पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 2,739 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 75,516 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में जिन और 49 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 20 कोलकाता शहर में हुई हैं।
पिछले 24 घंटे में 2,213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 69.83 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 21,108 है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 21,072 नमूनों की जांच की गई।
Coronavirus Cases in Bihar News and Updates
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 260 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,576 हो गया है।
विभाग ने कहा कि रविवार को कुल 9,926 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 पहुंच गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,537 है। प्रदेश की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई। वहीं महानगरीय इलाके में 2,376 नए मामले मिले और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,46,154 हो गए।
बता दें कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को 8,555 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 1.58 लाख हो गई। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 67 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,474 हो गया जबकि इस दौरान 6,272 मरीज ठीक हुए। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 74,404 है। राज्य में अब तक कुल 82,886 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 20.65 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और संक्रमण की दर बढ़कर 7.69 प्रतिशत हो गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद ने रविवार को चीनी मोबाइल कंपनी विवो सहित सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया और इस साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट में कोविड-19 के कारण असीमित संख्या में खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी। आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) ने रविवार को हुई ‘वर्चुअल’ बैठक में फैसला किया कि टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा। आईपीएल जीसी के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि हमारे सभी प्रायोजक हमारे साथ हैं। उम्मीद है कि आप समझ ही गये होंगे। ’’
केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमितों को स्मार्ट फोन और टैबलेट के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए ताकि वे अपने परिवार और मित्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकें और इससे मरीजों को मानसिक तौर पर मदद मिलेगी। वैसे तो अस्पतालों में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है लेकिन मरीजों के परिजन द्वारा शिकायत मिलने पर इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए।
इसी बीच, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और अब वह घर पर पृथक-वास में रहेंगे। उन्होंने शुभचिंतकों की ओर से लगातार मिले समर्थन तथा प्रार्थनाओं के लिए आभार जताया। 77 वर्षीय अभिनेता को और उनके बेटे अभिषेक को कोविड-19 से ग्रस्त पाए जाने के बाद 11 जुलाई को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल के बयान के मुताबिक, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। चूंकि, संक्रमण हल्का है, इसलिए उन्होंने घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी गई है। हमारी टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी रखेगी। इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 961 और मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,677 हुई, महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4004 हो गया। इसी बीच, तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को अहमदाबाद में 155 और मरीजों के मिलने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,818 हुई, दो और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,603 हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले लोगों के लिए रविवार को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए जोकि आठ अगस्त से प्रभावी होंगे। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल पर एक शपथपत्र देना होगा कि वे अनिवार्य रूप से 14 दिन के पृथक-वास में रहेंगे, जिसमें से सात दिन के संस्थागत पृथक-वास का उन्हें भुगतान करना होगा और बाकी सात दिन गृह पृथक-वास के दौरान अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी। मंत्रालय ने कहा, '' केवल विशेष मामलों जैसे कि गर्भावस्था, परिवार में मृत्यु, गंभीर बीमारी और 10 साल अथवा उससे कम उम्र के बच्चों वाले अभिभावकों को 14 दिनों के गृह पृथक-वास की अनुमति दी जा सकती है।'' उन्होंने कहा, '' अगर वे ऐसी छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें पहुंचने से कम से कम 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा पोर्टल पर लिया गया निर्णय अंतिम होगा।''
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 20 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से छह सैन्य बलों के जवान हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,655 हो गई। वरिष्ठ अधिकरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)आरडी धीमान ने बताया कि 20 संक्रमितों में आठ कांगड़ा जिले के, पांच शिमला जिले के, चार मंडी के और तीन चंबा के रहने वाले हैं। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि जिले में सामने आए नये संक्रमितों में चार सेना, एक नौसेना का जवान और पांच साल की एक लड़की शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने बताया कि शिमला जिले के रामपुर अनुमंडल के दाकोलर में पांच मजूदरों में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना लक्षण या हल्के लक्षणों वाले रोगियों के लिये 18,597 बिस्तरों वाले 157 कोविड केंद्र तैयार किये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों के लिये बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 25 हजार करने के लिये प्रबंध किये जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ''फिलहाल राज्य में बिना लक्षण या हल्के लक्षणों वाले रोगियों के लिये 18,598 बिस्तरों वाले 157 कोविड देखभाल केंद्र हैं।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में 29 कोविड-19 अस्पताल हैं, जहां एक ही समय में 3,384 लोगों का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धमतरी जिले में 16 कोविड देखभाल केंद्र चालू हैं। इसके अलावा रायपुर, जशपुर और सरगुजा जिले में 11-11, जबकि बालोद, बिलासपुर और कोरिया में 10-10 कोविड देखभाल केंद्र हैं।
परिवार के किसी एक सदस्य के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद घर के सभी सदस्यों का उससे ग्रस्त होना तय मान लेना सही नहीं है क्योंकि गांधीनगर स्थित भारतीय जनस्वास्थ्य संस्थान के अध्ययन में सामने आया कि परिवार में किसी एक सदस्य के कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद घर में रहने वाले 80-90 फीसद सदस्यों को यह बीमारी नहीं होती है। संस्थान के निदेशक दिलीप मावलंकर ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि इससे संकेत मिलता है कि परिवार के अन्य सदस्यों में शायद इस बीमारी के प्रति किसी प्रकार की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गयी हो। उन्होंने सवालिये लहजे में कहा, ‘‘ यह धारणा कि सभी के कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा है, सही नहीं हो सकती। कहा जाता है कि महज कुछ मिनट के लिए कोरोना वायरस के संपर्क आने से हम संक्रमित हो जायेंगे। यदि ऐसा होता तो क्यों उसी परिवार के सारे लोगों में कोविड-19 नहीं होता (एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर)।’’
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ''मुझे कोरोना (वायरस संक्रमण) के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने कोविड-19 की जाँच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।'' उन्होंने कहा, ''मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे संबद्ध दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें।'' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ डॉक्टर की सलाह पर वह वर्तमान में अपने आवास पर पृथक रह हे हैं। मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार के दिशानिर्देश का सख़्ती से पालन करें।''
कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी के करीब तीन हजार बजट होटल और गेस्ट हाउस ने अपने 75 फीसदी से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी और अब वे दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके हैं क्योंकि उन्हें लाखों रुपये के बिलों का भुगतान करना है। यह दावा उनके संगठन ने किया है। दिल्ली होटल और रेस्तरां मालिक संगठन के अध्यक्ष संदीप खंडेलवाल ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि वह खुद के मकान का किराया देने में अक्षम हैं। केंद्र ने देश भर में होटलों को अपने दरवाजे ग्राहकों के लिए आठ जून से खोलने की अनुमति दे दी थी लेकिन दिल्ली सरकार ने उस महीने कोविड-19 के मामलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से ऐसा नहीं किया। जुलाई के अंत में दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले बृहस्पतिवार को होटलों को ‘‘सामान्य कामकाज’’ शुरू करने की अनुमति दे दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर बताया- मेरा स्वास्थ्य ठीक है लेकिन मैं डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी कोविड-19 की जांच करवाएं और खुद को पृथक कर लें।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए वसूलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री की ट्वीट के जरिये चेतावनी सरकार द्वारा एक निजी अस्पताल को कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए दी गई अनुमति वापस लेने के एक दिन बाद आई है। सरकार ने एक कोविड-19 मरीज से कथित रूप से 19 दिनों के लिए 12 लाख रुपये वसूलने की शिकायत पर यह कार्रवाई की। पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ अगर निजी अस्पतालों के खिलाफ मरीजों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आम जनता के साथ ही मंत्री से लेकर अधिकारी तक इसकी मार से बच नहीं पा रहे हैं। रविवार को कोविड-19 के चलते लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन हो गया। सरकारी प्रवक्ता की तरफ से यह जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कमल रानी वरुण के पास प्राविधिक शिक्षा मंत्रालय का प्रभार था।
महिला मंत्री को पिछले दो दिन से बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। रविवार सुबह उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई और इसके बाद उनकी मौत हो गई।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा। बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 30 जुलाई को कहा था कि इस माह के सभी पांचों रविवार को पूरी तरह से सख्ती लागू रहेगी। उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी। आदेश के अनुरूप ही रविवार को सब्जी और किराने की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं और वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सड़कें सुनसान रहीं।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 से अधिक मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,79,699 हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (एनसीओसी) ने ईद-उल-अज़हा के दूसरे दिन अपने आंकड़ों में बताया कि वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 5,976 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 2,48,577 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं 25,146 लोग अब भी संक्रमित हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर रविवार को शोक जताया और लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी का रविवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 703 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 561 नये मामले सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 43,804 हो गयी जिनमें से 12,391 रोगियों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में जिन नौ संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से जयपुर में पांच, अजमेर में तीन और एक की मौत नागौर में हुई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर रविवार को शोक प्रकट किया और कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करने की वजह से सब उनका सम्मान करते थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी का कोविड-19 से लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान स्नातकोत्तर संस्थान में निधन हो गया। कोविंद ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, श्रीमती कमल रानी वरुण के असमय निधन से दुखी हूं। जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करने की वजह से उनका सब सम्मान करते थे। उन्होंने लोकसभा के सदस्य के रूप में भी दो बार सेवा दी। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,913 हो गई जबकि 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीज 29 जिलों में सामने आए। इनमें से सबसे अधिक 320 गंजाम, 218 खुर्दा, 197 रायगढ़, 123 कटक, 91 गजपति और 76 मामले सुंदरगढ़ में सामने आए हैं।
गोल्फ खिलाड़ी ग्रेस को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है जो उनके लिए दोहरा झटका है। बाराकुडा गोल्फ चैंपियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल ग्रेस को टूर्नामेंट से हटना पड़ा जबकि वह अगले हफ्ते पीजीए चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे। ओल्ड ग्रीनवुड गोल्फ कोर्स पर खेलते हुए ग्रेस शुक्रवार रात थकान महसूस कर रहे थे जिसके बाद उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण में वह पॉजिटिव आए और टूर्नामेंट से हट गए।
रक्षाबंधन से पहले लोग दिल्ली के करोल बाग में मिठाई और दूसरे जरूरी सामान की खरीदारी करते दिखे। बीकानेरवाला में काम करने वाले राम लाल ने बताया- "हमने यहां सभी सावधानियां बरती हैं, लोग आ रहे हैं। लेकिन पहले जैसा उत्साह नहीं है।"
कोरोना से जान गंवाने वाली यूपी सरकार की मंत्री कमल रानी वरूण लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं। 11वीं और 12वीं लोकसभा की वह सदस्य थीं। 2017 में कानपुर नगर के घाटमपुर से विधायक चुनी गयीं थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल रानी वरूण ने मंत्रिमंडल में बडी कुशलतापूर्वक काम किया। उनका निधन समाज, सरकार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी जी का कोरोना के कारण निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस सूचना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान उनके परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले अंतरराष्ट्रीय आगमन से संबंधित हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र द्वारा रविवार को इन नए मामलों की जानकारी देने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 14,366 हो गए और बीमारी से मरने वालों की संख्या 301 है। एजेंसी ने कहा कि नए मामलों में से आठ में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला है जबकि बाकी लोग विदेशों से संक्रमण लेकर यहां लौटे हैं।
कोविड-19 के चलते लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन हो गया। सरकारी प्रवक्ता की तरफ से यह जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के मामले पांच लाख के पार पहुंच गए हैं जो अफ्रीका के 54 देशों में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी से भी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री स्कुविजिनाए मैकिनिजे ने शनिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नए मामले सामने आने की जानकारी दी। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 5,03,290 मामले हो गए हैं जिनमें से 8,153 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
ओडिशा सरकार ने जांच की सुविधाएं बढ़ाने की कवायद के तहत निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं को रैपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर पद्धतियों से कोविड-19 की जांच कराने की अनुमति दे दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की। विभाग ने रैपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर के तहत नमूनों की जांच के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए। निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को आईसीएमआर के नियमों का पालन करना होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि नमूनों के जांच के नतीजे की सूचना व्यक्ति को दिए जाने से पहले राज्य के अधिकारियों को देनी होगी।
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मरीज सामने आये। जिला प्रशासन के अनुसार इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 1841हो गयी। फिलहाल जिले में 283 का उपचार चल रहा है जबकि कुल 1458 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रशासन के अनुसार जिले में इस महमारी से 100 लोगों की जान गयी है। जिले में स्वस्थ होने की दर 79.2प्रतिशत है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार से 14 दिन के लिए ‘किल कोरोना अभियान-दो’ प्रारंभ किया गया। किल कोरोना अभियान-दो के अंतर्गत जन-प्रतिनिधि सार्वजनिक दौरा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे तथा विकास कार्यों के शिलान्यास, भूमि-पूजन एवं लोकार्पण आदि आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘प्रदेश में कोरोना वायरस को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए किल कोरोना अभियान-दो के रूप में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो एक अगस्त से प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक चलेगा।’’
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,601 नए मामले सामने आने सेराज्य में संक्रमण के मामले 4,31,719 तक पहुंच गये, जबकि संक्रमण के कारण 322 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। दिन में कुल 10,725 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुये लोगों की कुल संख्या 2,66,883 तक पहुंच गई।
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात और मौतें हुईं जबकि संक्रमण के 793 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 35,758 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में तीन मौतें हुईं, जबकि गुड़गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कुरुक्षेत्र में दो और पानीपत में एक मरीज की मौत हुई।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सेना के एक जवान सहित 70 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,635 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने बताया कि नये मामलों में से 15 मामले सिरमौर, 11 बिलासपुर से, 10 उना से, नौ सोलन से, आठ मामले कांगड़ा,सात मंडी से, चार चंबा से, तीन शिमला से, दो कुल्लू और हमीरपुर में एक मामला सामने आया।
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 808 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 32,614 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 876 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, जबलपुर में दो और इंदौर एवं ग्वालियर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 312 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 181, उज्जैन में 74, सागर में 32, जबलपुर में 29, बुरहानपुर में 24, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 944 नये मामले सामने आये और इससे 19 अन्य मरीजों की मौत हो गयी । इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या एवं संक्रमितों की संख्या क्रमश: 405 एवं 17,063 हो गयी । राज्य सरकार के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी । बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के लुधियाना में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुयी है जबकि अमृतसर और संगरुर में दो-दो, कपूरथला,मोहाली, मुक्तसर, जालंधर और बरनाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,601 नए मामले सामने आने से शनिवार को राज्य में संक्रमण के मामले 4,31,719 तक पहुंच गये, जबकि संक्रमण के कारण 322 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। दिन में कुल 10,725 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुये लोगों की कुल संख्या 2,66,883 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब 1,49,214 मरीजों की इलाज चल रहा है। मुंबई शहर में 1,047 नए मामले सामने आए, जिससे महागनर में संक्रमितों की संख्या 1,15,331 तक पहुंच गई, जबकि इसके उपनगरों में 2,995 नए मामले आए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने के शनिवार को निर्देश दिये। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रक्षाबन्धन के पर्व के दृष्टिगत प्रदेश में रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोविड-19 को काबू करने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षा बंधन पर लोगों को बड़ी छूट दी है। 'रक्षा बंधन' त्योहार के मद्देनजर 2 अगस्त को मिठाई और 'राखी' की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सेवाएं महिलाओं के लिए 2 अगस्त की मध्यरात्रि से 3 अगस्त की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगी।
पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि जिले में कम से कम 400 से 500 संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसका कोई हिसाब ही नहीं है। उन्होंने कहा, अकेले सैसून अस्पताल में ही रोजाना 12 संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हो रही है, जिनकी कोई जानकारी नहीं ली जा रही। ऐसा ही प्राइवेट अस्पतालों में भी हो रहा है। मेयर ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा सीएम उद्धव ठाकरे के सामने भी उठाया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भी कोरोना से मौतों के आंकड़ों में ऐसी ही गड़बड़ी की बात सामने आई थी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने इसे कोरी अफवाह बताया था।