Corona Virus in India: दिल्ली में मंगलवार से शराब की कीमतें बढ़ गई। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा।
शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया गया है। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी हैं। दिल्ली सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान शराब की दुकानें खोलने की अनुमित दी गई इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर ठेकों के बाहर शराब खरीदते नजर आए। इस बीच शराब की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की कि दिल्ली में शराब के दामों पर अतिरिक्त कोरोना सेस लगेगा जिसके बाद लोगों ने इस जानकारी के जवाब में ट्विटर पर एक से बढ़कर एक मीम साझा किया है। आपभी देखिए लोगों ने जवाब में क्या-क्या लिखा है…
Special Corona Fees !!
#wineshops #liquorThose who don’t drink : pic.twitter.com/eRUEDqjkb5
— Punjabi (@Pplthink247) May 4, 2020
बता दें कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3900 लोग संक्रमित हुए और 195 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही 5 मई को मौतों का आंकड़ा 1568 पर पहुँच गया, जबकि कोरोना के कुल केस 46433 हो गए। 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए। ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12726 हो गई है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।