Coronavirus in India: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के चलते आज यानी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने लॉकडाउन पार्ट टू को पहले से ज्यादा सख्त बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में ये संक्रमण कंट्रोल में होगा वहां 20 अप्रैल से ढील मिलेगी। इसके लिए भी उन्होंने कुछ शर्ते रखीं। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे, राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया गया है, उसने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, उसका मूल्याकंन किया जाएगा।
Coronavirus in India LIVE Updates
पीएम ने कहा कि सरकार बुधवार तक नई गाइडलाइंस जारी कर देगी। इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से सात वचन भी लिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में इनका पालन सुनिश्चित करें तभी हम कोरोना वायरस को हरा पाएंगे।
सात बातें इस प्रकार हैं-
1- अपने बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। जिन्हें पुरानी बीमारी हो। उनकी हमें एक्स्ट्रा देखभाल करनी है।
2- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें। घर में बने फेसकवर, मास्क का इस्तेमाल करें।
3- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें। काढ़ा व गर्म पानी लें।
4- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी प्रेरित करें।
5- जितना हो सकें गरीबों की देखरेख व भोजन की व्यवस्था करें।
6- अपने बिजनेस व उद्योग में काम करने वालों के प्रति संवेदना रखें। नौकरी से न निकालें।
7- कोरोना योद्धाओं- डॉक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई वालों का आदर सम्मान करें।
आप पीएम मोदी के पूरे भाषण का वीडियो यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में दस हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 358 लोगों की मौत हो चुकी है। 1181 लोग इस वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना के 8914 एक्टिव केस हैं।

