Coronavirus cases in India HIGHLIGHTS: भारत में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2644 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ अब देश में कोरोना से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी 39,980 पर पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमितों की संख्या में 2000 से ज्यादा का उछाल आया है।

देश में कोरोनावायरस से बिगड़ती स्थिति के बीच पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी तमाम खतरों के बावजूद जी-जान से ड्यूटी मे जुटे हैं। इनकी हौसलाफजाई के लिए वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील और दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पहले ही ऐलान किया था कि वायुसेना एक दिन के लिए फूल बरसाकर और नौसेना पोतों पर लाइट जलाकर देश में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार जताएंगे।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

कोरोना संक्रमण के चलते लोकपाल के सदस्य और छत्तीसगढ़ के पूर्व रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी का निधन हो गया है। वह 2 अप्रैल से एम्स में भर्ती थे। 63 वर्षीय त्रिपाठी को अप्रैल की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने 1981 में पटना हाई कोर्ट से करियर की शुरुआत की थी। पटना हाई कोर्ट के एडिशनल जज और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के बाद 23 मार्च 2019 को उन्हें लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया था।बता दें कि  उनकी बेटी और रसोइया भी कोरोना संक्रमिए हुए थे लेकिन वे लोग ठीक हो गए  हैं।

बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Live Blog

Highlights

    14:36 (IST)03 May 2020
    दिल्लीः नरेला में आर्मी बैंड ने क्वारैंटाइन सेंटर के बाहर दी परफॉर्मेंस

    कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए रविवार को देशभर में वायुसेना, नौसेना और थल सेना ने प्रस्तुतियां दीं। जहां वायुसेना की तरफ से फ्लाई पास्ट किया गया, वहीं नौसेना ने भी ह्यूमन चेन बनाईं। दूसरी तरफ सेना ने अस्पतालों और क्वारैंटाइन सेंटर्स के बाहर आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस आयोजित कीं।

    14:13 (IST)03 May 2020
    ओडिशाः बालासोर में कोरोना का नया केस, संक्रमितों की संख्या 161

    ओडिशा में अब कोरोना मरीजों की संख्या 161 पहुंच चुकी है। यहां के गंजम जिले में गुजरात के सूरत से लौटे दो लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बालासोर में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा झारसुगुड़ा जिले में भी एक 40 साल की महिला कोरोना पीड़ित है।

    13:52 (IST)03 May 2020
    हरियाणाः संक्रमितों की संख्या 421 हुई, अब तक 5 की मौत

    हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 421 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 242 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी राज्य में करीब 36,259 लोगों पर निगरानी रखी जा चुकी है। इनमें से 20 हजार 759 लोगों ने अपना निगरानी का वक्त पूरा कर लिया है। अब सिर्फ 15 हजार 500 लोग ही सरकार निगरानी दायरे में हैं। इसके अलावा अब तक 33 हजार 939 सैंपल्स जुटाए जा चुके हैं।

    13:29 (IST)03 May 2020
    मध्य प्रदेशः भोपाल की अपर लेक पर IAF विमानों का फ्लाई पास्ट

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना वॉरियर्स ने अपर लेक और एम्स के ऊपर उड़ान भरकर फूल बरसाए।

    13:05 (IST)03 May 2020
    गोवाः पणजी में सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी फिश मार्केट

    गोवा के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब सरकार ने राजधानी पणजी में कुछ छोटे व्यापार खोलने का ऐलान किया है। इसमें मछली बाजार भी शामिल हैं। हालांकि, इनके खुलने की टाइमिंग सुबह 6 से लेकर दोपहर 1 बजे तक ही तय की गई है। पुलिस की निगरानी में ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर दुकानों पर जुट रहे हैं।

    12:27 (IST)03 May 2020
    दिल्लीः केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने किया लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल का दौरा

    स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचे। दिल्ली में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले हैं, वहीं 64 लोगों की मौत हुई है। यहां के सभी 11 जिले भी कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रेड जोन में रखे गए हैं।

    12:05 (IST)03 May 2020
    भारतीयों को निकालने के लिए तैयार किए जा रहे युद्धपोत INS जलाश्व से कोरोना वॉरियर्स को सलामी

    बंगाल की खाड़ी में तैनात भारत के युद्धपोत आईएनएस जलाश्व में तैनात नौसैनिकों ने कोरोनावायरस से लड़ाई में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है। गौरतलब है कि आईएनएस जलाश्व को जल्द ही खाड़ी देशो में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भेजा जा सकता है।

    11:45 (IST)03 May 2020
    राजस्थानः कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले आए

    राजस्थान में कोरोना के आज सुबह 9 बजे तक 31 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2803 हो गई है। सबसे ज्यादा 8 मामले जयपुर से आए हैं, वहीं चित्तौड़गढ़ से 3, जोधपुर से 9, उदयपुर से 5 और प्रतापगढ़ और अजमेर से भी 2-2 मामले सामने आए हैं। कोटा और डुंगरपुर में 1-1 मामला दर्ज किया गया।

    11:30 (IST)03 May 2020
    हरियाणाः पंचकुला में सरकारी अस्पताल के बाहर आर्मी बैंड का प्रदर्शन

    कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताने के लिए आर्मी ने हरियाणा के पंचकुला में सरकारी अस्पताल के बाहर बैंड परफॉर्मेंस दी।

    11:09 (IST)03 May 2020
    लद्दाखः चुचोत योक्मा इलाके में 18 नए पॉजिटिव मामले

    जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 18 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह जानकारी लद्दाख के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के कमिश्नर रिजगिन सामफेल ने दी। लद्दाख में अभी कोरोना के 23 मामले हैं।

    10:43 (IST)03 May 2020
    दिल्ली के राजपथ और मरीन ड्राइव के ऊपर से उड़े वायुसेना के विमान

    कोरोनावायरस से जंग में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए आज भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 विमानों ने मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर से उड़ान भरी। इसके अलावा दिल्ली के राजपथ के ऊपर भी विमान दिखाई दिए।

    10:42 (IST)03 May 2020
    भारत में अब तक 10 लाख सैंपल्स की जांच पूरी

    देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में आईसीएमआर लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। 3 मई सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना से जुड़े 10 लाख 46 हजार 450 टेस्ट हो चुके हैं।

    10:23 (IST)03 May 2020
    दिल्लीः वायुसेना ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर बरसाए फूल

    देश में कोरोनावायरस से बिगड़ती स्थिति के बीच पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी तमाम खतरों के बावजूद जी-जान से ड्यूटी मे जुटे हैं। इनकी हौसलाफजाई के लिए वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील और दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पहले ही ऐलान किया था कि वायुसेना एक दिन के लिए फूल बरसाकर और नौसेना पोतों पर लाइट जलाकर देश में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स का हौसला बढ़ाएगी।

    09:52 (IST)03 May 2020
    हरियाणाः पंचकुला में कोरोना से 82 साल की महिला का निधन

    हरियाणा के पंचकुला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार को एक 82 साल की वृद्ध महिला का निधन हो गया। बताया गया है कि महिला चंडीगढ़ की रहने वाली थी।

    09:28 (IST)03 May 2020
    ओडिशाः प्रवासियों से भरी ट्रेन केरल से गंजम पहुंची

    भारतीय रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को केरल में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के गंजम स्थित जगन्नाथ पुर स्टेशन पहुंची। जिला प्रशासन के मुताबिक, सभी लौटने वालों की स्टेशन पर ही स्वास्थ्य टीम ने जांच की। गौरतलब है कि ओडिशा में अब तक संक्रमितों की संक्या 160 पहुंच चुकी है। इनमें 56 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।

    09:28 (IST)03 May 2020
    ओडिशाः प्रवासियों से भरी ट्रेन केरल से गंजम पहुंची

    भारतीय रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को केरल में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के गंजम स्थित जगन्नाथ पुर स्टेशन पहुंची। जिला प्रशासन के मुताबिक, सभी लौटने वालों की स्टेशन पर ही स्वास्थ्य टीम ने जांच की। गौरतलब है कि ओडिशा में अब तक संक्रमितों की संक्या 160 पहुंच चुकी है। इनमें 56 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।

    09:05 (IST)03 May 2020
    जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में एयरफोर्स ने फ्लाई पास्ट से किया स्वास्थ्यकर्मियों को सैल्यूट

    भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल लेक के ऊपर से उड़ान भरकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया कहा। आज ही दिल्ली के कुछ अस्पतालों के ऊपर से भी वायुसेना के जहाजों का फ्लाई पास्ट होना है।

    08:41 (IST)03 May 2020
    दिल्लीः गाजीपुर में सब्जी मंडी के बार लगी भीड़, पुलिस ने कराई लाइन लगाने की व्यवस्था

    दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर रविवार को एक बार फिर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जमा भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले से बनाए गए गोलों में खड़ा कराया। दिल्ली ईस्ट के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि हमने साइकिल और मिनी ट्रक के लिए अलग से लेन बनाई हैं, जिससे स्थितियां सुधरी हैं।

    08:20 (IST)03 May 2020
    तेलंगानाः ट्रेन घर ले जा रही सुनकर हैदराबाद में रेलवे स्टेशन जाने के लिए जुटे प्रवासी

    तेलंगाना के हैदराबाद स्थित हकीमपेट में पुलिस के लिए स्थितियां उस वक्त मुश्किल हो गईं, जब करीब 300 से ज्यादा प्रवासी मजदूर ट्रेन चलने की अफवाह पर रेलवे स्टेशन की तरफ कूच करने लगे। एडिशनल इंस्पेक्टर केएन रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस लौटाया।

    07:58 (IST)03 May 2020
    गुजरातः उपद्रवियों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, 40 लोग हिरासत में

    गुजरात के दाहोद स्थित खंगेला में कुछ प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी कर दी। दाहोद के एसपी ने इस घटना पर बताया कि कुछ आसामाजिक तत्वों ने हम पर पत्थर फेंके, इससे कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    07:34 (IST)03 May 2020
    महाराष्ट्रः भिवंडी से गोरखपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

    रेल मंत्रालय की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही जारी है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1200 मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

    06:33 (IST)03 May 2020
    गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 5000 के पार, एक दिन में गई 26 लोगों की जान

    गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 333 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,054 हो गई जबकि 26 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या अब 262 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के अधिकतर मामले अहमदाबाद से मिले हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंति रवि ने कहा कि जिन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है उनकी संख्या शनिवार को 160 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद बढ़कर 896 हो गई।

    06:12 (IST)03 May 2020
    एम्स ने अस्पताल में आने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इस अस्पताल के आपात विभाग और अन्य मरीज देखभाल क्षेत्रों में आने वाले मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बना दिया है तथा वह उन लोगों को मास्क उपलब्ध कराएगा जिनके पास यह नहीं है। एम्स ने शुक्रवार को बताया कि निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    05:53 (IST)03 May 2020
    संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि, कुल मामले बढ़कर 40,000 के करीब पहुंचे

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 40,000 के करीब पहुंच गई। हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है। इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की। इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया।

    04:16 (IST)03 May 2020
    ममता ने धनखड़ पर लगाया सत्ता हड़पने की कोशिश करने का आरोप, राज्यपाल ने दिया जवाब

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट के दौरान ‘‘सत्ता हड़पने’’ की कोशिश कर रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि उनके और राज्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल के बयानों को ‘अपमानजक’ करार दिया जा सकता है। इसके जवाब में राज्यपाल ने कहा कि ‘‘यह झगड़ने का समय नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र ‘‘तथ्यों और कानून, दोनों आधार पर मजबूत नहीं है’’। उन्होंने कहा कि वह उत्तर भेजेंगे क्योंकि वह ‘‘ऐसी बात को स्वीकार नहीं कर सकते जो संविधान के मूल को कमजोर करती है’’। मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते राज्यपाल ने दो पत्र भेजे थे, जिसके बाद ममता ने यह तीखी टिप्पणी की है। दरअसल, कोविड-19 के प्रसार के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया के मद्देनजर राजभवन और नबन्ना (राज्य सचिवालय) के बीच तकरार चल रही है।

    22:41 (IST)02 May 2020
    कौन थे ऐके त्रिपाठी

    जस्टिस त्रिपाठी पूर्व में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाए गए लोकपाल का उन्हें सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1981 में पटना हाई कोर्ट से करियर की शुरुआत की थी। पटना हाई कोर्ट के एडिशनल जज और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के बाद 23 मार्च 2019 को उन्हें लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया था।

    22:18 (IST)02 May 2020
    17,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते लागू  प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 22 मार्च से अब तक 17,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी अवधि में कुल 51,013 वाहनों को ज़ब्त किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

    22:05 (IST)02 May 2020
    रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन

    कोरोना संक्रमण के चलते लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्ट‍िस एके त्रिपाठी का निधन हो गया है। वह 2 अप्रैल से एम्स में भर्ती थे। 63 वर्षीय त्रिपाठी को अप्रैल की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि  उनकी बेटी और रसोइया भी कोरोना संक्रमिए हुए थे लेकिन वे लोग ठीक हो गए थे।

    21:32 (IST)02 May 2020
    पालघर लिंचिंग मामले में आरोपी की कोरोना जांच पॉजिविट

    पालघर लिंचिंग मामले में गिरफ्तार किए गए 106 आरोपियों में से एक 55 वर्षीय शख्स की कोरोना जांच पॉजिटिव  पाई गई है। कोरोना वायरस मामले में पॉजिटिव पाया गया यह शख्स वाडा जेल में 20 अन्य संदिग्धों के साथ जेल में रखा गया था।

    21:05 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: केरल: कोविड-19 के दो नए मामले , कुल 96 मरीज़ों का इलाज जारी

    केरल में कोविड-19 के आज दो नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से एक वायनाड ज़िले में और एक कन्नूर ज़िले से है। इनमें से एक राज्य के बाहर से वापस आया है, और दूसरा स्थानीय प्रसारण का मामला है। एक नए मामले की सूचना के साथ, वायनाड ज़िले की स्थिति ग्रीन ज़ोन से बदलकर ऑरेंज ज़ोन हो गई है।इस बीच ऐसे आठ लोग जिनका कोरोनावायरस के लिए इलाज चल रहा था, उनके परीक्षण के परिणाम आज नकारात्मक आए। कन्नूर ज़िले के छह और इडुक्की ज़िले के दो मरीज़ ऐसे हैं, जो बीमारी से उबर चुके हैं।अब तक केरल में कोविड-19 के 499 मामलों की पुष्टी हुई है, और फ़िलहाल 96 मरीज़ों का राज्य के विभिन्न ज़िलों में उपचार चल रहा है। राज्य भर के विभिन्न जिलों में 21,894 व्यक्ति आइसोलेशन में हैं। इनमें से 21,484 व्यक्ति अपने घरों पर हैं और 410 अस्पतालों में अब तक 31,183 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, और 30,358 नमूनों में कोई संक्रमण नहीं दिखा है। उच्च जोखिम वाले समूह के लोगों से 2,093 नमूने एकत्र कर उनका परीक्षण किया गया है, और अब तक 1,234 नमूनों में कोई संक्रमण नहीं मिला है।फ़िलहाल कन्नूर ज़िले में कोविड-19 के 38 मरीज़ हैं, कोट्टयम ज़िले में 18, और कोल्लम और इडुक्की जिलों में 12-12।राज्य में 80 हॉटस्पॉट हैं।

    20:48 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India: मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 322 हुई

    मुंबई के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्यॉ में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 27 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मुंबई में कोरोना के 8172  मामले हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 322 हो गई है। इलाज के बाद कोरोना के 1704 मरीज ठीक हो चुके हैं।

    20:31 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India: गुजरात में कोरोना के 333 नए मामले

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। अब कुल पॉजिटिव मामले 5054 हो गए हैं, जिनमें 896 ठीक / छुट्टी मिले मरीज और 262 मौतें शामिल हैं। गुजरात पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

    19:22 (IST)02 May 2020
    जानिए किन राज्यों में कितने मामले और कितने लोगों की हुई है मौत

    18:47 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: पंजाब में कोरोना के 187 नए मामले

    पंजाब में शनिवार को कोरोना के 187 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 772 हो गई है। नए मामलों में अमृतसर से 53 नए मामले शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

    18:44 (IST)02 May 2020
    हरियाणा में कोरोना के 19 नए मामले

    हरियाणा में कोरोना वायरस क 19 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 376 हो गई है। हरियाणा  के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

    17:29 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पुष्प वर्षा करेंगे वायुसेना के विमान

    कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रविवार यानी तीन मई को वायुसेना के विमान कोरोना समर्पित अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और वहां पर पुष्प वर्षा करेंगे। शनिवार को भारतीय सेना में पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने बताया कि फाइटर विमानों और मालवाहक प्लेन्स द्वारा कल फ्लाइपास्ट होगी। यह देश में कई जगह होगी। ये विमान मुख्यतः श्रीनगर से लेकर तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक के इलाकों को कवर करेंगे।

    17:19 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित

    राज्य स्वास्थ्य निदेशालय नोडल अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना संक्रमण का एक नया मामले सामने आया है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है।

    16:25 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: पीएम मोदी ने की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन से प्रभावित उद्योगों को दूसरे राहत पैकेज देने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित प्रमुख मंत्रियों तथा आर्थिक मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ शनिवार को कई बैठकें कीं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शाह और सीतारमण के साथ विचार विमर्श किया। वह इसके बाद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) जैसे अन्य प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ भी संबंधित मुद्दों पर बैठकें करेंगे। वित्त मंत्रालय शनिवार को ही बाद में प्रधानमंत्री मोदी को अर्थव्यवस्था की स्थिति तथा इसे संभालने के लिए मंत्रालय की ओर से विचार किए जा रहे आगे के संभावित कदमों को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति भी देने वाला है। मंत्रालय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मासिक आंकड़ों को शुक्रवार को जारी करना टाल दिया था। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन, श्रम और शक्ति सहित विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठकें की थीं। 

    16:13 (IST)02 May 2020
    Corona Virus in India Live Updates: 130 करोड़ जनता को पीएम मोदी बताएं कब खत्म होगा लॉकडाउन- कांग्रेस

    कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता रणदीर सुरजेवाला ने  पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी 130 करोड़ देशवासियों को बताएं कि लॉकडाउन कब खत्म होगा।

    15:33 (IST)02 May 2020
    बिहारः 1200 मजदूरों को लेकर पटना पहुंची स्पेशल ट्रेन

    भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन राजस्थान के जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के दानापुर पहुंच गई है। सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग रेलवे स्कूल में होगी। इसके बाद ही लोगों को अपने-अपने गृहनगर जाने दिया जाएगा।