Corona Virus: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटना रुक नहीं रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सर्वे करने गई टीम पर चाकू से वार किया गया है। यही नहीं इस घटना के दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसी भी घायल हो गया। घटना इंदौर के पलासिया थाने के विनोबा नगर की बताई जा रही है।
टीम में आशा वर्कर्स और टीचर, पैरामेडिकल के लोग भी शामिल थे। हमला करने वाला शख्स इलाकें का गुंडा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान शख्स ने टीन में शामिल टीचर को थप्पड़ भी मारा और उनका फोन तोड़ दिया। इस दौरान शख्स ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।
पहले भी हो चुके हैें हमले: गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोरोना वायरस वॉरियर्स पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया था। जिले के कलेक्टर ने हमलावरों पर रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए इन लोगों को जेल भेज दिया था।
Corona Virus in India Live Updates
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुई है। वहीं 991 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 14378 मामले हैं। जिनमें से 11,906 एक्टिव मामले हैं और 1992 लोग वायरस से उबर चुके हैं। वहीं 480 लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Virus in Indian States Live Updates
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?