देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले सामने आए और इस दौरान 10,827 लोग रिकवर हुए। यह साल 2023 के लिए एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 है। इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट XBB.1.16 मामलों में उछाल ला सकता है।

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 65 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत है। दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के चलते देश में एक्टिव केसों की संख्या 65,286 तक पहुंच गई है। कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.67 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों में 2,30,419 लोगों ने टेस्ट करवाया है। अब तक कुल 92।48 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सिर्फ 574 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में बढ़े COVID के मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा केसों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल, दिल्ली और हरियाणा से आए हैं। केरल से 3117, दिल्ली से 1767 और हरियाणा में 1102 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 1,100 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

राज्य खुद खरीदेंगे कोविड वैक्सीन

वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो जनवरी 2021 में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के लगभग 27 महीने बाद केंद्र ने अप्रैल से राज्यों को खुराक देना बंद कर दिया था और राज्यों को वैक्सीन की खुराक सीधे निर्माताओं से खरीदने के लिए कहा गया था। प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, “राज्यों को सलाह दी गयी है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अप्रूवल के बिना सीधे निर्माताओं से कोविड वैक्सीन डोज खरीद सकते हैं।” हालांकि बयान से यह स्पष्ट नहीं था कि इन खुराकों का भुगतान केंद्र द्वारा किया जाएगा या नहीं।