प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे देश के नाम संबोधन देंगे। PMO के टि्वटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। मोदी का यह संबोधन ऐसे वक्त पर आ रहा है, जब भारत कई मोर्चों पर बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। फिर चाहे वह चीन के साथ LAC को लेकर तनातनी हो। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हों। महामारी के दौर और लॉकडाउन के बाद ठंडी पड़ी अर्थव्यस्था का मुद्दा हो। माना जा रहा है कि वे इन सब मुद्दों को लेकर कल कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इससे पहले, कोरोना को काबू करने के लिए नागालैंड में 15 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले, आईआईटी, गांधीनगर के अनुसंधानकर्ताओं ने छाती के एक्स-रे से कोविड -19 का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित एक उपकरण विकसित किया है। यह ऑनलाइन उपकरण किसी व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना इंगित करता है और चिकित्सीय परीक्षण से पहले त्वरित प्रारंभिक निदान के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका परीक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आईआईपीएच) द्वारा किया जा रहा है।
भारत चीन सीमा पर जारी तनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आईआईटी के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक के छात्र कुशपाल सिंह यादव ने कहा कि कोविड-19 के लिए सीमित परीक्षण सुविधाओं को देखते हुए, एक्स-रे का उपयोग कर त्वरित विश्लेषण के लिए एआई उपकरण विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन) सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
वहीं, कोरोना संकट के बीच चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी उत्तराखंडवासियों को ही चारधाम यात्रा की इजाजत मिली है। अन्य राज्य के लोगों को अभी चारधाम यात्रा के लिए इंतजार करना होगा। सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर को लागू करने की बात कही है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्लाजमा बैंक स्थापित करने का ऐलान किया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। प्लाज्मा बैंक दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज अस्पताल में बनाया जाएगा। सरकार का दावा है कि अगले दो दिन में यह शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बैंक के तहत दिल्ली सरकार कोरोना को मात दे चुके लोगों से प्लाज्मा दान में लेकर उसे इकट्ठा करेगी और फिर जरुरत पड़ने पर उस प्लाज्मा को कोरोना संक्रमित मरीजों में चढ़ाया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ना बताया कि जिन मरीजों में को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है, उनमें से अधिकतर को इसका फायदा हुआ है। दरअसल कोरोना को मात देने वाले व्यक्ति के रक्त में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन जाती है। ऐसे में जब उसके द्वारा दान किए गए प्लाज्मा को कोरोना रोगी के शरीर में चढ़ाया जाता है तो कोरोना की एंटीबॉडी मरीज के शरीर में पहुंच जाती है। इससे मरीज को कोरोना से उबरने में काफी मदद मिलती है।
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,828 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 440 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,248 हो गई। प्रदेश में अब 6,947 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 63 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में अब तक कुल 3,67,739 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच हुई है।
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के मध्यम लक्षणों वाले मरीजों पर वायरसरोधी दवा रेमडेसिविर का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक इसके आरंभिक नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने सोमवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि पहले चरण में कोविड-19 के मध्यम लक्षणों वाले ऐसे सात मरीजों पर रेमडेसिविर का इस्तेमाल शुरू किया गया है जो आईसीयू में भर्ती हैं और सांस लेने में बड़ी दिक्कत के कारण कृत्रिम ऑक्सीजन पर निर्भर हैं। सातों मरीजों को प्रोटोकॉल के तहत अन्य दवाएं भी दी जा रही हैं। डोसी ने बताया कि ये मरीज 28 से 68 वर्ष तक की उम्र के हैं। इनमें से पांच लोगों को पुरानी बीमारियां भी हैं जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गठिया शामिल हैं।
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) में बीते 24 घंटे में 21 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव जवानों की कुल संख्या 960 हो गई है। इनमें से 305 एक्टिव केस हैं और 655 जवान ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ असम के गुवाहाटी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वहां 14 दिन का कंपलीट लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरुरी चीजों की आपूर्ति की ही इजाजत होगी।
लद्दाख में सोमवार को 30 और मरीजों को कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ केन्द्र शासित क्षेत्र में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 347 रह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा रविवार शाम को करगिल जिले में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करगिल के कोविड-19 सुविधाओं वाले अस्पताल से 18 मरीजों और करगिल के कोविड देखभाल केंद्र से पांच मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेह जिले में गृह पृथक-वास में रह रहे नौ मरीजों को भी संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की त्वचा का लाल हो जाना और सूजन आना कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा नहीं हो सकता है। बच्चों में इस लक्षण को ‘‘कोविड-टोज’’ नाम से जाना जाता है। एक अध्ययन में पाया गया कि जिन नवजातों में ये लक्षण पाए गए उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्पेन के ला फे विश्वविद्यालय अस्पताल के शोधकर्ताओं ने 32 रोगियों पर शोध किया जिनमें 20 बच्चे और किशोर थे। यह शोध नौ अप्रैल और 15 अप्रैल के बीच किया गया। कोविड-19 पर पहले किए गए शोधों के आधार पर उन्होंने कहा कि त्वचा के इन लक्षणों को किशोरों और बच्चों में सार्स कोव-2 के संभावित लक्षण बताया गया।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके आवास पर तैनात कर्मचारियों में सोमवार को जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री को सात दिन के लिये अपने आवास में ही पृथक—वास की सलाह दी गयी है । मुख्यमंत्री एवं उनके आवास पर तैनात सभी कर्मचारियों की रविवार को कोविड—19 जांच की गयी। मुख्यमंत्री समेत किसी भी कर्मचारी में इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी। कुछ दिन पहले एक कर्मचारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी, जिसके बाद यह जांच करायी गयी है।
हर बीतते दिन के साथ देश में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5,48,318 हो गई है। इनमें से 2,10,120 एक्टिव मरीज हैं और 3,21,723 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 16475 लोगों की जान जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी विवि और कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को 15 जुलाई तक के लिए टालने का ऐलान कर दिया है। उधर, मणिपुर में 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम एन बिरेन सिंह ने कहा है कि यह 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। इसी बीच, आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13 हजार के पार हो गए। पिछले 24 घंटे में 813 नए केस आए, जबकि 12 मौतें हुईं।
बिहार में कोरोना के 282 नए केस मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9506 हो गई है।
ओडिशा सरकार ने इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रहने वाले हर व्यक्ति को 2000 रुपए की आर्थिक मदद दी है। जाजपुर में एक क्वारंटीन सेंटर में रहे एक व्यक्ति ने कहा कि उसे क्वारंटीन सेंटर में सब सुविधाएं मिली और 10 दिन रहने के बाद उसे 2000 रुपए की मदद भी दी गई।
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 919 हो गई है। इनमें से 365 एक्टिव और 534 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस का संक्रमण कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में हर 18 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। समाचार एजेंसी रायटर्स की एक जून से लेकर 27 जून के बीच की गई गणना के अनुसार, दुनिया में हर एक घंटे में 27 और एक दिन में 4700 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 793 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही इस दौरान 11 मरीजों की मौत हो गई है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13891 हो गई है। इनमें से 7479 एक्टिव केस हैं और 6232 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कुल 180 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया है कि उनकी सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 4246 बेड का इंतजाम किया है, जिनमें से 2014 बेड तैयार हो चुके हैं। इनके अलावा निजी अस्पतालों में 949 बेड भी खाली हैं। पंजाब सरकार ने 52 सरकारी और 195 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए बुक किया है। 600 वेंटीलेटर भी जल्द मिल जाएंगे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 261 से बढ़ाकर 417 कर दी है। राजधानी के पांच जिलों में 13 कंटेनमेंट जोन्स की सरकार ने रिमैपिंग करायी थी, जिसके चलते कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। दक्षिणी पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा 77 कंटेनमेंट जोन्स हैं। वहीं दक्षिणी जिले में 52, उत्तर में 48, केन्द्रीय जिले में 40 कंटेनमेंट जोन्स बनाए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना को मात देने वाले मरीजों से प्लाज्मा लेकर उसे कोरोना के मरीजों में चढ़ाया जाएगा। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 164626 केस हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 83077 और तमिलनाडु में 82,275 मामले सामने आ चुके हैं।
राजस्थान में आज कोरोना के 121 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 17392 मामले हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 402 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 13618 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
बांग्लादेश के डिफेंस सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है। ढाका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से यह खबर आयी है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी में कोरोना पर रिकवरी रेट सुधर कर 62 फीसदी हो गया है। आज संक्रमित होने वालों के मुकाबले अधिक संख्या में मरीज रिकवर हुए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से गिर रहा है।
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 245 नए केस मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6859 हो गई है। इनमें से 2086 एक्टिव और 4743 रिकवर केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में सोमवार को अभी तक कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इनमें से 270 एक्टिव केस हैं और 164 मरीज रिकवर हो चुके हैं। नागालैंड में अभी तक कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
बेंगलुरू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है। बता दें कि बीती 23 जून को शहर में कोरोना के कुल मामले 1556 थे, जो कि 28 जून को बढ़कर 3419 यानि कि लगभग दोगुने हो गए हैं। यह कर्नाटक के कुल मामलों के 25.92 फीसदी हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया। अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है। राज्य में अब भी 70,607 मरीज इलाजरत हैं। अब तक 9,23,502 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते यानि कि 15 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में एक माह और तेलंगाना में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। बता दें कि बीते 24 घंटे में बंगाल में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में मिले सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। अब पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17,283 हो गई है। रविवार को 10 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 639 हो गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच के आदेश देते हुए आगामी 30 जून तक नमूना परीक्षण क्षमता 25000 प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिलों में अधिकतम संख्या में नमूना परीक्षण किया जाये, ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें पृथक किया जा सके।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, रविवार यानि कि 28 जून को देशभर में कुल 1,70,560 सैंपल की जांच की गई। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 83,98,362 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। रोजाना हो रही जांच से इसका खुलासा हुआ है। बता दें कि बीते 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें से करीब 8.6 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं। एक माह में इसमें तीन फीसदी का इजाफा देखा गया है।
कोरोना संक्रमण के चलते एक और डॉक्टर की जान चली गई है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर असीम गुप्ता ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। कई दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डॉक्टर असीम गुप्ता ने दम तोड़ दिया।
असम में कोरोना के 327 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2390 हो गया है। वहीं हिमाचल में कोरोना केस 902 हैं, जिनमें से 367 एक्टिव और 515 रिकवर हो चुके हैं।
शहर के डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चार और कर्मचारियों सहित अमरावती में 35 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही जिले में अब तक महामारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को 12 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब तक कुल 389 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 131 मरीज अब भी इलाजरत हैं।
बंगाली मिठाइयों को पसंद करने वालों के लिए कोविड-19 की महामारी के बीच अच्छी खबर आई है। पश्चिम बंगाल सरकार ‘संदेश’ को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है जिसमें सुंदरबन के शहद का इस्तेमाल किया जाएगा जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होगा। पशुधन संसाधन विकास विभाग के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गाय के दूध से बने छेने में सुंदरबन के शहद को मिलाकार ‘ आरोग्य संदेश’ बनाया जाएगा जिसमें तुलसी का अर्क भी मिलाया जाएगा।
एनडीएमसी द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल में सेवारत 53 वर्षीय वार्डब्वॉय की रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल को 14 जून को कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट अस्पताल घोषित किया गया था।
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 182 पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ एल जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के भारत-तिब्बत सीमा के तीन पुलिसर्किमयों के अलावा नामसाई और चांगलांग जिलों में एक-एक मरीज-संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब 121 मरीजों का इलाज चल रहा है हैं जबकि 60 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 983 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,419 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 247 हो गई। नए मामलों में से, 816 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं और उसके बाद रंगा रेड्डी जिले में 47 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोविड-19 महामारी को नहीं संभाल पाई, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली की कमान संभालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा कि जून में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए बिस्तरों की ‘‘कमी’’ के कारण मृत्यु दर बढ़ गई। केजरीवाल ने शनिवार को एक डिजिटल ब्रीफिंग में स्वीकार किया कि जून के पहले सप्ताह में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की कमी के कारण मौत के आंकड़े बढ़ गए।
ओडिशा में कोविड-19 के 264 नये मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,614 हो गई। वहीं, तीन और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह हुई मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतकों में भुवनेश्वर के 73 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारी थीं। कटक के 65 वर्षीय और गंजम के 75 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है और दोनों को मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप था। उन्होंने बताया कि रविवार को 137 कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके साथ राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,743 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 71.71 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,843 मरीज उपचाराधीन हैं।
उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों और अन्य किसी कारण से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार सुचारू रूप से किया जा रहा है और शहर के किसी भी शवदाहगृह में अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। एक गैर सरकारी संगठन ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है जिसके जवाब में निगम ने यह हलफनामा दाखिल किया है। यह एनजीओ दिल्ली में हरित शवदाहगृहों का संचालन करता है और उसने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने शवदाहगृह का इस्तेमाल करने की पेशकश की है।