भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सरकार को तीन अहम सवालों के जवाब ढूँढने को कहा है। स्वामी ने कहा कि अब सरकार को कोरोना को कैसा हराना है, अर्थव्यवस्था को ठीक कैसे करना है और चीन को लद्दाख से कैसे भगाना है। इसका एक डॉक्यूमेंट तैयार करना चाहिए।
सोमवार को स्वामी ने ट्वीट कर लिखा “समय आ गया है कि सरकार के विश्लेषकों को तीन कार्यान्वयन योग्य दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा जाए: 1. कोरोनावायरस पर कैसे विजय प्राप्त करें, 2. ढहती भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जाए और जीडीपी को प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से कैसे बढ़ाया जाए, 3. चीन को लद्दाख से कैसे निकाला जाए। पर वर्तमान में सरकार के पास तैयारी एक की भी नहीं है।”
It time for Government analysts be asked to prepare three implementable documents : 1. How to conquer Coronavirus 2. How to rescue and reset the collapsed Indian economy and grow at 10 percent per year in GDP 3. How to evict China from Ladakh. At present there is no such studies
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 18, 2021
स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिकृया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “क्यों न स्वामी जी इन्हें तैयार करके मोदी जी को सौंप दें। आखिरकार, यह आपकी पार्टी की सरकार है और आपको उनके समर्थन की जरूरत है।”
इसपर स्वामी ने जवाब देते हुए कहा “मैं 2014 नवंबर से ऐसा कर रहा था। मैंने नवंबर 2019 में हार मान ली क्योंकि न तो मोदी अर्थशास्त्र को समझते हैं और न ही उनके किसी करीबी सहयोगी को इसकी जानकारी है। इसलिए इसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। अर्थ ज्ञान गंगा पर जनता को सूचित करना बेहतर है।”
स्वामी के इस ट्वीट पर प्रिथीमन नाम के एक यूजर ने लिखा “आपका क्या जवाब होगा इसपर, आप एक अच्छे विश्लेषक हैं।” इसपर स्वामी ने लिखा “तुम्हारा मतलब सरकार कोई सुराग नहीं है?” एक यूजर ने लिखा “लोग भाजप से नाराज नहीं है लेकिन अब मोदी से हार मान चुके हैं। उन्हें अब सलाहकारों की एक बेहतर टीम की जरूरत है।”
गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा “भाजपा को हिन्दू तभी तक अच्छे लगते हैं जब वह बिना सवाल किए “कमल” का “बटन दबाते” रहे। जैसे ही हिन्दू “बेरोजगारी महंगाई, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधा” जैसी चीजों पर सवाल करता है उसी पल भाजपा के लिए हिंदू “गद्दार” हो जाता है।”
