India Coronavirus Covid-19 Tracker HIGHLIGHTS: भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी में दिल्ली में कोविड-19 के अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आये और यह संख्या 1,840 है। इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़ कर 1.67 लाख से अधिक हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,369 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 17 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 1,693 मामले सामने आये थे।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे। दिल्ली में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवाार के 12,520 से बढ़ कर बृहस्पतिवार को 13,208 हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 75 हजार 760 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 1023 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 60 हजार 472 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय शहर में कोविड-19 जांच की संख्या नहीं बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। वहीं, मंत्रालय ने इस आरोप को निराधार बताया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस आरोप का खंडन किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के लिए जांच की संख्या नहीं बढ़ाने का दिल्ली सरकार पर दबाव बना रहा है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति में उल्लेखनीय सुधार जांच और अन्य नियंत्रण उपायों के कारण संभव हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के 27 अगस्त, 2020 की तिथि को लिखे पत्र में लगाया गया आरोप कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दिल्ली में जांच की संख्या को नहीं बढ़ाने का दबाव बना रहा है, गलत और निराधार है।’’
गुजरात के अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 30,845 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार जिले में आज 152 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। वहीं, अहमदाबाद शहर में संक्रमण के 143 नये मामले सामने आये हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में 20 मामले सामने आये हैं । गुजरात में अब तक संक्रमण के कारण कुल 2,964 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 1,716 मरीजों की मौत अहमदाबाद जिले में हुई ।
कोरोना वायरस से पीड़ित रह चुके व्यक्ति को दोबारा यह संक्रमण होने का पहला मामला इस हफ्ते हांगकांग से आया जिसके बाद बेल्जियम तथा नीदरलैंड से भी एक-एक इस तरह के मामले सामने आए। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त नहीं होने संबंधी चिंताओं के बीच भारत और अन्य देशों के वैज्ञानिकों का कहना है कि और अधिक अध्ययनों की जरूरत है। बेल्जियम के विषाणु विज्ञानी मार्क वान रांस्ट ने इस सप्ताह सामने आये ऐसे तीन मामलों के संबंध में ‘पीटीआई’ से कहा कि कुछ मामलों से पुन: संक्रमण के व्यापक निष्कर्ष नहीं निकाले जा सकते।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिससे देश में बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार चली गई। वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नये मामले सामने आये । चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी । उन्हेांने बताया कि मरने वालों 87 साल का एक बजुर्ग और 32 साल की महिला शामिल है । अधिकारी ने बताया कि जिले में 52 मरीजों को सफल उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों कीसंख्या बढ़ कर जिले में अब 2743 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में 663 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है ।
केंद्र ने कोविड-19 से उच्च मृत्यु दर वाले नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की और वहां कोविड प्रबंधन और प्रतिक्रिया कार्यनीति पर चर्चा की।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस समीक्षा बैठक में केबिनेट सचिव राजीव गौबा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के महानिदेशक और नीति आयोग में सदस्य (स्वास्थ्य) सहित महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए।
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1317 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 58,181 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,306 हो गयी है।
पिछले एक दिन में रिकॉर्डतोड़ केस सामने आने से कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई, जबकि उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस हैं। दोनों ही राज्य देश में कोरोना के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं। हालांकि, पहले स्थान पर अब भी महाराष्ट्र है, जहां कुल 7 लाख 18 हजार केस आ चुके हैं। राज्य में कुल 23 हजार से ज्यादा जानें भी गई हैं, जो कि देश में हुई कुल मौतों का करीब 40 फीसदी है।
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गयी। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मणिपुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 140 नये मामले सामने आने के बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में मामलों की कुल संख्या 5,725 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 से 128 लोग स्वस्थ हुए है और अब इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 3,957 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,743 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जिनमें से 761 केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवान हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि उसके निदेशक मंडल की इस महीने की शुरुआत में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगा दी गयी। कंपनी के करीब चार लाख स्थायी और संविदा कर्मचारी हैं।
जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 से विधान परिषद के एक पूर्व सदस्य समेत तीन मरीजों मौत हो गई। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई।
नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के छह नये मामले सामने जबकि 124 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 72.27 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में सामने आए 3,784 मामलों में से 2,735 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यू फोम ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्य में 124 कोविड-19 मरीज ठीक हुए हैं जिनमें कोहिमा के 52, मोन के 38 और दिमापुर में 34 मरीज शामिल हैं।’’
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड—19 के 5,463 नये मामले सामने आये हैं जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया । अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, “बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नये मामले सामने आये हैं, वहीं प्रदेश में कुल 1,52,893 लोगों को इलाज के बाद पूर्णतया ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।”
कोरोना वायरस महामारी के बाद मांग आधारित बीमा योजनाओं की जरूरत बढ़ी है। हाल में कोविड-19 से जुड़ी विशेष बीमा पॉलिसियों के तहत 15 लाख से अधिक लोग पहले ही बीमा सुरक्षा कवच ले चुके हैं। भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन सुभाष सी. खुंटिया ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। वह यहां उद्योग मंडल फिक्की के बीमा क्षेत्र पर आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और एक सप्ताह से घर में पृथकवास में हैं । बीस वर्षीय पुरूष युगल खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं । राष्ट्रीय खेल पुरस्कार शनिवार को आनलाइन समारोह में दिये जायेंगे। सात्विक ने अमलापुरम में अपने घर से कहा ,‘‘ कुछ दिन पहले ही मैने जांच कराई और मैं पॉजिटिव निकला। मैं पांच दिन से पृथकवास पर हूं । मेरा आरटी पीसीआर भी पॉजिटिव रहा है।’’
कीड़े-मकौड़ों को मारने वाली दवाओं में पाया जाने वाला एक सक्रिय पदार्थ कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस से बचाव प्रदान कर सकता है। ब्रिटेन की रक्षा प्रयोगशाला द्वारा किए गए एक प्रारंभिक अध्ययन में यह दावा किया गया है। डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैबोरेटरी (डीएसटीएल) के वैज्ञानिकों ने एक बयान में कहा कि मोसी-गार्ड (मच्छर मारने वाली दवा) जैसी कीटनाशक दवाओं में सक्रिय पदार्थ, सिट्रियोडिओल में विषाणु रोधी विशेषताएं पाई गई जब एक परीक्षण सतह पर उन्हें द्रव चरण में वायरस के साथ मिश्रित किया गया।
मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सात और मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 974 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामलों में से चार आइजोल जिले में और तीन लुंगलेई में सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘नए मरीज बिना लक्षण वाले हैं। उनमें से पांच ने दूसरी जगहों की यात्रा की थी और दो संपर्क ट्रेसिंग के दौरान कराई गई जांच में संक्रमित पाए गए।’’
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। फरीदाबाद के रहने वाले 63 वर्षीय सांसद ने हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लिया और खुद की जांच करवाई।
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जिसे हमने आसान वायरल निमोनिया समझा था, उसका असर फेफड़ों के आगे भी है। जैसे-जैसे हमें ज्यादा जानकारी मिली है, उससे समझ आया कि यह वायरस सीमित नहीं है। बताया गया है कि जुलाई-अगस्त में जो 122 कोरोना मरीज एम्स आए, उनमें 53 फीसदी में फेफड़ों के संक्रमण से जुड़े कोई लक्षण नहीं मिले। इनमें 30 फीसदी में पहले से कोई बीमारी नहीं थी। 21 फीसदी लोगों में डायबिटीज और 20 फीसदी में हाईपरटेंशन की समस्या थी। इसके अलावा कुछ में ट्रांसप्लांट्स, कैंसर और एचआईवी जैसी बीमारियां पहले से ही पाई गईं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का खतरा थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में आज 44 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ अब हिमाचल में कोरोना के कुल 5365 केस हैं। इनमें 1426 एक्टिव हैं, जबकि 3865 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 30 लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 1312 केस सोलन में हैं, जबकि कांगड़ा में भी 733 केस आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का प्रभाव आम आदमियों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 106 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं एक की मौत भी हुई है। अब तक राज्य में कुल 14,295 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। इनमें 2604 एक्टिव केस हैं, जबकि 11,545 पुलिसवाले ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 146 जवानों की जान भी गई है।
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 511 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 10 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की संख्या 12,434 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 190 जानें गई हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल करीब 4483 एक्टिव केस हैं, जबकि 7 हजार 761 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल 2127 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 2356 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
एक तरफ जहां देशभर में छात्र-छात्राएं केंद्र सरकार से जेईई-मेन्स और नीट की परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नीट और जेईई के एग्जाम तीसरी और चौथी कक्षा की परीक्षाओं की तरह नहीं हैं। इन्हें पास करने वाले देश बनाने का काम करते हैं। इसलिए यह परीक्षाएं कराना जरूरी है। इसे बेवजह मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है।
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3384 नए केस आए हैं। इसी के साथ अब तक यहां कुल 90 हजार 986 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 27,672 एक्टिव केस हैं, जबकि 62,813 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 17,113 पर पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 501 मौतों में से 191 से ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं।
कोरोनावायरस की वजह से अलग-अलग राज्यों की हालत बेहद खराब है। महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के नए मामलों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। पिछले एक दिन में ही राज्य में 14 हजार 888 नए केस आए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के 7.18 लाख केस हो गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन से जुड़ी सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले लिया है।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 633 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 75 हजार 303 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 998 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 122 मामले बीकानेर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा जोधपुर से भी 113 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 59,659 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,646 एक्टिव केस हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई ब्रेन सर्जरी से उनकी हालत अब भी नाजुक बनी है। दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के मुताबिक, उनकी हालत अभी और खराब हुई है और उनके फेफड़ों में भी संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार के बाद उनकी स्थिति बिगड़ी है। फिलहाल वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है।
मिजोरम में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अब बढ़ता नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ अब राज्य में पीड़ितों की संख्या 974 पहुंच चुकी है। इनमें 501 एक्टिव केस हैं, जबकि 473 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। कुल केस में 700 के करीब संक्रमित पुरुष हैं, जबकि करीब 200 महिलाएं हैं। एक अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है।
ट्यूनिशिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है। ट्यूनिश अफ्रीकी प्रेस के मुताबिक, सावर्जनिक जगह पर मास्क न पहनने पर अब जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यकारी स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद हबीब कैचौ ने बुधवार को कहा कि मास्क पहनना अब अनिवार्य है। आदेश न मानने वाले को 120 से 5 हजार ट्यूनिश दिनार (लगभगग 3,200 से 1,36,000 रुपए) तक का जुर्माना और 6 साल तक की जेल हो सकती है।
राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले तक राज्य के 4 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले सभी सदस्यों, अफसरों और कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। विधानसभा का सत्र 28 अगस्त से शुरू होगा।
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच हर हफ्ते दो दिन लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके मद्देनजर बीरभूम में आज दुकानें बंद रहीं, वहीं सड़कें भी पूरी तरह खाली दिखीं। पुलिस घर से निकलने वालों की चेकिंग कर रही है और उनसे बाहर निकलने की वजह भी जानी जा रही है। बता दें कि बंगाल में अब तक कोरोना के 1 लाख 47 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं, जबकि करीब 3 हजार लोगों की जान भी गई है।
तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2795 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 8 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 1 लाख 14 हजार 483 पर पहुंच गई है। इनमें 27 हजार 600 एक्टिव केस हैं, जबकि 86 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 788 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 9 लाख 24 हजार 998 टेस्ट हुए हैं। यह एक दिन पहले के आंकड़ों के मुकाबले टेस्टिंग में एक लाख की बढ़ोतरी है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 3 करोड़ 85 लाख 76 हजार 510 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 75 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में शनिवार को पहली बार कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने नागर उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि 7, 11 और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इन दिनों कोई भी फ्लाइट न तो बंगाल में आएगी और न ही जाएगी। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइटों पर लगी रोक में भी ढील देने की बात कही गई है। अब इन राज्यों से हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट्स आ-जा सकेंगी।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2179 नए मामले आए हैं, वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 96,772 पर पहुंच गई। इनमें करीब 77 हजार मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 19,532 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 274 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को कोरोनावायरस से हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। साथ ही लिखा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, वे अपना टेस्ट करा लें। बता दें कि देशभर में नेताओं का कोरोना की चपेट में आना जारी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, श्रीपद नायक के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और कई अन्य बड़े नेता संक्रमित हो चुके हैं।