Coronavirus cases in India HIGHLIGHTS: भारत में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2644 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ अब देश में कोरोना से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी 39,980 पर पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमितों की संख्या में 2000 से ज्यादा का उछाल आया है।
देश में कोरोनावायरस से बिगड़ती स्थिति के बीच पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी तमाम खतरों के बावजूद जी-जान से ड्यूटी मे जुटे हैं। इनकी हौसलाफजाई के लिए वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील और दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पहले ही ऐलान किया था कि वायुसेना एक दिन के लिए फूल बरसाकर और नौसेना पोतों पर लाइट जलाकर देश में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार जताएंगे।
Follow Jansatta Covid-19 tracker
कोरोना संक्रमण के चलते लोकपाल के सदस्य और छत्तीसगढ़ के पूर्व रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी का निधन हो गया है। वह 2 अप्रैल से एम्स में भर्ती थे। 63 वर्षीय त्रिपाठी को अप्रैल की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने 1981 में पटना हाई कोर्ट से करियर की शुरुआत की थी। पटना हाई कोर्ट के एडिशनल जज और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के बाद 23 मार्च 2019 को उन्हें लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया था।बता दें कि उनकी बेटी और रसोइया भी कोरोना संक्रमिए हुए थे लेकिन वे लोग ठीक हो गए हैं।
बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Highlights
कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए रविवार को देशभर में वायुसेना, नौसेना और थल सेना ने प्रस्तुतियां दीं। जहां वायुसेना की तरफ से फ्लाई पास्ट किया गया, वहीं नौसेना ने भी ह्यूमन चेन बनाईं। दूसरी तरफ सेना ने अस्पतालों और क्वारैंटाइन सेंटर्स के बाहर आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस आयोजित कीं।
ओडिशा में अब कोरोना मरीजों की संख्या 161 पहुंच चुकी है। यहां के गंजम जिले में गुजरात के सूरत से लौटे दो लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि बालासोर में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा झारसुगुड़ा जिले में भी एक 40 साल की महिला कोरोना पीड़ित है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 421 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 242 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी राज्य में करीब 36,259 लोगों पर निगरानी रखी जा चुकी है। इनमें से 20 हजार 759 लोगों ने अपना निगरानी का वक्त पूरा कर लिया है। अब सिर्फ 15 हजार 500 लोग ही सरकार निगरानी दायरे में हैं। इसके अलावा अब तक 33 हजार 939 सैंपल्स जुटाए जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना वॉरियर्स ने अपर लेक और एम्स के ऊपर उड़ान भरकर फूल बरसाए।
गोवा के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब सरकार ने राजधानी पणजी में कुछ छोटे व्यापार खोलने का ऐलान किया है। इसमें मछली बाजार भी शामिल हैं। हालांकि, इनके खुलने की टाइमिंग सुबह 6 से लेकर दोपहर 1 बजे तक ही तय की गई है। पुलिस की निगरानी में ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर दुकानों पर जुट रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचे। दिल्ली में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले हैं, वहीं 64 लोगों की मौत हुई है। यहां के सभी 11 जिले भी कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रेड जोन में रखे गए हैं।
बंगाल की खाड़ी में तैनात भारत के युद्धपोत आईएनएस जलाश्व में तैनात नौसैनिकों ने कोरोनावायरस से लड़ाई में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है। गौरतलब है कि आईएनएस जलाश्व को जल्द ही खाड़ी देशो में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भेजा जा सकता है।
राजस्थान में कोरोना के आज सुबह 9 बजे तक 31 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2803 हो गई है। सबसे ज्यादा 8 मामले जयपुर से आए हैं, वहीं चित्तौड़गढ़ से 3, जोधपुर से 9, उदयपुर से 5 और प्रतापगढ़ और अजमेर से भी 2-2 मामले सामने आए हैं। कोटा और डुंगरपुर में 1-1 मामला दर्ज किया गया।
कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताने के लिए आर्मी ने हरियाणा के पंचकुला में सरकारी अस्पताल के बाहर बैंड परफॉर्मेंस दी।
जम्मू-कश्मीर के बाद अब लद्दाख में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 18 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह जानकारी लद्दाख के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के कमिश्नर रिजगिन सामफेल ने दी। लद्दाख में अभी कोरोना के 23 मामले हैं।
कोरोनावायरस से जंग में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए आज भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 विमानों ने मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर से उड़ान भरी। इसके अलावा दिल्ली के राजपथ के ऊपर भी विमान दिखाई दिए।
देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में आईसीएमआर लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। 3 मई सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना से जुड़े 10 लाख 46 हजार 450 टेस्ट हो चुके हैं।
देश में कोरोनावायरस से बिगड़ती स्थिति के बीच पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी तमाम खतरों के बावजूद जी-जान से ड्यूटी मे जुटे हैं। इनकी हौसलाफजाई के लिए वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल झील और दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पहले ही ऐलान किया था कि वायुसेना एक दिन के लिए फूल बरसाकर और नौसेना पोतों पर लाइट जलाकर देश में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स का हौसला बढ़ाएगी।
हरियाणा के पंचकुला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार को एक 82 साल की वृद्ध महिला का निधन हो गया। बताया गया है कि महिला चंडीगढ़ की रहने वाली थी।
भारतीय रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को केरल में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के गंजम स्थित जगन्नाथ पुर स्टेशन पहुंची। जिला प्रशासन के मुताबिक, सभी लौटने वालों की स्टेशन पर ही स्वास्थ्य टीम ने जांच की। गौरतलब है कि ओडिशा में अब तक संक्रमितों की संक्या 160 पहुंच चुकी है। इनमें 56 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।
भारतीय रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को केरल में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के गंजम स्थित जगन्नाथ पुर स्टेशन पहुंची। जिला प्रशासन के मुताबिक, सभी लौटने वालों की स्टेशन पर ही स्वास्थ्य टीम ने जांच की। गौरतलब है कि ओडिशा में अब तक संक्रमितों की संक्या 160 पहुंच चुकी है। इनमें 56 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।
भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित डल लेक के ऊपर से उड़ान भरकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया कहा। आज ही दिल्ली के कुछ अस्पतालों के ऊपर से भी वायुसेना के जहाजों का फ्लाई पास्ट होना है।
दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर रविवार को एक बार फिर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जमा भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले से बनाए गए गोलों में खड़ा कराया। दिल्ली ईस्ट के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि हमने साइकिल और मिनी ट्रक के लिए अलग से लेन बनाई हैं, जिससे स्थितियां सुधरी हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद स्थित हकीमपेट में पुलिस के लिए स्थितियां उस वक्त मुश्किल हो गईं, जब करीब 300 से ज्यादा प्रवासी मजदूर ट्रेन चलने की अफवाह पर रेलवे स्टेशन की तरफ कूच करने लगे। एडिशनल इंस्पेक्टर केएन रेड्डी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस लौटाया।
गुजरात के दाहोद स्थित खंगेला में कुछ प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी कर दी। दाहोद के एसपी ने इस घटना पर बताया कि कुछ आसामाजिक तत्वों ने हम पर पत्थर फेंके, इससे कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
रेल मंत्रालय की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही जारी है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1200 मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुई।
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 333 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,054 हो गई जबकि 26 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या अब 262 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के अधिकतर मामले अहमदाबाद से मिले हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंति रवि ने कहा कि जिन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है उनकी संख्या शनिवार को 160 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद बढ़कर 896 हो गई।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इस अस्पताल के आपात विभाग और अन्य मरीज देखभाल क्षेत्रों में आने वाले मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बना दिया है तथा वह उन लोगों को मास्क उपलब्ध कराएगा जिनके पास यह नहीं है। एम्स ने शुक्रवार को बताया कि निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 40,000 के करीब पहुंच गई। हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है। इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की। इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट के दौरान ‘‘सत्ता हड़पने’’ की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके और राज्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल के बयानों को ‘अपमानजक’ करार दिया जा सकता है। इसके जवाब में राज्यपाल ने कहा कि ‘‘यह झगड़ने का समय नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र ‘‘तथ्यों और कानून, दोनों आधार पर मजबूत नहीं है’’। उन्होंने कहा कि वह उत्तर भेजेंगे क्योंकि वह ‘‘ऐसी बात को स्वीकार नहीं कर सकते जो संविधान के मूल को कमजोर करती है’’। मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते राज्यपाल ने दो पत्र भेजे थे, जिसके बाद ममता ने यह तीखी टिप्पणी की है। दरअसल, कोविड-19 के प्रसार के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया के मद्देनजर राजभवन और नबन्ना (राज्य सचिवालय) के बीच तकरार चल रही है।
जस्टिस त्रिपाठी पूर्व में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाए गए लोकपाल का उन्हें सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1981 में पटना हाई कोर्ट से करियर की शुरुआत की थी। पटना हाई कोर्ट के एडिशनल जज और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के बाद 23 मार्च 2019 को उन्हें लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया था।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते लागू प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 22 मार्च से अब तक 17,813 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी अवधि में कुल 51,013 वाहनों को ज़ब्त किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
कोरोना संक्रमण के चलते लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी का निधन हो गया है। वह 2 अप्रैल से एम्स में भर्ती थे। 63 वर्षीय त्रिपाठी को अप्रैल की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि उनकी बेटी और रसोइया भी कोरोना संक्रमिए हुए थे लेकिन वे लोग ठीक हो गए थे।
पालघर लिंचिंग मामले में गिरफ्तार किए गए 106 आरोपियों में से एक 55 वर्षीय शख्स की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना वायरस मामले में पॉजिटिव पाया गया यह शख्स वाडा जेल में 20 अन्य संदिग्धों के साथ जेल में रखा गया था।
केरल में कोविड-19 के आज दो नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से एक वायनाड ज़िले में और एक कन्नूर ज़िले से है। इनमें से एक राज्य के बाहर से वापस आया है, और दूसरा स्थानीय प्रसारण का मामला है। एक नए मामले की सूचना के साथ, वायनाड ज़िले की स्थिति ग्रीन ज़ोन से बदलकर ऑरेंज ज़ोन हो गई है।इस बीच ऐसे आठ लोग जिनका कोरोनावायरस के लिए इलाज चल रहा था, उनके परीक्षण के परिणाम आज नकारात्मक आए। कन्नूर ज़िले के छह और इडुक्की ज़िले के दो मरीज़ ऐसे हैं, जो बीमारी से उबर चुके हैं।अब तक केरल में कोविड-19 के 499 मामलों की पुष्टी हुई है, और फ़िलहाल 96 मरीज़ों का राज्य के विभिन्न ज़िलों में उपचार चल रहा है। राज्य भर के विभिन्न जिलों में 21,894 व्यक्ति आइसोलेशन में हैं। इनमें से 21,484 व्यक्ति अपने घरों पर हैं और 410 अस्पतालों में अब तक 31,183 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, और 30,358 नमूनों में कोई संक्रमण नहीं दिखा है। उच्च जोखिम वाले समूह के लोगों से 2,093 नमूने एकत्र कर उनका परीक्षण किया गया है, और अब तक 1,234 नमूनों में कोई संक्रमण नहीं मिला है।फ़िलहाल कन्नूर ज़िले में कोविड-19 के 38 मरीज़ हैं, कोट्टयम ज़िले में 18, और कोल्लम और इडुक्की जिलों में 12-12।राज्य में 80 हॉटस्पॉट हैं।
मुंबई के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्यॉ में कोरोना वायरस के 547 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 27 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मुंबई में कोरोना के 8172 मामले हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 322 हो गई है। इलाज के बाद कोरोना के 1704 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। अब कुल पॉजिटिव मामले 5054 हो गए हैं, जिनमें 896 ठीक / छुट्टी मिले मरीज और 262 मौतें शामिल हैं। गुजरात पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
पंजाब में शनिवार को कोरोना के 187 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 772 हो गई है। नए मामलों में अमृतसर से 53 नए मामले शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
हरियाणा में कोरोना वायरस क 19 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 376 हो गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रविवार यानी तीन मई को वायुसेना के विमान कोरोना समर्पित अस्पतालों के ऊपर से गुजरेंगे और वहां पर पुष्प वर्षा करेंगे। शनिवार को भारतीय सेना में पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने बताया कि फाइटर विमानों और मालवाहक प्लेन्स द्वारा कल फ्लाइपास्ट होगी। यह देश में कई जगह होगी। ये विमान मुख्यतः श्रीनगर से लेकर तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक के इलाकों को कवर करेंगे।
राज्य स्वास्थ्य निदेशालय नोडल अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना संक्रमण का एक नया मामले सामने आया है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन से प्रभावित उद्योगों को दूसरे राहत पैकेज देने के बारे में गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित प्रमुख मंत्रियों तथा आर्थिक मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ शनिवार को कई बैठकें कीं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शाह और सीतारमण के साथ विचार विमर्श किया। वह इसके बाद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) जैसे अन्य प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ भी संबंधित मुद्दों पर बैठकें करेंगे। वित्त मंत्रालय शनिवार को ही बाद में प्रधानमंत्री मोदी को अर्थव्यवस्था की स्थिति तथा इसे संभालने के लिए मंत्रालय की ओर से विचार किए जा रहे आगे के संभावित कदमों को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति भी देने वाला है। मंत्रालय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मासिक आंकड़ों को शुक्रवार को जारी करना टाल दिया था। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन, श्रम और शक्ति सहित विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठकें की थीं।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता रणदीर सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी 130 करोड़ देशवासियों को बताएं कि लॉकडाउन कब खत्म होगा।
भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन राजस्थान के जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के दानापुर पहुंच गई है। सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग रेलवे स्कूल में होगी। इसके बाद ही लोगों को अपने-अपने गृहनगर जाने दिया जाएगा।