Covid-19 in India: चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड-19 (Covid 19) के मामले को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (SII CEO Adar Poonawala) ने बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को कहा कि चीन में कोरोना के बढ़ते केस सामने आने की खबर चिंताजनक है, लेकिन हमें अपने वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर विश्वास करना चाहिए और गाइललाइन का पालन करना चाहिए।

अदार पूनावाला (SII CEO Adar Poonawala) ने ट्वीट किया, “चीन से बढ़ते कोविड मामलों की खबरें चिंताजनक हैं, हमें अपने टीकाकरण कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। हमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों पर भरोसा करना और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए।” बता दें, अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं, जो Covishield COVID-19 वैक्सीन बनाती है।

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही चीन ने कोविड-19 संक्रमणों में भारी वृद्धि दर्ज की है, लेकिन बढ़ती संक्रमण दर भारत के लिए तत्काल खतरा नहीं हो सकती है, हालांकि उन्होंने निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी विज्ञान और संचारी रोगों के पूर्व प्रमुख डॉ आरआर गंगाखेडकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “विशेष रूप से हमें नए वेरिएंट की रफ्तार पर कड़ी नजर रखनी होगी।”

उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में चीन में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने की संभावना ने चिंताओं को जन्म दिया है कि वायरस नए संभावित रूप से अधिक खतरनाक वेरिएंट में विकसित हो सकता है, जो संक्रमण की नई लहर को कहीं और ट्रिगर कर सकता है। गंगाखेडकर ने कहा कि हालांकि यह “निश्चित रूप से एक संभावना थी, यह किसी भी तरह से निश्चित नहीं था।

चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के केसों को देखते हुए भारत सरकार भी एकिटव मूड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) बढ़ानी होगी। कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में बुधवार (21 दिसंबर) को एक उच्चस्तरीयक बैठक बुलाई।

पिछले सात दिन के अंदर दुनियाभर में कोविड-19 के 3,632,109 केस सामने आए हैं। अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 केसस मिले हैं।