गुजरात के सूरत स्थित हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को प्रवासी मजदूरों नेलअपने घर भेजे जाने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। यह मजदूर सड़कों पर उतर आए और उपद्रव करने लगे। इस पर पुलिस को उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने कई मजूदरों को गिरफ्तार भी किया।
सूरत के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस डीएन पटेल ने कहा कि सुबह 8 बजे करीब 500 से हजार लोग प्रदर्शन के लिए जुटे थे। पुलिस ने 55-60 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 50 से 60 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हजीरा औद्योगिक शहर के समीप मोरा गांव में सैकड़ों मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांग की कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था करे।अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 60,000 के करीब है। अबतक कुल 59,662 मामले सामने आए हैं जिसमें 1,981 मौतें भी शामिल हैं।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।