Coronavirus in India : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया है कि उनकी सरकार ने 66 हजार कोरोना के टेस्ट किए हैं। इनमें 95 प्रतिशत निगेटिव आए हैं। सिर्फ 5 फीसदी मरीज टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। 300-350 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं 52 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कोविड19 इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, 15,723 हो गया है। जिनमें 12,739 एक्टिव केस हैं और 2463 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते देशभर में अभी तक 521 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीज 15,712 हो गए हैं। इनमें 12974 एक्टिव केस हैं और 2230 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के चलते देश में अब तक 507 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हुई है और 1334 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में कोरोना के संक्रमण में तेज उछाल आया है। दरअसल शनिवार शाम से लेकर अब तक राज्य में कोरोना के 228 नए केस मिले हैं। इस दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1604 हो गई है। वहीं शनिवार को भी राज्य में 250 से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले थे।
राज्यों में क्या है कोरोना वायरस से ताजा हालात, यहां पढ़ें
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देशभर में कोरोना के 2154 मामलों की पुष्टि हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 328 केस मिले हैं। वहीं गुजरात में 280, दिल्ली में 186, उत्तर प्रदेश में 125, राजस्थान में 122, मध्य प्रदेश में 92, तेलंगाना में 43, कर्नाटक में 25, केरल में 4, आंध्र प्रदेश में 31, पश्चिम बंगाल में 32 और पंजाब में 23 नए मामले सामने आए हैं। ICMR के मुताबिक देश में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा केस हैं।
पूरी दुनिया में क्या है कोरोना वायरस से ताजा हालात, यहां पढ़ें