दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2,948 ताजा मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की जानें चली गईं। वहीं, राजधानी से सटे यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से एक मौत के बाद यहां कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई, जबकि कुल मामले 2000 के पार चले गए। इससे पहले, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में 10 हजार बिस्तरों वाले नए कोविड देखभाल केन्द्र का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की। दक्षिणी दिल्ली में बनाए गए इस विशाल केन्द्र के दौरे के दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शाह ने अपनी यात्रा के दौरान केन्द्र में चल रही तैयारियों की जायजा लिया।
छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे। एक हिस्से में ऐसे रोगियों का इलाज किया जाएगा जिनमें लक्षण नहीं दिखाई दिये हैं जबकि दूसरे हिस्से में कोविड स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र होगा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को केन्द्र के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह एक नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी। दिल्ली में अब तक लगभग 80 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के शनिवार को 796 नये मामले सामने आए, जबकि 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,285 पर पहुंच गई। संक्रमण के कारण 11 और मौत होने से मृतकों की संख्या 157 हुई। इसी बीच, जम्मू कश्मीर के बारामूला में 70 साल की एक महिला की कोविड-19 से मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 92 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर इलाके की महिला की शुक्रवार देर रात यहां एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे फेफड़ों का रोग तथा निमोनिया था।
Highlights
पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की आयुर्वेदिक दवा पेश करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर योग गुरू बाबा रामदेव सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त अशोक गुप्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘''हमें कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद धोखाधड़ी का एक मामला ज्योतिनगर थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला एक वकील द्वारा बाबा रामदेव व चार अन्य के खिलाफ दी गयी शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।''’ मामले के अन्य आरोपियों में आचार्य बालकृष्ण, निम्स जयपुर के निदेशक बी एस तोमर, उनके पुत्र अनुराग सिंह तोमर व वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 420 तथा दवा व जादुई उपचार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत बलराम जाखड़ ने दी थी।
हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने अस्पताल में काम करने की स्थिति और वेतन भुगतान में देरी के खिलाफ शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी अपना विरोध जारी रखा, जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा संचालित इस अस्पताल में कोविड-19 रोगियों को भर्ती किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोविड-19 के 85.5 प्रतिशत इलाजरत मरीज और देश में इस महामारी से हुई कुल मौत में 87 प्रतिशत महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु समेत आठ राज्यों से हैं। मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार को कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह को देश में महामारी की स्थिति और उससे निपटने के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को तैयार करने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आनलाइन ब्रींफिंग में कहा, ‘‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हो गया है और इसके दायरे में 20,000 लोग आएंगे। यह सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया जा रहा है और इससे दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार का पता चलेगा।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ा कर, घर पर पृथक रह रहे रोगियों को आक्सीमीटर एवं आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थेरेपी उपलब्ध करा कर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है।
दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिये शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को ‘‘सीरोलॉजिकल’’ सर्वेक्षण शुरू किया गया।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,948 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई।
केरल में शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे अधिक, 195 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,071 हो गई। उल्लेखनीय है कि केरल में गत नौ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 100 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में करीब एक लाख 67 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने विज्ञप्ति में बताया कि मलाप्पुरम में सबसे अधिक 47 नये मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पल्लकड़ में 25, त्रिशूर में 22, कोट्टायम में 15 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अभी तक कुल 30,773 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, संक्रमण से अब तक 1,790 लोग की मौत हुई है : स्वास्थ्य विभाग ।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म होने से काफी दूर है और स्थानीय स्तर पर इसके प्रकोप के चलते महामारी का दूसरा दौर शुरु होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है और वह संक्रमितों के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर आ गया है। इसके अलावा मिस्र और ब्रिटेन ने कहा कि है कि वह वायरस से संबंधित पाबंदियों में ढील देंगे जबकि चीन और दक्षिण कोरिया की राजधानियों में छोटे स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
सर्बिया सरकार ने कहा है कि रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर वुलिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वुलिन में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक महसूस कर रहे हैं। रूस समर्थक के रूप में चर्चित वुलिन मास्को में इसी सप्ताह विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिस के नेतृत्व में रूस गये सर्बियाई प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। वुसिस रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने मिले थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वुलिन ने ऐसा किया था या नहीं। सरकारी संवाद समिति तांजुंग ने शनिवार को खबर दी कि सर्बिया की संसद के अध्यक्ष माजा गोजकोविक भी संक्रमित पाये गये हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजकिरण राय जी. ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण पैदा हुआ व्यवधान व्यवसायों के लिए फिर से रणनीति बनाने और खुद की क्षमताओं को समझने का अवसर है। उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक वेबिनार में शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग उद्योग हमेशा व्यवसायों की मदद के लिए मौजूद है, लेकिन उन्हें भी नवाचार पर जोर देना होगा और तय परिपाटी से आगे सोचना होगा।
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से शनिवार को जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 194 नये मामले सामने आए। उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमितों की संख्या अब 3323 हो गई है, वहीं 1826 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 514 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 912 व्यक्ति गृह पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि करीब 100 मरीजों को आज अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें 20 मरीजों की स्थिति गंभीर है। कोरोना वायरस से आज सेहतपुर निवासी 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है।
देश में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं। जो कि एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं बीते 24 घंटे में 384 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 508953 हो गया है। इनमें से 197387 एक्टिव केस हैं। वहीं 295881 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15685 हो गई है।
जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5024, दिल्ली में 3460 और तमिलनाडु में 3645 नए केस मिले हैं। ये तीनों राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में अब तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कल एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का मामला सामने आया है। बंगाल में शुक्रवार को 616 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं 542 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में ही कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 47 हजार पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। एक नगर निकाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 40 वर्षीय विधायक इस महामारी से संक्रमित पाये गये थे और इस समय उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भाजपा नेता के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहे है और उन्हें पृथक किया जायेगा। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,52,765 मामले सामने आये है और 7,106 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत के कोरोना वायरस को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सिगरेट की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा है। देश की राजधानी प्रिटोरिया में हाई कोर्ट ने तम्बाकू निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘फेयर ट्रेड इन्डीपेंडेंट टोबैको एसोसिएशन’ की प्रतिबंध हटाने की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी। समूह ने दलील दी कि सिगरेट पीने वाला व्यक्ति इसका आदी हो जाता है, इसलिए इसे आवश्यक वस्तु समझा जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कांग्रेस के एक विधायक को शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। नांदेड़ से ही आने वाले एक वरिष्ठ मंत्री के संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद विधायक के संक्रमित होने का पता चला है। अधिकारी ने बताया, ‘‘विधायक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह संक्रमित पाए गए एक स्थानीय पार्षद के संपर्क में आए थे।’’ उन्होंने बताया कि नांदेड़ जिले में कोविड-19 के रोगियों की संख्या 248 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।
कोविड-19 के कारण 82 वर्षीय एक महिला की यहां के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। साथ ही संक्रमण के 87 नये मामलों के साथ केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 619 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस. मोहन कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पड़ोसी मुथियालपेट की महिला को इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में 16 जून को भर्ती कराया गया था और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालांकि, वह पहले से अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थीं। महिला की शुक्रवार को मौत हो गई जिससे संघ शासित क्षेत्र में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या दस हो गई है।
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हिमाचल प्रदेश को 500 वेंटिलेटर उपलपब्ध कराए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने शनिवार को यहां बताया कि इनमें से, 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं जबकि शेष 322 आईसीयू वेंटिलेटर हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने राज्य को ये वेंटिलेटर मुफ्त में उपलब्ध कराए हैं क्योंकि मु्ख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ हु ई वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर्याप्त वेंटिलेटरों का मुद्दा उठाया था। धीमान ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित वेंटिलेंटरों को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। इन वेंटिलेटरों को कोविड-19 के मामलों को देख रहे मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में लगाया जा रहा है।
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6684 हो गई है। वहीं 14215 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 649 मरीजों की मौत हुई है।
बिहार में आज कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8858 हो गई है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ राजधानी के छतरपुर इलाके में स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा करेंगे। बता दें कि यह सेंटर राधा स्वामी व्यास सेंटर में स्थापित किया गया है और इसमें सैंकड़ों की संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकता है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना से 3 लाख के करीब लोग रिकवर हो चुके हैं। हमारा रिकवरी रेट 58 फीसदी से ज्यादा है। वहीं मोर्टैलिटी रेट 3 फीसदी है, जो कि काफी कम है। देश में कोरोना के मामले दोगुने होने की समयावधि 19 दिन है, जो कि लॉकडाउन लागू करने से तीन दिन पहले थे।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोना के 9 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल केस बढ़कर 873 हो गए हैं। इनमें से 358 एक्टिव केस हैं और 495 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु के त्रिपुर नॉर्थ पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है। दरअसल थाने में तैनात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। हालांकि सब इंस्पेक्टर का कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया है। लेकिन अब थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिसके नतीजे आने के बाद ही थाने को खोलने पर विचार किया जाएगा।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना माहमारी से लड़ाई के लिए सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए 4000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदे हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 9 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16787 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के चलते अब तक 389 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केस 3249 हैं।
भारत सरकार ने बताया है कि आईसीएमआर ने अब तक दिल्ली की 12 लैब्स में कोरोना की जांच के लिए 4.7 लाख आरटी-पीसीआर किट सप्लाई की हैं। आईसीएमआर दिल्ली को 50 हजार और ऐसी किट मुहैया कराएगी। खास बात ये है कि ये सभी किट दिल्ली को मुफ्त दी गई हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर कॉरिडोर को खोला जा सकता है।
कोरोना वायरस माहमारी के बीच कर्नाट में आज से 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। वहीं कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के.ईश्वरप्पा ने शिमोगा के एक स्कूल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 65844 है। वहीं तमिलनाडु में यह आंकड़ा 32308 है। दिल्ली में 27657 एक्टिव केस हैं। तेलंगाना में 7346, यूपी में 6730, गुजरात में 6294, आंध्र प्रदेश में 6145, पश्चिम बंगाल में 5039 एक्टिव केस हैं।
देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना से रिकवरी की दर सबसे बेहतर त्रिपुरा में है। बता दें कि राज्य के 1325 मरीजों में से 1055 रिकवर हो चुके हैं। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है, जहां 16660 मरीजों में से 13062 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर ये है कि मरीजों की तेजी से रिकवरी हो रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में भी कोरोना संक्रमण से देश में कुल 10,244 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग की गई है। केजरीवाल के अनुसार, यह आंकड़ा 21,144 रहा। सीएम ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या चार गुना बढ़ायी गई हैं। दिल्ली सरकार अब आक्रामक टेस्टिंग और आइसोलेशन की रणनीति पर काम कर रही है।
देश में 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपल्स की जांच हुई है। आईसीएमआर ने यह जानकारी दी है। वहीं अकेले शुक्रवार को ही देश में 2,20,479 सैंपल की जांच की गई है।
बीएसएफ ने बताया है कि बीते 24 घंटे में उसके 43 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कोरोना पॉजिटिव जवानों की संख्या बढ़कर 911 हो गई है। इनमें से 633 जवान रिकवर कर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार राज्य में घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को सीमित करना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने केन्द्र से अपील की है कि एक माह में राज्य में सिर्फ एक अन्तरराष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ानों के संचालन की ही मंजूरी दी जाए। बता दें कि देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद से कोलकात एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 60 घरेलू उड़ान होती हैं। वहीं वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक कोलकाता एयरपोर्ट पर करीब 25 इंटरनेशनल फ्लाइट लैंड हुई हैं।
छत्तीसगढ़ में और 89 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इन वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2545 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 89 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। इनमें जशपुर जिले से 39, दुर्ग और रायपुर से 14-14, रायगढ़ और राजनांदगांव से पांच-पांच, बलौदाबाजार और बलरामपुर से चार-चार, कवर्धा से तीन तथा सरगुजा से एक व्यक्ति शामिल है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आज जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें सीमा सुरक्षा बल के दो अधिकारी समेत सात लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दो सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
ग्रेटर मुंबई नगर निगम के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार कोरोना वायरस के 1,297 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,287 हो गई है, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,177 है।
देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले बढ़कर पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं। एक समाचार एजंसी के शुक्रवार रात 9:15 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,99,729 पहुंच गई थी। वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को रेकॉर्ड 5,024 नए मामले सामने आए। पहली बार किसी राज्य में चौबीस घंटे के दौरान पांच हजार से अधिक मामले बढ़े हैं। इसके चलते महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,765 तक पहुंच गई। संक्रमितों की बढ़ोतरी के मामले में तमिलनाडु ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया। यहां एक दिन में 3,645 मामले बढ़े। वहीं, दिल्ली में दो दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या में पिछले दिन के मुकाबले कमी के बाद शुक्रवार को फिर से मामलों में वृद्धि हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 3,440 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। तेलंगाना में भी प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां शुक्रवार रात 985 मामले बढ़े। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक चौबीस घंटे में रेकॉर्ड 17,296 मामलों की बढ़ोतरी हुई जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 4,90,401 हो गई है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एस एस देशवाल ने शुक्रवार को यहां 10,000 बिस्तरों वाले नए कोविड-19 केन्द्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी ब्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे। पहले हिस्से में कोविड देखभाल केन्द्र होगा, जिसमें उन रोगियों का इलाज किया जाएगा, जिनमें लक्षण नहीं दिखे हैं। दूसरे हिस्से में लक्षण वाले रोगियों का इलाज किया जाएगा। पहले हिस्से में 90 प्रतिशत जबकि दूसरे हिस्से में 10 प्रतिशत बिस्तर होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईटीबीपी को इस केन्द्र की नोडल एजेंसी बनाया गया है। बुधवार को बल ने इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली। अधिकारियों ने कहा कि देशवाल ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल कर्मियों की एक टीम से बात की। टीम ने देशवाल को केन्द्र में चिकित्सा और प्रशासनिक नियमों से अवगत कराया।