Coronavirus COVID-19 Tracker India HIGHLIGHTS: देश में कोरोनावायरस से संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसका  असर आम आदमी, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अब देश के सुरक्षाबलों पर भी पड़ने लगा है। खासकर कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों पर। सीआरपीएफ में शनिवार को 62 जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब तक सीआरपीएफ में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 234 पहुंच गई है, जिनमें 231 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के भी 18 और जवान संक्रमित पाए गए हैं और अब इस बल के कुल 64 लोग पॉजिटिव हैं।

इससे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है। बीएसएफ में संक्रमण के 35 नए केस आने के साथ ही अब तक इस बल के 250 से ज्यादा जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। अगर सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की बात करें, तो सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मिलाकर देश में अब तक 500 से ज्यादा जवानों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 5 की संक्रमण से जान भी गई है।

बिहार में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, जहां एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं अब सिस्टम में लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां कैसे शुरू होंगी, इस पर चर्चाएं जारी हैं। अलग-अलग मंत्रालय अलग तरीके से एक्शन प्लान कर रहा है। एक सूत्र ने बताया कि करीब दर्जन भर मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए बैठक कर चुके हैं।

बताया गया है कि जहां शुरुआती कुछ मीटिंग लॉकडाउन और उससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर थीं, वहीं, कुछ हाई-लेवल मीटिंग लॉकडाउन के बाद के चरणों पर चर्चा के लिए रखी गईं। शिक्षा, ऊर्जा, वित्त, कृषि और नागरिक उड्डयन विभाग ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी से बात भी की। यह बीते कुछ समय में मंत्रालयों के फैसले में भी दिखा है। खासकर शिक्षा मंत्रालय में जिसने सीबीएसई परीक्षाओं और जेईई और नीट जैसे टेस्ट्स पर अहम जानकारी दी।

Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates

 

Live Blog

Highlights

    15:10 (IST)10 May 2020
    सरकार मालदीव, मॉरिशस समेत 5 देशों को शिप से भेजेगी मेडिकल जरूरतों का सामान

    भारत सरकार ने कोरोनावायरस संकट के बीच मालदीव, मॉरिशस, मैडागास्कर, कोमरोस और सेशेल्स की मदद के लिए मेडिकल सप्लाइज भेजने का फैसला किया है। इनमें 2 मेडिकल टीम भी भेजी जाएंगी। कोमरोस में यह मेडिकल टीमें डेंगू से लड़ने में भी मदद करेंगी। जबकि सभी को 600 टन खाने का सामान दिया जाएगा।

    14:35 (IST)10 May 2020
    केरलः आईएनएस जलाश्व से भारत पहुंचे लोग, क्वारैंटाइन सेंटर ले जाए गए

    मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर कोच्ची बंदरगाह पहुंचे लोगों को पोर्ट पर ही मेडिकल चेकअप के बाद 40 केरल परिवहन की बसों और 50 कारों-एंबुलेंसों के जरिए क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है।

    14:02 (IST)10 May 2020
    उत्तराखंडः 14 दिन के क्वारैंटाइन के लिए भरवाया जा रहा बॉन्ड
    13:33 (IST)10 May 2020
    कर्नाटकः 53 नए संक्रमित सामने आए, राज्य में अब 847 की रिपोर्ट पॉजिटिव

    कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या में अब लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार शाम 5 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 53 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 31 लोगों की अजमेर और 8 लोगों की अहमदाबाद जाने की ट्रैवल हिस्ट्री है। अब तक राज्य में 847 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 405 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में 31 की मौत भी हुई है।

    13:10 (IST)10 May 2020
    असमः ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी बोट सेवा शुरू

    लॉकडाउन में कुछ छूटों का ऐलान होने के बाद असम के गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र घाट से फेरी बोट सर्विस शुरू कर दी गई है। जल परिवहन विभाग के एक कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए आता है, तो उसे टिकट नहीं दिया जा रहा।

    12:32 (IST)10 May 2020
    यूपीः राज्य सरकार ने 30 बसों से 1900 बिहारी प्रवासियों को वापस भेजा

    उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी से 60 बसों के जरिए बिहार के 1900 प्रवासी मजदूरों को वापस उनके गृह राज्य भेज दिया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभी 1500 लोगों को और बिहार भेजा जाएगा।

    11:56 (IST)10 May 2020
    ओडिशाः पुरी में जगन्नाथ यात्रा के लिए रथ बनाने का काम जारी

    ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद रथ बनाने का काम शुरू हो गया है। 23 जून से शुरू होकर यह उत्सव 9 दिन चलेगा। जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सशर्त इसकी मंजूरी दी है। निर्माण कार्य में 72 मजदूर जुटे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें भक्त निवास में ठहराया गया है।

    11:25 (IST)10 May 2020
    फिलीपींसः अमेरिका और फिलीपींस से आज भारत के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स

    मिशन वंदे भारत के तहत आज भी दुनिया के कई देशों से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। इनमें फिलीपींस के मनीला से मुंबई की फ्लाइट और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट भी शामिल है। अमेरिका से पहले हफ्ते में 25 हजार लोगों ने रजिस्टर कराया है और इन्हें 7 फ्लाइट्स के जरिए वापस लाया जाएगा।

    10:55 (IST)10 May 2020
    महाराष्ट्रः कोरोना से 786 पुलिसकर्मी संक्रमित, अब तक 7 की मौत

    महाराष्ट्र में आम आदमी और स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब पुलिसकर्मियों का संक्रमित होना जारी है। राज्य में अब तक 786 पुलिसवालों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 703 एक्टिव केस हैं, जबकि 76 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। 7 लोगो की मौत भी हुई है। पुलिस पर लॉकडाउन के बाद से अब तक 200 हमले की घटनाएं हुई हैं। इनसे जुड़े 732 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

    10:34 (IST)10 May 2020
    वंदे भारत मिशनः उज्बेकिस्तान से आज दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे भारतीय

    सरकार द्वारा भारतीयों को देश लाए जाने के लिए चलाए जा रहा वंदे भारत अभियान का आज चौथा दिन है। आज उज्बेकिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इस मौके पर ताशकंत एयरपोर्ट पर लोगों की थर्मल स्कैनिंग हुई।

    10:03 (IST)10 May 2020
    केरलः मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर कोच्ची हार्बर पहुंचा आईएनएस जलाश्व

    भारतीयों को समुद्र के रास्ते लाने के भारत सरकार के मिशन समुद्र सेतु के तहत आज मालदीव से भारतीयों का पहला जत्था देश पहुंचेगा। भारतीयों को लाने गए युद्धपोत आईएनएस जलाश्व 698 लोगों को लेकर मालदीव के माले पोर्ट से कोच्ची के हार्बर तक पहुंच गया। बताया गया है कि युद्धपोत में 19 प्रेग्नेंट महिलाएं भी हैं।

    09:23 (IST)10 May 2020
    राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करेंगे कैबिनेट सचिव

    केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सुबह 11 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। इसमें लॉकडाउन नियमों में ढील देने और कंटेनमेंट जोन्स में और कड़ाई बरतने पर राज्यों के साथ चर्चा की जाएगी।

    08:58 (IST)10 May 2020
    ओडिशाः 58 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, पीड़ितों का आंकड़ा 352 पहुंचा

    हरियाणा के बाद अब ओडिशा से भी सेफ जोन का टैग तेजी से हट रहा है। शुरुआती दिनों में कोरोना पर नियंत्रण करते दिख रहे ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 58 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 352 पहुंच गई है। इसमें 281 एक्टिव केस हैं, जबकि 68 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में तीन लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है।

    08:39 (IST)10 May 2020
    महाराष्ट्रः मुंबई में ASI की कोरोना संक्रमण से मौत

    महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इसका असर पुलिसकर्मियों पर भी पड़ रहा है। रविवार को विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के एक एएसआई सुनील दत्तात्रेय की कोरोनावायरस से लड़ते हुए मौत हो गई। बता दें कि महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन पर ड्यूटी देते हुए अब तक 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

    08:21 (IST)10 May 2020
    मध्य प्रदेशः कोरोना को हराकर लौटे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, बैंड बजाकर किया गया स्वागत

    मध्य प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को इंदौर के चौइथराम हॉस्पिटल में कोरोना से जंग जीतने के बाद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भगवती शरण शर्मा को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी खुद उन्हें लेने पहुंचे और पुलिस बैंड से उनका स्वागत किया।

    07:57 (IST)10 May 2020
    कोरोना के स्वदेशी टीके के लिए ICMR ने भारत बायोटेक से मिलाया हाथ

    वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोविड-19 का पूर्ण स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर काम कर रही है। एक बयान में बताया गया कि टीके का विकास आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अलग किए गए वायरस के ‘उप-प्रकार’ का इस्तेमाल कर किया जएगा।इसने कहा कि ‘उप-प्रकार’ को एनआईवी से सफलतापूर्वक बीबीआईएल भेज दिया गया है।

    स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई ने बयान में कहा, ‘‘दो साझेदारों के बीच टीके के विकास पर काम शुरू हो चुका है। आईसीएमआर-एनआईवी टीके के विकास के लिए बीबीआईएल को सतत मदद उपलब्ध कराएगा।’’ इसी बीच, Niti Aayog के सीईओ अमिताभ कांत ने Aarogya Setu ऐप को लेकर कहा है कि इस मोबाइल ऐप्लीकेशन ने सरकार को देशभर में कोरोना के 650 से अधिक हॉटस्पॉट्स के बारे में अलर्ट किया। साथ ही 300 उभरते हॉटस्पॉट्स को लेकर भी जागरूक किया। अन्यथा ये हमारी नजरों से बच जाते।

    06:26 (IST)10 May 2020
    प्रवासी कामगारों से जुड़े कानून को खत्म करने की तैयारी में सरकार: कांग्रेस

    कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अंतर-राज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम को खत्म करना चाहती है जबकि इस लॉकडाउन के दौरान कानून के तहत मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘मोदी सरकार अंतर-राज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम-1979 को खत्म करने जा रही है। संसद को यह पुरजोर ढंग से प्रयास करना चाहिए कि ऐसा नहीं हो।’’ रमेश के मुताबिक इस कानून को मजबूत करने की जरूरत है और लोगों के जीवन एवं जीविका की सुरक्षा होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का विषय होता है और ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
     

    06:13 (IST)10 May 2020
    सीआरपीए में कोविड-19 के 62 नए मामले, संक्रमण के लिए 231 जवानों का चल रहा है इलाज

    देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की दिल्ली स्थित एक इकाई के 62 और जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ में 3.25 लाख जवान हैं जिनमें से फिलहाल 231 का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।
    दो जवान इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि एक की संक्रमण से मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामले सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ, त्वरित कार्रवाई बल) की 194वीं बटालियन से हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए सभी जवानों को बवाना में गृह पृथक-वास में रखा गया है।
    दिल्ली में सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन में 137 जवान संक्रमित हैं और उन सभी को मंडोली के पृथक-वास केन्द्र में रखा गया है।

    05:08 (IST)10 May 2020
    पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के कथित तस्कर को हरियाणा से किया गिरफ्तार

    पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के कथित तस्कर रंजीत सिंह राणा को पड़ोसी राज्य हरियाणा से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जो पिछले साल अटारी से 532 किग्रा हेरोइन की तस्करी करने के सिलसिले में वांछित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे हरियाणा के सिरसा जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 10 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे राणा उर्फ चीता भारत-पाक सीमा के जरिये मादक पदार्थो और अवैध हथियारों की बड़ी मात्रा में तस्करी करने के नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण कड़ी था।
    राणा मादक पदार्थों की उस तस्करी के मामले में भी वांछित था, जिसके तहत सीमा शुल्क विभाग ने पिछले साल 29 जून को 532 किग्रा हेरोइन जब्त की थी और जिसकी अनुमानित कीमत 2,700 करोड़ रुपये है।

    04:27 (IST)10 May 2020
    इंडिगो ने कहा, वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए होगी  

    देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को स्पष्ट किया है कि उसके वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए लागू होगी। कंपनी ने कहा है कि इन कर्मचारियों का मूल वेतन बहाल करने का फैसला वित्त वर्ष के अंत में किया जाएगा। इंडिगो ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच से 25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए मई, जून और जुलाई में बिना वेतन अवकाश कार्यक्रम की भी घोषणा की थी। एयरलाइन ने यह घोषणा कर्मचारियों को भेजे गए आंतरिक ई-मेल के जरिये की है। हालांकि, इस मामले में कंपनी कई बार रुख में बदलाव करती रही है। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं। इससे घरेलू एयरलाइंस के समक्ष बड़ा संकट पैदा हो गया है।

    02:49 (IST)10 May 2020
    कोरोना संकट में कैदियों की जमानत-पैरोल के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे: जमीयत

    देश के प्रमुख संगठन जमीयत उलेमा-ए-ंिहद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की महामारी की पृष्ठभूमि में सात साल से कम की सजा काट रहे और विचाराधीन कैदियों कैदियों को जमानत अथवा पैरोल देने की मांग को लेकर अगले हफ्ते उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगा। जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गत 16 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि सभी राज्य सरकारें जेल में बंद कैदियों की जमानत को लेकर एक कमेटी का गठन करे जिससे उन्हें मानवीय आधार पर जमानत या पैरोल दी जा सके।’’ उन्होंने दावा किया कि अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की।

    22:34 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: महाराष्ट्र पुलिस के कर्मचारी की कोरोना से मौत

    कोरोनावायरस से शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस विभाग के बयान के मुताबिक, नासिक ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल साहेब राव झिपरू खरे की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई है।

    21:04 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: हमने खराब से खराब स्थिति के लिए तैयारी की- स्वास्थ्य मंत्री

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने बताया कि हम अभी भी दूसरे विकसित देशों की तरह किसी खराब स्थिति के आने के बारे में नहीं सोच रहे, लेकिन हमने खराब से खराब स्थिति के लिए तैयारी की है। उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना से मृत्यु दर 3.3 फीसदी पर बनी हुई है। यहां रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर हुई है, जो कि अच्छी बात है। हालांकि, देश में पिछले तीन दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने होने की रफ्तार 11 दिन है, जो कि पिछले सात दिनों से 9.9 दिन पर बनी हुई थी।

    20:23 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: ब्रिटेन से भारतीयों को वापस ला रही पहली उड़ान लंदन से मुंबई रवाना

    कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत ब्रिटेन से एअर इंडिया की पहली उड़ान शनिवार को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से रवाना हो गई जो रविवार सुबह मुंबई पहुंचेगी। हवाईअड्डे पर लगभग 250 छात्र और पर्यटक अपने सामान के साथ स्वदेश वापसी के लिए आज कतारों में खड़े देखे गए। विमान में सवार होने से पहले इनमें से प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच की गई। भारत पहुंचने पर इन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए किसी होटल या अन्य जगह 14 दिन के पृथक-वास में रहना होगा। राहत महसूस कर रहे एक भारतीय छात्र ने कहा, ‘‘अंतत: भारत वापस जा रहा हूं। आखिरकार मैं सौभाग्यशाली रहा कि मुझे वंदे भारत मिशन के तहत भारत जा रही पहली उड़ान का टिकट मिल गया।’’

    19:59 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: अप्रैल में कोविड-19 से जुड़ी अधिकतर तथ्य जांच सांप्रदायिक अफवाहों से संबंधित, बूम लाइव का दावा

    ‘बूम लाइव’ की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में की गई कोविड-19 से जुड़ी सांप्रदायिक अफवाहों की तथ्य-जांच में पता चला कि अधिकतर में मुसलमानों पर जानबूझकर वायरस फैलाए जाने के झूठे आरोप लगाए गए थे। बूम लाइव फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों के साथ काम करने वाली तथ्यों की जांच (फैक्ट चेकिंग) से जुड़ी वेबसाइट है। बूम लाइव ने कहा कि उसने इस साल जनवरी से लेकर मई तक कोविड-19 से संबंधित गलत/भ्रामक जानकारियों से संबंधित 178 तथ्यात्मक जांचों का विश्लेषण किया।

    19:45 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: रांची के रिम्स अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे 23 मरीज ठीक होने के बाद घर लौटे

    रांची के रिम्स अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे 23 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब उन्हें उनके घर में ही पृथकवास में रखा जाएगा। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने पुष्टि की कि इन सभी 23 मरीजों की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट आने के बाद रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 23 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

    19:21 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: एअर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कार्यरत नोएडा के कर्मियों को जांच तक दिल्ली में रहना होगा

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में रहने वाले एअर इंडिया के उन कर्मचारियों को दिल्ली के होटलों में ही पृथकवास में रहना होगा जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चालक दल के रूप में शामिल होंगे। इन कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें नोएडा भेजा जाएगा।

    अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी में गौतमबुद्ध नगर ‘रेड जोन’ में है। यहां के नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, एअर इंडिया से गौतमबुद्ध नगर में निवास कर रहे उनके कर्मचारियों जो विदेश में हवाई यात्राओं में सम्मिलित होंगे, उन्हें दिल्ली में ही रखे जाने का अनुरोध किया गया था।

    18:50 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना पर सरकार के आंकड़े अस्पतालों के आंकड़ों से अलग

    दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत के मामलों को लेकर भ्रम की स्थिति है क्योंकि सरकार ने मृतकों की संख्या जहां 68 बताई है, वहीं चार अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 92 है। दिल्ली सरकार ने अपने स्वास्थ्य बुलेटिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 68 बताई। उसका यह संख्या एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित 10 अस्पतालों से एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है।

    बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार तक एम्स (दिल्ली और झज्जर) में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है, सफदरजंग अस्पताल में चार और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि लेडी हार्डिंग कॉलेज में कोई मौत नहीं हुई है। इन अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताई गई मृतकों की संख्या की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा है।

    18:46 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: चिदंबरम ने 4.2 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 4.2 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों की मदद अर्थव्यवस्था के पहिये को चलाने में करना चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी ओर से बार बार की गई अपील का विरोध करने के बाद आखिरकार सरकार ने 4.2 लाख करोड़ रुपये उधार लेने का फैसला किया और इससे वित्तीय घाटा 5.38 फीसदी पहुंचने का अनुमान है। हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।’’

    18:19 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में अबतक 97 विशेष रेलगाड़ियां पहुंची,17 और शनिवार शाम तक पहुचेंगी

    देश के अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर अब तक 97 रेलगाड़ियां प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर आ चुकी हैं और शनिवार शाम तक 17 और रेलगाड़ियां भी श्रमिकों लेकर पहुंचेगी। इस प्रकार कुल 114 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से करीब एक लाख 20 हजार से अधिक प्रवासी कामगार गृह प्रदेश आ जाएंगे।

    अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से जो प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में समीक्षा की। अवस्थी ने बताया कि अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिक लौट रहे हैं।

    वे वेबसाइट पर नाम दर्ज करा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से जो श्रमिक आ रहे हैं, उनकी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि जो भी श्रमिक आयें, उन्हें सुरक्षित लाया जाए। मुख्यमंत्री ने पुन: बल देकर कहा कि श्रमिक किसी भी रूप में पैदल ना आयें।

    17:59 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को 190 अरब डॉलर के उत्पादन का हुआ नुकसान

    निवेशकों के साझा कोष का प्रबंध करने वाली कंपनी कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक (एमडी) निलेश शाह ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन से भारतीय कंपनियों को 190 अरब डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) के उत्पादन का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को दोबारा काम-काज शुरू करने के लिये काफी लागत उठानी होगी। शाह ने उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम के द्वारा शुक्रवार की शाम आयोजित वेबिनार ‘कोविड-19: भारतीय म्यूचुअल फंड पर प्रभाव और अवसर’ में यह टिप्पणी की। शाह एसोसियेशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के चेयरमैन भी हैं।

    17:40 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: महाराष्ट्र में लॉकडाउन उल्लंघन पर एक लाख से अधिक मामले दर्ज

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 19,297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) को लेकर कम से कम एक लाख दो हजार मामले दर्ज किये गये हैं।

    उन्होंने बताया कि 81 अधिकारियों समेत महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले मुम्बई से सामने आये । अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न पुलिसकर्मियों पर हमले के कम से कम 194 मामले सामने आये जबकि इन मामलों में 680 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन हमलों में 73 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गये।

    17:39 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: दिल्ली में तीन और निजी अस्पतालों में होगा कोविड-19 मरीजों का उपचार

    राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए तीन निजी अस्पतालों का भी चयन किया। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए 150 और बिस्तर उपलब्ध होंगे। शनिवार को जारी आदेश में दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने कोविड-19 के पुष्ट एवं संदिग्ध रोगियों को उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस, रोहिणी सेक्टर 19 के सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका के खुशी अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर घोषणा की।

    आदेश के अनुसार निजी अस्पतालों में ‘पृथक बिस्तरों की कमी’ के कारण यह निर्णय लिया गया है। इन तीनों अस्पतालों में 50-50 पृथक बिस्तर होंगे । उनके चिकित्सा अधीक्षकों को सोमवार तक पृथक वार्ड को शुरू करने का निर्देश दिया गया है। तीस अप्रैल को सिंगला ने महादुर्गा चैरेटिबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगाराम सिटी अस्पताल को कोविड-अस्पताल घोषित किया था।

    17:27 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: श्रमिकों को लेकर भाजपा सरकार का रवैया 'अमानवीय'- अखिलेश

    समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि कोरोना के संकटकाल में बेरोजगारी एवं असुरक्षा का सामना कर रहे श्रमिकों को लेकर भाजपा सरकार का रवैया 'अमानवीय' है। अखिलेश ने कहा, ''कोरोना के संकट काल में बेरोजगारी के साथ असुरक्षा का दंश झेल रहे श्रमिकों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया संवेदनशून्य और अमानवीय है। उनके साथ दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि वे गरीब, कमजोर और असहाय हैं। अमीरों को विदेश से वापस लाने का रिकॉर्ड बनाने की चाह रखने वाली भाजपा सरकारें अगर गरीबों को भी मुफ्त में वापस घर पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाएं तो कितना अच्छा हो।'' उन्होंने कहा, ''सूरत से लौटे आजमगढ़ के श्रमिकों ने एक दर्द भरी दास्तान बताई है, जिससे जाहिर होता है कि राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार राहत के हवाई दावों से पेट भर रही है। सूरत से लौटे श्रमिकों के अनुसार उनसे 800 रुपये लिए गए और भोजन-पानी नहीं दिया गया। गुजरात से आ रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों का भी कहना है कि उनकी लगातार लूट जारी है। यहां के श्रमिक भी मंहगा टिकट खरीदकर भूखे पेट पहुंचे।''

    16:26 (IST)09 May 2020
    Coronavirus in India LIVE Updates: देश में महाराष्ट्र का हाल सबसे खराब

    देश में सबसे प्रभावित राज्यों की बात करें, तो 19 हजार केसों के साथ महाराष्ट्र ही पहले नंबर पर है। यहां पिछले 24 घंटे में 1089 नए मामले सामने आए। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भी 37 का इजाफा हुआ है। यहां अब तक 731 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 7403 संक्रमण के मामले हैं और 449 लोगों की जान गई है। तीसरा नंबर दिल्ली का है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6318 है और 68 की मौत हुई है।

    15:34 (IST)09 May 2020
    गोवाः लॉकडाउन के दौरान आपराधिक मामलों में 67% की गिरावट

    लॉकडाउन के दौरान गोवा में आपराधिक मामलों में गिरावट आई है। यह जानकारी दी राज्य की स्पेशल ब्रांच के एसपी शोभित सक्सेना ने। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान काफी कम केस आए और ड्रग्स जब्ती के भी कम ही मामले आए। टूरिस्टों के जाने के बाद इनकी मांग भी नहीं है।

    15:25 (IST)09 May 2020
    तमिलनाडुः हाईकोर्ट ने राज्य में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला दिया, तो सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

    तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मद्रास हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने राज्य में सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला दिया था। कोर्ट ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान शराब की सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी ही की जा सकती है।

    15:10 (IST)09 May 2020
    AIIMS निदेशक बोले- कोरोना को लेकर लोगों में डर, लक्षण दिखें तो जांच कराएं

    एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को अहमदाबाद का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर डर फैला हुआ है। कई लोगों में अस्पताल आने और टेस्ट कराने को लेकर भी डर है। इसकी वजह से एक परेशानी यह हो रही है कि अगर उनके अस्पताल में भर्ती होने में देरी हो रही है, तो मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले से ही किसी और बीमारी वालों को खतरा है, साथ ही बुजुर्गों को भी सावधान रहने की जरूरत है। हल्के लक्षणों पर भी उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए।

    14:49 (IST)09 May 2020
    राजस्थानः कोरोना के 76 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची

    राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में अब कुल केस 3655 पहुंच गए हैं। इनमें से 1526 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या 103 पहुंच गई है।

    14:19 (IST)09 May 2020
    लंदन में भारतीय प्रवासियों को लाने के लिए आज उड़ान भरेगी एयर इंडिया की फ्लाइट

    एयर इंडिया की फ्लाइट आज इंग्लैंड की राजधानी लंदन से भारतीयों को लेने पहुंचेगी। यहां सुबह से ही लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर स्क्रीनिंग कराना शुरू कर दिया। फ्लाइट मुंबई में लैंड होगी।