देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 रोगी ठीक हुए, अब तक 95,527 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोगों की ठीक होने की दर 48.07 प्रतिशत है। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। वहीं, आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे 14 देशों में कोरोना वायरस से 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं जिनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है। भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोविड-19 मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर 4.9 प्रतिशत के उलट 0.41 प्रतिशत है।।
देश में कोरोना वायरस से संबंधित मौतों में 73 प्रतिशत मामले ऐसे लोगों के हैं जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने कहा कि ‘अनलॉक-1’ के दौरान कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए हमें पर्याप्त सावधानियां बरतते हुए उचित कोविड व्यवहार का पालन करना होगा। भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,171 नए केस आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 204 लोगों की जान चली गई। Ministry of Health and Family Welfare के मंगलवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई, जिसमें 97,581 एक्टिव केस हैं। वहीं, 95,526 लोग सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 5,598 मौतें हो चुकी हैं।।


रेलवे ने 57 लाख से अधिक प्रवासी यात्रियों को पहुंचाने के लिए एक मई से 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं। ये ट्रेनें विभिन्न राज्यों से रवाना हुईं। पांच राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से सर्वाधिक ट्रेनें चलीं। गुजरात से सर्वाधिक 1027 ट्रेनें, महाराष्ट्र से 802, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 288 तथा बिहार से 294 ट्रेनें रवाना हुईं। इन ट्रेनों के गंतव्य विभिन्न राज्यों में थे। उत्तर प्रदेश में 1670 ट्रेनें, बिहार में 1482 ट्रेनें, झारखंड में 194, ओडिशा में 180 ट्रेनें और पश्चिम बंगाल में 135 ट्रेनें पहुंचीं।
दिल्ली की रोहिणी जिला अदालत के जिला न्यायाधीश मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि जिला न्यायाधीश आर पी पांडे की पत्नी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पृथक-वास में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। शर्मा ने बताया कि न्यायाधीश शनिवार को अदालत परिसर गए थे। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश के संपर्क में आए चार न्यायाधीशों ने भी अपनी जांच कराई है जिनमें से दो की रिपोर्ट ठीक आई हैं वहीं दो की रिपोर्ट आने का इंतजार है। शर्मा ने बताया कि न्यायाधीशों के अलावा जिला न्यायाधीश के अदालत के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई और इनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए खाली बिस्तरों (बेड) की जानकारी हासिल करने के लिए मंगलवार को ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप जारी किया।
ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई।
मंगलवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य रहा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जबकि मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ बुधवार को महाराष्ट्र के तट पर पहुंचेगा। इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। यह गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
दिल्ली सरकार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाएं दोबारा खोलने को लेकर बीते 24 घंटे में लोगों की ओर से 4.5 लाख सुझाव मिल चुके हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की सीमाएं एक सप्ताह तक बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने उसके बाद सीमाएं खोलने को लेकर दिल्ली वासियों से शुक्रवार तक सुझाव देने के लिये कहा था। अधिकारी ने कहा, ''सरकार को 24 घंटे के भीतर ही 4.5 लाख सुझाव मिल चुके हैं।'' उन्होंने कहा कि सभी सुझावों का विश्लेषण कर इस सप्ताह के अंत में इस मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नये मरीज सामने आने के साथ ही मंगलवार को यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 22000 के पार चले गये जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे। मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नौ वर्षीय एक बालिका की मौत के बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र की नौ वर्षीय बालिका की 30 मई को मौत हो गई थी। उसके नमूने की रिपोर्ट एक जून को मिली, जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान :सिम्स: की चिकित्सक डॉक्टर आरती पांडेय ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के डंगनिया गांव का निवासी एक मजदूर परिवार 29 मई को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद से बस से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में पहुंचा था। परिवार में नौ वर्षीय एक बालिका की तबीयत बहुत खराब थी। उसे सिम्स में भर्ती कर लिया गया था।
पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 के 41 मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। इन नये मामलों के आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,342 हो गई। वहीं, राज्य में अब तक कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लुधियाना और पठानकोट जिले से मौत का मामला सामने आया। एक चिकित्सकीय बुलेटिन के अनुसार ताजा सामने आए 41 मामलों में से 11 अमृतसर के हैं और आठ पठानकोट के हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के पांच और मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 346 हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों में दिल्ली पुलिस का एक कर्मी, स्पाइसजेट की एक यात्री और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का एक कर्मचारी शामिल हैं। विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने बताया कि तीन मामले कांगड़ा से हैं, वहीं दो मामले मंडी जिले से सामने आए। एक अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा जिले के शाहपुर में भनीयारा गांव की 22 वर्षीय युवती कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। वह 26 मई को दिल्ली से स्पाइस जेट की उड़ान से आई थी।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मंगलवार को 85 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1043 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । हालांकि, अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में मौत का कारण दिल से जुड़ी बीमारी बताया गया है । यह मरीज चंपावत जिले का रहने वाला था । बताया जा रहा है कि व्यक्ति हाल में मुंबई से आया था और मधुमेह जैसी कुछ अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि सीमाएं सील करने के दिल्ली सरकार के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हालांकि हरियाणा सरकार ने चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद दिल्ली से लोगों के आने-जाने की इजाजत दे दी थी। इस मुद्दे पर खट्टर ने कहा कि इस फैसले का सम्मान करना चाहिए कि क्योंकि दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सख्ती की जरूरत है। खट्टर ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा, “ (केंद्रीय) गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि सभी अंतर-राज्यीय सीमाओं को खोला जाना चाहिए। हमने भी इन्हें खोलने का फैसला किया है। मगर बाद में दिल्ली ने कहा कि फिलहाल सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए। "
केरल में मंगलवार को अब तक एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 86 नए मरीज सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,412 हो गई है। राज्य में इस घातक वायरस से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के हवाले से एक बयान में कहा गया कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार को 77 वर्षीय पादरी की मौत हो गई। तिरुवनंतपुरम जिले के रहने वाले पादरी को एक सड़क दुर्घटना के बाद 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 20 मई तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि शहर के चार प्रमुख निजी अस्पतालों को कोविड-19 के उपचार के संबंध में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन्हें नियमों को उल्लंघन करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। टोपे ने बताया कि बांबे, जसलोक, हिंदुजा और लीलावती अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के उपचार से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में 80 फीसदी बिस्तर अपने कब्जे में लेने के बाद कुछ निजी अस्पताल मरीजों के साथ सहयेाग नहीं कर रहे हैं। उसके बाद वह (सोमवार को) इन चारों अस्पतालों में गये ।
त्रिपुरा के जी बी पंत अस्पताल में कोविड-19 की जांच के एक दिन बाद एक महिला ने कथित तौर पर अस्पताल के शौचालय की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस को शक है कि 50 वर्षीय महिला के मन में संक्रमण का डर बैठ गया था और दहशत के मारे आत्महत्या कर ली होगी स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस के राकेश ने कहा कि महिला को सोमवार को अस्पताल के फ्लू वार्ड में भर्ती कराया गया था। राकेश ने कहा, ‘‘महिला का शव सुबह करीब पांच बजे अस्पताल के शौचालय की छत से लटका पाया गया जबकि उसकी कोविड-19 रिपोर्ट सुबह 11 बजे आई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई।’’
केंद्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय से मंगलवार को कहा कि इसने पिछले महीने सभी राज्यों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था कि लॉकडाउन के दौरान गंभीर रोग से पीड़ित गैर कोविड-19 रोगियों का इलाज और आपातकालीन सेवाओं को सुनिश्चित किया जाए। केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह ने अदालत से कहा कि केंद्र ने 15 अप्रैल को कई दिशा-निर्देश जारी किए थे कि सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहें।
ठाणे नगर निगम ने मंगलवार को कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के क्लब हाउस और कॉमन हॉल कोविड देखभाल केंद्र के रूप में काम करेंगे, जहां वहां के उन सदस्यों को रखा जाएगा, जिनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में नगर निगम आयुक्त विजय सिंघल के हवाले से कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को अब किसी नगर निगम के पृथक-वास केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है। विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर किसी हाउसिंग सोसाइटी में कोरोना वायरस का मरीज पाया जाता है और उसमें केवल हल्के लक्षण होते हैं, तो ऐसे मरीजों के लिए क्लब हाउस या बहुउद्देशीय हॉल कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी) का काम करेंगे।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए अब तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 1,21,230 मामले दर्ज किए गए और 23,651 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करवाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 258 घटनाएं सामने आईं जिनके लिए 838 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि 706 लोगों को पृथक-वास के नियम तोड़ने के लिए पकड़ा गया।
अमरावती, दो जून (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार को चार माह की बच्ची समेत 18 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 248 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मामलों में चार माह की बच्ची के अलावा दो वर्ष और पांच वर्ष के दो और बच्चे शामिल हैं। औरंगापुरा की यह बच्ची जिले में सबसे कम उम्र की संक्रमित मरीज है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतकों में कुपवाड़ा का 25 वर्षीय एक व्यक्ति और बारामुला की 80 वर्षीय महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा निवासी की मौत रविवार को हुयी थी जबकि बारामूला निवासी महिला की मौत सोमवार को हुयी।
महाराष्ट्र में ठाणे केंद्रीय जेल से पैरोल पर रिहा किया गया 30 वर्षीय एक कैदी पालघर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पालघर जिला सिविल सर्जन डॉ कंचन वणेरे ने बताया कि शनिवार को रिहा होने के बाद वह वाडा में अपनी बहन के यहां गया और फिर जवहर आया जहां उसे जांच के बिना उसके गांव में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। अधिकारी ने बताया कि उसे चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां सोमवार को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।
मुंबई में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मंगलवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मुंबई में संक्रमण से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 29 हो गई है। एएसआई ने यहां स्थित सायन अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था। सांता क्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीराम कोरेगांवकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “एएसआई सांता क्रूज पुलिस थाने के सामान्य विभाग में तैनात थे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई।”
पश्चिम बंगाल के करीब 1,600 प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन इंदौर से वर्धमान के लिये मंगलवार को रवाना हुई। मध्यप्रदेश के आभूषण उद्योग और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले ये कामगार कोविड-19 के प्रकोप के कारण रोजी-रोटी के संकट का सामना कर रहे हैं। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी कामगारों के लिये चलायी गयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में इंदौर से लगभग 1,250 यात्री सवार हुए। अधिकारी ने बताया कि विशेष ट्रेन भोपाल से पश्चिम बंगाल के करीब 350 प्रवासी कामगारों को लेते हुए आसनसोल और दुर्गापुर के रास्ते बुधवार को वर्धमान पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी कामगारों को विशेष ट्रेन से घर भेजने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर इंतजाम किये थे।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,791 तक हो गई है। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक इस खतरनाक संक्रमण की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं इलाज के बाद 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि नए मामलों में 82 राज्य से हैं और बाकी अन्य 33 दूसरे राज्यों से आए हैं। आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमण के 3,791 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3,200 आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, 479 अन्य राज्यों से हैं और 112 विदेश से लौटे लोग हैं। राज्य में कुल 1,320 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 927 राज्य में रहते हैं और 111 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 282 अन्य राज्यों से हैं।
कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान शराब की होम डिलीवरी की भारी मांग के मद्देनजर, राज्य के स्वामित्व वाली ओएसबीसी ने एक पोर्टल विकसित किया है जो सभी खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को एक साथ लाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा। ओडिशा स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (ओएसबीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए सुविधा के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही निर्धारण में आसानी के लिये यह पोर्टल लॉन्च किया गया है । इससे पहले राज्य सरकार ने 24 मई को प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी थी । होम डिलीवरी की यह अनुमति सीधे खुदरा विक्रेताओं द्वारा और खाद्य संग्राहकों और मानक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों जैसी एजेंसियों के माध्यम से करने की अनुमति दी गयी थी ।
ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 110 लोग वैसे हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में लौटे हैं और कई जिलों के पृथक केंद्रों में रह रहे हैं। वहीं 31 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के बाद हुई है। ये मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में संक्रमण के 27 मामले, खुर्दा में 26, नुआपाड़ा में 19, केंद्रपाड़ा में 13, जाजपुर में 10, सुंदरगढ़ में आठ, बोलांगीर में सात, कटक में छह और पुरी में पांच मामले सामने आए। जगतसिंहपुर, गजपति और क्योंझर में चार-चार, ढेंकनाल और बालासोर में दो-दो तथा मयूरभंज, नयागढ़, अंगुल और संबलपुर जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के 991 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थाने में संक्रमण का पहला मामला करीब दस दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद अन्य कर्मियों को अपने घरों में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाने के एसएचओ, उनके रीडर और उनके साथ काम करने वाले एक निरीक्षक, सिपाही तथा पिकेट टीम के कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 201 हो गई है। वहीं 171 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9,271 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को भरतपुर और कोटा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 201 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 94 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के कोरोना संक्रमित पांच सदस्यों को सोमवार देर शाम घर में पृथक-वास में रहने के लिए छुटटी दिये जाने के केवल दो घंटे बाद ही एम्स, ऋषिकेश में दोबारा भर्ती कर लिया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने यहां बताया कि इन पांच कोरोना संक्रमितों ने दोबारा अस्पताल में भर्ती किये जाने का अनुरोध किया था। महाराज के दो पुत्रों, पुत्रवधुओं तथा एक पौत्र को सोमवार को अस्पताल से छुटटी देते समय एम्स प्रशासन ने केंद्र सरकार के उन दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था कि जिन मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं नजर आते वे घर में पृथक-वास में रह सकते हैं।
फतेहपुर जिले के खागा इलाके में अहमदाबाद से लौटकर पृथक-वास में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुदवन गांव के जंगल में प्रवासी मजदूर रामबहादुर (42) का शव सोमवार को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक 14 मई को गुजरात के अहमदाबाद से लौटा था और परिजन ने उसे जंगल में बने एक निजी नलकूप (ट्यूबवेल) कक्ष में रखा था। उसे वहीं रोजाना खाना पहुंचाया जाता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत निश्चित रूप से अपनी आर्थिक वृद्धि दोबारा पा लेगा, क्योंकि देश ठोस सुधारों की राह पर है और सरकार सुधार-प्रक्रिया जारी रखेगी। उन्होंने उद्योग संघ सीआईआई के वार्षिक अधिवेशन में कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाए हैं और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को उच्च वृद्धि के रास्ते पर वापस लाने के लिए इच्छाशक्ति, समावेश, निवेश, बुनियादी ढांचा और नवाचार महत्वपूर्ण है। यहां पढ़ें पूरी खबर।
चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जबिक कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में पिछले कुछ सप्ताह में पहली बार बिना किसी लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। वुहान में पिछले कुछ हफ्ते में 90 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि सोमवार को देश में पांच बाहर से आए लोग संक्रमित मिले। वहीं 10 लोग बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए। आयोग ने कहा कि अभी तक बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए 371 लोगों में से 39 विदेश से आए हैं। ये सभी चिकित्सीय निगरानी में हैं।
त्रिपुरा में कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 423 हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलावार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अभी 173 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी 102 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3945 हो गये । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 73 नये मामले सामने आए हैं । गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से खगडिया में तीन, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर एवं सिवान में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
झारखंड में सोमवार को ‘अनलॉक-1’ में घोषित छूट के तहत ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टेम्पो और हाथ रिक्शे को चलाने की छूट दी गयी लेकिन इनके लिए परिचालन के सख्त नियम जारी किये गये हैं। इन नियमों के तहत ऑटो एवं ई रिक्शा में चालक के अलावा सिर्फ दो और हाथ रिक्शे में एक ही सवारी चलेगी तथा उन्हें सैनेटाइजर रखने के अलावा सभी यात्रियों का विवरण भी रखना होगा। झारखंड के परिवहन सचिव ने आज इन व्यावसायिक वाहनों के परिचालन के लिए अलग से शर्तें (एसओपी) जारी किया जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होगा। अधिसूचना के अनुसार यह सभी वाहन प्रारंभिक स्थल से तय स्थान तक ही सवारी लेंगे। बीच में सवारी नहीं बैठायी जा सकेगी। एक बार यात्री के उतरने के बाद वाहन चालक को सीट, हैंडल आदि को सैनेटाइज करना होगा।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट से नए मरीजों के रहने के लिए उचित स्थान तलाशने और अंतिम संस्कार करने अथवा दफनाने के लिए अतिरिक्त जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे चिह्नित किए गए परिसर और भूमि संबंधी जानकारी बुधवार तक उससे साझा करें। आदेश में कहा गया है, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की योजना पहले से तैयार करना लाजिमी है और अंतिम संस्कार करने तथा दफनाने के लिए अतिरिक्त जमीन की पहचान जरूरी है।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए निवेशकों की जरूरतों और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नीतियों में आवश्यकतानुसार संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए पूर्व में स्थापित नीतियों में जरूरी संशोधन किए जाएं। साथ ही, नीतियों की समीक्षा करते समय संशोधनों के सम्बन्ध में त्वरित निर्णय लेते हुए कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ उत्तर प्रदेश फिल्म पॉलिसी-2018 के तहत फिल्म निर्माण एवं फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने का काम किया जाए।’’
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में मई के मध्य तक करीब 342 करोड़ रुपये का दान आया जिसमें से 23.82 करोड़ रुपये वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिये खर्च किये गए जबकि 55.20 करोड़ रुपये प्रवासी कामगारों की उनके गृह राज्य की यात्रा के किराये में खर्च किये गए। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आई। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़ों के मुताबिक कोष में 18 मई तक कुल 342 करोड़ रुपये आए जिसमें से अब तक सिर्फ 23.82 करोड़ रुपये संक्रमण पर काबू पाने में खर्च किये गए। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस आशय की जानकारी सरकार से मांगी थी।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 254, बेगूसराय में 245, रोहतास में 208, मधुबनी में 195, भागलपुर में 183, जहानाबाद में 161, मुंगेर में 157, खगडिया में 169, कटिहार में 150, बांका में 118, बक्सर में 117, नालंदा में 110, गोपालगंज में 112, दरभंगा में 104, शेखपुरा में 98, पूर्वी चंपारण में 106, नवादा में 93, भोजपुर में 89, सिवान में 89, पूर्णिया में 86, गया में 81, मधेपुरा में 83, कैमूर में 78, सारण में 79, समस्तीपुर में 75, औरंगाबाद 74, सुपौल में 81, किशनगंज में 72, वैशाली में 69, मुजफ्फरपुर में 66, सहरसा में 67, सीतामढी में 49, पश्चिम चंपारण में 42, अररिया एवं अरवल में 47-47 जमुई में 41, लखीसराय में 38 तथा शिवहर में नौ मामले सामने आए हैं ।