दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है और पिछले 24 घंटे में लगातार चौथे दिन इस महामारी के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए। 10,548 मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4,14,164 हो गयी है। सरकार के ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 8,976 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 82 मरीजों ने अपनी जान गंवायी।
राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,12,687 पहुंच गयी है जबकि अब तक 3,796 लोगों की मृत्यु हो गयी है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 97,681 रोगी उपचाररत हैं। आंध्रप्रदेश में संक्रमण की दर और बढ़कर 11.49 फीसद हो गयी है । प्रति दस लाख पर 67,478 परीक्षण होने की दर से 36,03,345 जांच की गयी हैं पिछले तीन दिनों से पूर्वी गोदावरी जिले में 1000 से अधिक नये मामले सामने आते ही जा रहे हैं और एसपीएस नेल्लोर में भी यही हाल है।
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के बाद की देखभाल के बाद अब ठीक हो चुके हैं। शनिवार को नई दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई। कहा गया, “शाह पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और उन्हें कुछ ही समय में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वह एम्स में कोरोना के बाद की देखभाल के लिए 18 अगस्त को भर्ती किए गए थे।”
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लगातार तीसरे दिन नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच होने के साथ ही अब तक हुई कोविड-19 की कुल जांच का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर अब 29,280 हो गई है जबकि देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,63,972 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र के लक्षित, सतत और समन्वित प्रयासों तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा इन्हें लागू करने की वजह से देश में अब तक 4,04,06,609 लोगों की कोविड-19 जांच का नया मुकाम हासिल किया गया है। देश में रोजाना की जाने वाली जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब रोजाना करीब 10 लाख मरीजों की जांच की क्षमता हासिल की जा चुकी है और शुक्रवार को भी 9,28,761 कोविड-19 जांच की गईं।
मंत्रालय के मुताबिक, “इससे प्रति 10 लाख आबादी पर जांच (टीपीएम) में भी तेजी से इजाफा हुआ जो अब बढ़कर 29,280 हो गई है। जैसा कि कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में देखा गया है कि उन्होंने जांच की संख्या बढ़ा दी है जिससे उच्च जांच दर के साथ अंतत: संक्रमण दर नीचे गिरेगी। देश में संक्रमण दर अभी 8.75 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट हो रही है।”
Highlights
कोविड-19 पर उच्च स्तरीय मंत्रीसमूह को शनिवार को बताया गया कि प्रति 10 लाख आबादी पर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और उनसे होने वाली मृत्यु दर वैश्विक औसत की तुलना में बेहद कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को यहां हुई मंत्रीसमूह की 20वीं बैठक में भारत में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि शनिवार तक, आठ राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना – का कुल सक्रिय मामलों में करीब 73 प्रतिशत योगदान है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई कुल मौतों में से 81 प्रतिशत मौत सात राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के एक गांव में 37 वर्षीय विवेक ने कथित रूप से अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली। बांदा जिले में प्रवासी श्रमिकों छुटकू और रामबाबू ने भी खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की ये तीनों घटनाएं साफ-साफ बयां करती हैं कि लोग मानसिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं, खास तौर से बेरोजगारी से जुड़े उस दबाव का जो कोविड-19 महामारी के कारण सामने आ खड़ा हुआ है। महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते शहरों में नौकरियां गंवाने के बाद लाखों लोग अपने अपने गांव-घर को लौटने पर मजबूर हुए।
भुवनेश्वर, 29 अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य के उन सात शहरों से प्रतिबंध (शटडाउन) हटा दिया है जहां जेईई और नीट परीक्षा होने वाली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि देशभर की जिला अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉकडाउन के दौरान 12.69 लाख मामलों का निस्तारण किया।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन मामले दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने वाली मुंबई पुलिस की टीम में शामिल रहे एक आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के सभी अन्य सदस्य इस वायरस से संक्रमित हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इन दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो रेल को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जबकि 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी। स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है। गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश में कहा कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किए बगैर निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।
उत्तरप्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने शनिवार को 14 दिन के लिए गृह पृथक-वास में भेज दिया। गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया, ‘‘सांसद साक्षी महाराज आज रेलमार्ग से धनबाद आये थे। शहर के शांति भवन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रशासन को बिना सूचना दिये ही आज सड़क मार्ग से वापस जा रहे थे। इसकी सूचना पाकर क्षेत्र की एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने उन्हें रोका और राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 14 दिन के लिए गृह पृथक-वास में भेज दिया।’’ सिन्हा ने बताया कि सांसद ने पूर्वानुमति के बिना झारखंड की यात्रा की लेकिन यदि वह चाहें तो छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से और पांच और व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि 303 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ, प्रयागराज में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 9,062 पहुंच गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां कोरोना वायरस से अभी तक मरने वाले लोगों की संख्या 145 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 75 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3,359 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 2,350 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है। डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को 159 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 3,205 लोग गृह पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुके हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 679 पहुंच गई। वहीं राज्य में अभी तक कुल 1,32,935 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पटना में दो जबकि बेगूसराय, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से अभी तक 679 लोगों की मौत हुई है। इनमें से पटना में 156, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28—28, मुजफ्फरपुर में 27, वैशाली में 25, भोजपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 23, समस्तीपुर एवं सारण में 22—22, बेगूसराय एवं दरभंगा में 19—19, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15—15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8—8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं सुपौल में 7—7, जमुई, किशनगंज एवं मधुबनी में 6—6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5—5, लखीसराय एवं में 4—4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज एवं सहरसा में 2—2 तथा शिवहर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गत 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितम्बर से ‘‘क्रमबद्ध तरीके’’ से बहाल करने मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वह दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से ‘‘खुश’’ है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर से क्रमबद्ध तरीके से लोगों के लिए अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।’’
देश में कोविड-19 की तीन करोड़ जांच का आंकड़ा 17 अगस्त को हासिल किया था। भारत में पुणे की एक प्रयोगशाला में जनवरी में कोविड-19 की पहली जांच की गई थी और अब देश ने ऐसी चार करोड़ जांच करने का मुकाम भी हासिल कर लिया है। देश “जांच, नजर रखने और इलाज” के रणनीतिक नजरिये का पालन कर रहा है जहां कोविड-19 प्रतिक्रिया और प्रबंधन के लिहाज से जांच एक शुरुआती और महत्वपूर्ण स्तंभ है।
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत के अब तक कुल 10 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस 1 लाख के ऊपर हैं। असम इस आंकड़े को छूने वाला 10वां राज्य है। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना पहले ही इस संख्या को पार कर चुके हैं। अगर इन 10 राज्यों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या निकाली जाए, तो कुल 34 लाख केसों में करीब 28 लाख इन्हीं से हैं।
गुजरात में शनिवार को 1,282 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राज्य में अबतक 93,883 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 13 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 2,991 लोग इस महमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। विभाग के मुताबिक शनिवार को 1,111 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक राज्य में 75,662 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 80.59 प्रतिशत है।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए वहीं संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है। आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है।
एक सर्वेक्षण के अनुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच बाल श्रम बढ़ा है। सर्वेक्षण के अनुसार लॉकडाउन से सभी प्रभावित हुए हैं और राज्य में स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच बाल श्रम में 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अनुसार राज्य में लड़कियों में बाल श्रमिकों की संख्या लड़कों की तुलना में ज्यादा हुई है। लड़कियों में बाल श्रमिकों की संख्या 113 प्रतिशत बढ़ी है जबकि लड़कों के बीच इस संख्या में 94.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह सर्वेक्षण ‘पश्चिम बंगाल राइट टू एजुकेशन फोरम’ (आरटीई फोरम) और ‘कैम्पेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर’ (सीएसीएल) द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया और यह शनिवार को प्रकाशित हुआ। सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘स्कूल जाने वाले बच्चों में बाल श्रम का प्रतिशत 6-10 वर्ष आयु वर्ग के लिए कम हुआ है, लेकिन यह 10-14 वर्ष और 14-18 वर्ष आयु वर्ग दोनों में बढ़ा है।’’
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद रहने तक छात्रों के अभिभावकों से वार्षिक और विकास शुल्क नहीं लिए जा सकते । न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने 25 अगस्त को एक निजी स्कूल के अभिभावकों के संगठन की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की । याचिका में स्कूल द्वारा जुलाई से ट्यूशन फीस के साथ वार्षिक और विकास शुल्क लिए जाने को चुनौती दी गयी है । अदालत ने जुलाई महीने से अगले आदेश तक अभिभावकों से वार्षिक और विकास शुल्क लेने से स्कूलों को रोक दिया है ।
भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 76 हजार 472 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब पिछले तीन दिनों से लगातार 75 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। जहां बुधवार से गुरुवार के बीच देश में 75 हजार 760 नए मामले दर्ज हुए हैं, वहीं शुक्रवार तक यह संख्या 77 हजार 266 थी। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार 973 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले तीन दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा जानें जा रही हैं। एक दिन में 1021 नई मौतों के साथ अब कुल मौतों का आंकड़ा 62 हजार 550 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं सीमित तरीके से शुरू की जा सकती है। सरकार ने बोर्ड से सेवाओं के सुगम संचालन के लिए सभी आवश्यक साजो सामान की व्यवस्था करने को कहा है। राज्य के गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा, ‘‘यह आपके संज्ञान में लाने के लिए है कि राज्य सरकार का विचार है कि सामाजिक दूरी के नियम और स्वास्थ्य साफ-सफाई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बंगाल में मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं सीमित तरीके से शुरू की जा सकती है।’’ शुक्रवार को बोर्ड को भेजे गए पत्र में कहा गया कि सेवाएं फिर से शुरू करने से पहले सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तौर-तरीकों और साजो सामान के संबंध में राज्य सरकार से परामर्श किया जाए।
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने टेस्टिंग की क्षमता में भी इजाफा किया है। पिछले दो हफ्ते में देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स जांचे जा चुके हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 4 करोड़ कोरोना टेस्ट पूरे हो चुके हैं। भारत में पिछले हफ्ते शनिवार को ही पहली बार 10 लाख टेस्ट्स प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता हासिल की थी। इसके बाद से लगातार हर दिन 8 से 10 लाख टेस्ट्स प्रतिदिन हो रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सात दिन के लिए खुद को क्वारंटीन करने का फैसला लिया है। ऐसा वह सरकारी प्रोटोकॉल और डॉक्टर्स की सलाह पर करेंगे। शुक्रवार को उनके मीडिया सलाहकार ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए दो विधायक उनसे हाल ही में विधानसभा में मिले थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्देश दिये कि घर पर पृथक—वास (होम आइसोलेशन) में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद हो और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए । योगी ने कहा, ''होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए और इस कार्य में सीएम हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए। '' उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस तथा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के एक लाख 48 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष जताते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का निर्देश दिया। योगी यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों तथा पुणे शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश में धार्मिक स्थल बंद हैं। ठाणे और पालघर जिलों के सभी शहरों में भाजपा विधायकों, पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा इस दौरान मंदिरों के बाहर ‘घंटा नाद’ किया गया और थालियां भी बजाई गईं। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में भाजपा विधायक संजय केलकर, रविंद्र चव्हाण, गनपत गायकवाड़, ठाणे शहर के भाजपा अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखरे शामिल थे। इस बीच, पुणे शहर के सरस बाग में ऐसे ही एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल, विधायक माधुरी मिसल और पार्टी के शहर अध्यक्ष जगदीश मलिक ने किया। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत मांगी क्योंकि स्थानीय परिवहन और मॉल को चालू कर दिया गया है। भाषा
मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिवराज सरकार ने इंदौर में पहला सेरो सर्वे करवाया, जिसके नतीजे आ चुके हैं। इसके मुताबिक, 7.72 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आए और उनमें एंटीबॉडीज डेवलप हुईं। बता दें कि इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा है। यहां अब तक 12,229 केस मिल चुके हैं, जबकि 379 लोगों की जान भी गई है।
पाकिस्तान में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार थमने के बाद मध्य सितंबर से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खोले जाने पर विचार चल रहा है। पाकिस्तान में 16 मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक मौत होने के बाद सरकार अब अलग-अलग सेवाओं को खोलने के पक्ष में आ गई है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 6284 लोगों की जान गई है।
तेलंगाना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2751 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 9 लोगों की जान भी गई है। तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 1 लाख 20 हजार 166 पर पहुंच गई है। इनमें 30,008 एक्टिव केस हैं, जबकि 89 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 808 लोगों की जान गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार अब अलग-अलग जिलों का डेटा रोजाना बुलेटिन में नहीं दे रही है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का खतरा थमता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में आज 24 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ अब हिमाचल में कोरोना के कुल 5661 केस हैं। इनमें 1433 एक्टिव हैं, जबकि 4153 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 31 लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 1382 केस सोलन में हैं, जबकि कांगड़ा में भी 783 केस आ चुके हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। यह पहली बार है जब इसके लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोनावायरस की वजह से इस बार स्पोर्ट्स डे पर सभी खेल से जुड़े लोग अलग-अलग शहरों में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के 11 सेंटरों पर पर मौजूद रहे, जबकि राष्ट्रपति ने अपने निवास राष्ट्रपति भवन से ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कुल 5 को खेल रत्न अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं 27 को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। कुल 74 खिलाड़ियों में 60 ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कुछ लोग कोरोना की वजह से नहीं पहुंचे।
दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते केसों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्री समूह ने बैठक की। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के तरीकों के साथ अनलॉक पर भी चर्चा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। महाना ने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद का टेस्ट कराएं और आइसोलेट हो जाएं। महाना यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री हैं। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को क्वारैंटाइन करने की बात कही है।
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 550 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 12 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की संख्या 13,556 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 211 जानें गई हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल करीब 4834 एक्टिव केस हैं, जबकि 8 हजार 511 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, फिलहाल 2381 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 2453 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा, "मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।"
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3252 नए केस आए हैं। इसी के साथ अब तक यहां कुल 97,920 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें फिलहाल 29,571 एक्टिव केस हैं, जबकि 67,826 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य का गंजम जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 17,287 पर पहुंच चुकी है, जबकि राज्य में हुई कुल 523 मौतों में से 193 यहीं हुई हैं।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 595 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ राजस्थान में अब तक 77 हजार 695 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 1025 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 110 मामले जयपुर में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कोटा से भी 85 केस आए हैं। फिलहाल राज्य में 62 हजार 243 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 14,697 एक्टिव केस हैं।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 9 लाख 28 हजार 761 टेस्ट हुए हैं। यह एक दिन पहले के आंकड़ों के मुकाबले टेस्टिंग में 27 हजार की बढ़ोतरी है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 4 करोड़ 4 लाख 6 हजार 609 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 76 फीसदी से ऊपर है। बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते शनिवार को ही पहली बार कोरोना के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पुलिस ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है। अब पुलिस चार-पहिया और दोपहिया वाहनों को रोककर मास्क की चेकिंग कर रही है। साथ ही मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस अचानक से बढ़े हैं। पिछले एक दिन में ही राज्य में 1800 से ज्यादा केस आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में अब कोरोना के 1.69 लाख केस हो गए हैं। जबकि 4389 लोगों की जान भी गई है।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। वे कोरोना से पीड़ित थे। उनके देहांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम ने कहा- मेरी जब उनसे बात हुई, तमिलनाडु के विकास के लिए उनका जुनून दिखता था। मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जद(एस) के नेता एच डी रेवन्ना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं औऱ उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में कहा, 'एच डी रेवन्ना कोरोना वायरस से संक्रमित। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ हो जाएं और दोबारा लोगों की सेवा करने के लिए आएं।' इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के बेटे में भी लक्षण दिखे थे और जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके तीन मंत्रियों समेत कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कई अन्य नेता भी संक्रमित हुए हैं।
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से 72 घंटे पहले स्पीकर ओम बिड़ला सांसदों से कोरोनावायरस की जांच कराने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर में कोविड-19 के लिए जांच कराने की व्यवस्था भी की जाएगी। गौरतलब है कि संसद का सत्र इस बार सितंबर के मध्य से शुरू हो सकता है। ऐसे में सरकार किसी नेता के संक्रमित होने का खतरा हीं उठाना चाहती। पंजाब विधानसभा में इसी तरह टेस्टिंग से पहले एक साथ 22 विधायक कोरोना से संक्रमित मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। मंत्रालय की ओर से दिए गए डेटा के मुताबिक, देश में अब रिकवरी रेट यानी लोगों के ठीक होने की दर 76.28 फीसदी पर पहुंच गई है और अब तक करीब 26 लाख लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस अब महज 21.90% ही रह गए हैं। यानी कुल ठीक हुए लोगों की संख्या मौजूदा पीड़ितों के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा है।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2560 नए मामले आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,368 पर पहुंच गई। इनमें करीब 81 हजार मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 20,008 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 286 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र के बाद कोरोना से दूसरे सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु में अब संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में अब तीन लाख के ऊपर केस वाले कुल चार राज्य (महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक) हैं। वहीं, एक लाख से ज्यादा मामलों वाले कुल 10 राज्य हैं। ओडिशा और गुजरात भी अब तेजी से 1 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच रहे हैं। इसके अलावा भारत में अब सभी राज्यों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस हैं।