देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

बिहार में क्या है कोरोनावायरस से हाल, यहां क्लिक कर जानें…

बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई।

हरियाणा में रिकवरी रेट 50% के पार पहुंचा, ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें…

Live Blog

23:37 (IST)14 May 2020
लॉकडाउन के कारण देश के 21 राज्यों को राजस्व में 971 अरब रुपये का नुकसान

लॉकडाउन के कारण देश के 21 राज्यों को राजस्व में भारी नुकसान हुआ है। क्रेडिट एजेंसी 'इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च' के ताजा अनुमानों के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते अप्रैल में भारत के 21 प्रमुख राज्यों को 971 अरब रुपये के राजस्व की चपत लगी है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र  को सबसे अधिक 132 अरब रुपये के राजस्व नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश 111.20 अरब रुपये, तमिलनाडु 84.12 अरब रुपये, कर्नाटक 71.17 अरब रुपये और गुजरात 67.47 अरब रुपये को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

23:02 (IST)14 May 2020
केंद्र सरकार का आर्थिक पैकेज गरीबों के साथ क्रूर मजाक है: वाम दल

देश के प्रमुख वामपंथी दलों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है वह सिर्फ एक क्रूर मजाक है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘इस पैकेज में देश के सामने खड़े किसी बुनियादी मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है। यह गरीबों के साथ क्रूर मजाक है। इस वक्त प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त परिवहन सेवा की जरूरत है ताकि वे अपने घर पहुंच सकें।’’ उन्होंने कहा कि रोजगार खोने वाले गरीब व्यक्ति को हर महीने 7500 रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि वित्त मंत्री ने सिर्फ आंकड़े पेश किए हैं जिनका कोई मतलब नहीं है।

22:33 (IST)14 May 2020
कोविड-19 के मामले दोगुने होने का समय बढ़कर 13.9 दिन हुआ : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में धीमी होकर 13.9 दिन हो गयी है। साथ ही अब कोविड-19 की जांच की भारत की क्षमता प्रतिदिन 1,00,000 परीक्षण की हो गई है और अब तक करीब 20 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गयी, वहीं संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,003 पर पहुंच गयी है।

21:51 (IST)14 May 2020
त्रिपुरा में बीएसएफ कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि

त्रिपुरा के धलाई जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 156 हो गई। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने बुधवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। संक्रमित हुआ उक्त बीएसएफ कर्मी भी 86वीं बटालियन में तैनात था। इस महीने राज्य में सामने आए संक्रमण के मामलों में से अधिकतर बीएसएफ की 86वीं और 138वीं बटालियन के हैं।

21:12 (IST)14 May 2020
अवैध तरीके से विदेश भेजे जा रहे मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर जब्त

सीमाशुल्क अधिकारियों ने यहां मालवहन टर्मिनल पर सैनिटाइजर, निजी सुरक्षा किट (पीपीई), मास्क और इसके कच्चे माल की बड़ी खेप जब्त की है। इन्हें अवैध तरीके से विदेश भेजा जा रहा था। कोविड-19 संकट को देखते हुए सरकार ने इनके निर्यात पर पाबंदी लगायी है। वहीं कई देशों ने ऐसे उत्पादों का घरेलू उत्पादन बढ़ाया है क्योंकि उन्हें इसकी संभावित कमी को लेकर डर है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन उत्पादों को परिधान, बच्चों के कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और पाउच की पैकिंग सामग्री के रूप में दिखाया गया था। ताकि इन्हें विभाग की नजरों और किसी तरह के संदेह से बचाया जा सके।

20:08 (IST)14 May 2020
औद्योगिक इकाइयों को श्रम कल्याण कानूनों से छूट के खिलाफ याचिका

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में औद्योगिक इकाइयों को श्रमिक कल्याण कानूनों से छूट प्रदान करने और उनके काम के घंटे बढ़ाने की अनुमति देने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी। याचिका में दावा किया गया है कि राज्यों द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के तहत श्रमिकों को अदालतों में मामला ले जाने के उनके अधिकारों से वंचित किया गया है।

19:24 (IST)14 May 2020
सीएम बघेल ने आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने की पैरवी की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में और भी ज्यादा आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि प्रदेशों का राजस्व बढ़ सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को यह तय करने की पूरी छूट मिलनी चाहिए कि उनके यहां कौन सी आर्थिक गतिविधियां आरंभ की जा सकती हैं। बघेल ने कहा, ‘‘हमारे राज्य में इस्पात है, सीमेंट है। अगर देश में निर्माण कार्य नहीं होगा तो हम इसे किसे देंगे। ऐसे में मांग होना जरूरी है और देश में आर्थिक गतिविधियां भी होनी चाहिए।’’

18:48 (IST)14 May 2020
केंद्र के फैसले के आधार पर सोमवार से विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि स्कूलों, कॉलेजों, स्पा, स्विमिंग पूलों और मॉलों को 17 मई के बाद न खोला जाए और मेट्रो की सीमित सेवाएं ही शुरू की जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अर्थव्यवस्था बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।’

18:22 (IST)14 May 2020
कोविड-19 : सीआरपीएफ के चार जवान पूरी तरह हुए ठीक

महाराष्ट्र के जालना में कोरोना वायरस से संक्रमित, एसआरपीएफ के चार जवान पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इस माह की शुरुआत में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इनके साथ ही जालना में वायरस से पूरी तरह ठीक हुए सीआरपीएफ कर्मियों की संख्या छह हो गई । जिला सिविल सर्जन मधुकर राठौड़ ने कहा, ‘‘ राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के चार जवान नासिक जिले के मालेगांव से जालना आए थे। दो मई को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।’’

17:50 (IST)14 May 2020
लॉकडाउन के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को करना पडेगा घर से काम

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को निकट भविष्य में अलग-अलग कामकाजी घंटों में काम करना पड़ सकता है और ऐसा भी संभव है कि कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम रहे, इसे देखते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद कर्मचारियों के लिए ‘घर से काम’’ करने के संबंध में एक मसौदे की रूपरेखा तैयार की है। इसमें कहा गया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अधिकारियों/कर्मचारियों को नीतिगत रूप से एक साल में 15 दिन के लिए घर से काम करने का विकल्प मुहैया करा सकता है। अभी केंद्र सरकार के 48.34 लाख कर्मचारी हैं।

16:54 (IST)14 May 2020
दिल्ली से 1,000 से अधिक यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन हावड़ा पहुंची

नयी दिल्ली से एक विशेष ट्रेन 1,000 से अधिक यात्रियों के साथ बृहस्पतिवार को यहां हावड़ा स्टेशन पहुंची। कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण रेल सवाएं बंद कर दी गई थीं, जिसे अब आंशिक रूप से बहाल किया गया है। पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने बताया कि वातानुकूलित ट्रेन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी और कोलकाता के बीच चली यह पहली विशेष ट्रेन है। अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर से बाहर जाने से पहले सभी 1,060 यात्रियों की जांच की गई।

15:57 (IST)14 May 2020
एक साल के लिए अपनी सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोनावायरस के मुश्किल दौर में अपनी एक महीने की सैलरी पीएम-केयर्स फंड में दान देने का ऐलान किया है। साथ ही वे इस पूरे साल अपनी सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करेंगे।

15:24 (IST)14 May 2020
राजस्थानः आज संक्रमण के 24 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4418 पहुंची

राजस्थान में आज 24 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4418 पर पहुंच गई है। इनमें 1716 एक्टिव केस हैं, जबकि 2346 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजस्थान में अब तक 122 लोगों की मौत भी हुई है।

14:57 (IST)14 May 2020
रेलवे ने 14 दिनों में 10 लाख श्रमिकों को घर पहुंचाया

भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया है कि 1 मई 2020 से लेकर अब तक देश भर में 800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए 10 लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय रेलवे की क्षमता हर दिन 300 ट्रेन चलाने की है और हम अभी प्रवासी मजदूरों के लिए 1200 ट्रेनें और चलाएंगे।

14:38 (IST)14 May 2020
महाराष्ट्रः अब तक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले

महाराष्ट्र में आम लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के बाद पुलिसकर्मी भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राज्य में अब तक 1001 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 8 की मौत हुई है और 851 केस अभी पॉजिटिव हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसवालों पर हमले के 218 मामले दर्ज हुए हैं। हमले में शामिल 770 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

14:11 (IST)14 May 2020
दिल्ली में 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए, संक्रमितों की संख्या 8470 पर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 187 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि, किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। अभी दिल्ली में कुल 8470 केस हैं, जिनमें 3045 लोग ठीक हो चुके हैं और 115 की मौत हुई है।

13:50 (IST)14 May 2020
दिल्लीः पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन से यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई। एक यात्री ने बताया कि ट्रेनों को अच्छे से सैनिटाइज किया गया है और वे साफ हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है।

13:28 (IST)14 May 2020
दिल्लीः केजरीवाल बोले- लोगों के 5 लाख से ज्यादा सुझाव मिले, एलजी के साथ बैठक में इन पर होगी चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें लॉकडाउन के संबंध में अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों के वॉट्सऐप, फोन और ईमेल के जरिए सुझाव मिले हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन सुझावों को वे शाम को उपराज्यपाल और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ होने वाली बैठक में रखेंगे। इन सुझावों को आधार पर ही तय होगा कि दिल्ली में लॉकडाउन से किस हद तक छूट दी जाती है।

13:13 (IST)14 May 2020
कर्नाटकः संक्रमण के 22 नए मामले, पीड़ितों की संख्या हजार के करीब

कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से लेकर आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल 981 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 456 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक 35 लोगों की जान गई है।

12:52 (IST)14 May 2020
आंध्र प्रदेशः 24 घंटे में 36 नए केस आए, संक्रमितों की संख्या 2100 पहुंची

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 36 नए मामले मिले हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 2100 पहुंच गई है। हालांकि, अब तक 1192 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। यानी राज्य में रिकवरी रेट 50% से ज्यादा है। आंध्र प्रदेश में अब तक 48 लोगों की जान भी गई है।

12:23 (IST)14 May 2020
दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ पहुंची ट्रेन, 4 लोगों में दिखे संक्रमण के लक्षण

दिल्ली से चलकर गुरुवार को रेलवे की स्पेशल ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ पहुंच गई। इस मौके पर सभी यात्रियों की स्टेशन पर ही जांच की गई। ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ नबज्योति गोगोई के मुताबिक, ट्रेन से आए चार लोगों में फ्लू और बुखार पाया गया। उन्हें फिलहाल क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया है। बाद में उनके स्वैब सैंपल्स इकट्ठा किए जाएंगे।

11:55 (IST)14 May 2020
दिल्लीः लॉकडाउन पर 5 लाख से ज्यादा ने दिए सुझाव, 2-3 दिन में होगा नई नीति का खुलासा

दिल्ली में लॉकडाउन को खोलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से राय मांगी थी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि अब तक उनके पास 5 लाख से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं। इस बारे में अब एक नीति बनाई जाएगी और 2-3 दिन के अंदर इस बारे में बताया जाएगा। जो भी खोला जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही खोला जाएगा।

11:31 (IST)14 May 2020
दिल्लीः रोहिणी जेल में एक कैदी संक्रमित मिला, 25 लोग क्वारैंटाइन

दिल्ली की रोहिणी जेल में एक कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। उसे आंतों की दिक्कत के बाद कुछ दिनों पहले इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था, जहां 10 मई को उसका ऑपरेशन हुआ था। उसके साथ 20 और कैदियों को क्वारैंटाइन में भेजा गया है। इसके अलावा कैदियों के संपर्क में आने वाले 5 जेल स्टाफ के लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है।

11:09 (IST)14 May 2020
दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ब्रेकअप देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। एक दिन पहले ही उन्होंने लिक्विडिटी, एमएसएमई और टैक्स से जुड़े बदलावों पर जानकारी दी थी। माना जा रहा है आज वे इन्फ्रास्ट्रक्चर और मजदूर कल्याण पर आगे की योजनाएं बता सकती हैं। वित्त मंत्री ने पहली कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था, जानने के लिए पढ़ें...

10:42 (IST)14 May 2020
रेलवे ने 30 जून तक की सभी टिकट बुकिंग कैंसल कीं

रेलवे ने 30 जून तक की सभी टिकट बुकिंग्स को कैंसल कर दिया है। सभी रद्द टिकटों के रिफंड्स 30 जून 2020 से पहले ही कर दिए जाएंगे। रेलवे के मुताबिक, इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर...

09:59 (IST)14 May 2020
झारखंड: डीसी ने शेयर किया क्वारंटीन सेंटर पर दिए जा रहे नाश्ते की तस्वीर, वाह-वाह करने लगे लोग

कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर दूसरे राज्यों से लौटने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को फिलहाल 14 दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन पर रखा जा रहा है। हालांकि, क्वारैंटाइन सेंटर में मिल रहे खाने और साफ-सफाई को लेकर लोगों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। हालांकि, इस बीच झारखंड के गुमला के डीसी ने प्रवासियों को सेंटर में परोसे जा रहे नाश्ते की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन्हें देखने के बाद लोग प्रशासन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।आज गुमला जिला के रायडीह प्रखंड में सुबह 53 प्रवासी श्रमिक बंधुओं को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मिले नाश्ते की कुछ झलकियां।हमारी टीम सभी श्रमिक बंधुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही साथ ही साथ सबको पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रही@HemantSorenJMM @BannaGupta76 @JharkhandCMO @NITIAayog pic.twitter.com/mMF0HxPlZn— DC Gumla (@DCGumla) May 13, 2020

09:38 (IST)14 May 2020
दिल्लीः गाजीपुर सब्जी मंडी 2 दिन के लिए बंद

दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के सचिव और उपसचिव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सब्जी मंडी से दो नए केस आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मंडी को आनन-फानन में 2 दिन के लिए बंद किया गया है। बताया गया है कि मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा।

09:14 (IST)14 May 2020
उत्तर प्रदेशः लखनऊ केजीएमयू में टेस्ट हुए 982 सैंपल्स, 28 पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को 982 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। इनमें से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 3758 संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं 86 लोगों की कोरोना से जान गई है।