भारत में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,183 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन की तुलना में करीब 89.8 फीसदी ज्यादा है। बीते रविवार को देश में करीब 1,150 कोरोना के केस आए थे। वहीं, इस दौरान देश में एक्टिव मामलों की संख्या 11,558 से घटकर 11,542 रह गयी है।
दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी से बढ़कर 5.33 फीसदी हो गई है। दिल्ली में प्रतिदिन आने वाले कोरोना केस 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 517 कोरोना के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने 20 अप्रैल को बैठक बुलाई है।
डॉक्टरों ने दी मास्क पहनने की सलाह: दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की दर 5 फीसदी के पार पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है जिससे संक्रमण को आगे फैलने ने रोका जा सकें। इसके साथ डॉक्टरों ने प्रशासन से मास्क को दोबारा से अनिवार्य करने की मांग की है।
राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा: बीते रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि मोदी सरकार की लापवाही के कारण देश में 5 लाख नहीं, बल्कि 40 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ उन्होंने हर परिवार को लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की।
राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा। मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई”