहुंच गई हैं।

पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कारण 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके कारण देश में महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 5,25,139 तक पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.4 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.59 है। वहीं, महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,28,36,906 पर पहुंच गया है जबकि 1.21 इस महामारी के कारण अपनी जान खो चुके हैं।

केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले: कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले भारत में केरल और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 4083 कोरोना के नए मामले आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 3640 नए मामले आए हैं। वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 2069 नए मामले सामने आए हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 865 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह में 41 लाख से अधिक मामलों के साथ नए कोरोनोवायरस मामलों सामने आए हैं जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 18 फीसदी अधिक हैं। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने महामारी पर अपनी नवीनतम वीकली रिपोर्ट में कहा कि दुनियाभर में बीते एक हफ्ते में कोरोना के कारण मौतों की संख्या में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है। दुनिया के तीन क्षेत्रों में कोविड से संबंधित मौतें बढ़ीं, जिसमें मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका का नाम शामिल हैं।

197 करोड़ पहुंचा कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा: मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 197.7 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। बता दें, भारत 190 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन देने वाला दुनिया का पहला देश है।