भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए । संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। बता दें कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

इससे पहले, लखनऊ में कोरोना के रविवार को लिए गए 2372 सैंपल्स में 106 मरीज संक्रमित पाए गए। यह जानकारी सोमवार सुबह King George’s Medical University (KGMU) ने दी। बता दें कि कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 325 जानें चली गईं, जबकि 11502 ताजा मामले सामने आए हैं।

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शहर में कोविड-19 के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे और उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे ताकि वह उन्हें बैठक में रख सकें। कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस सकारात्मक सुझाव दे रही है और शाह के साथ बैठक में भी वह ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा, ”मुझे गृह मंत्रालय से बैठक की सूचना मिली है। मैं बैठक में भाग लूंगा और लोग भी अपने सुझाव दे सकते हैं, जिन्हें मैं देश के गृह मंत्री के समक्ष रखूंगा।”

COVID-19 Tracker LIVE Updates

उधर, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,662 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही 84 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,662 हो गई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘एम्स रायपुर में भर्ती दो लोगों की सह-रुग्णता की वजह से मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है।’’

Live Blog

11:39 (IST)15 Jun 2020
शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली- कोरोना संक्रमितों के परिजन को सरकार दे 10 हजार रुपए की मदद

कोरोना पर गृह मंत्री अमित शाह की बुलाई सर्वदलीय बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इसमें राजधानी में संक्रमण पर ब्रेक के लिए आगे का ऐक्शन प्लान तय हो सकता है। कांग्रेस ने इस बैठक में मांग की कि कोरोना टेस्ट सभी का होना चाहिए और यह हर किसी का अधिकार है। कांग्रेस ने इसके अलावा कंटेनमेंट जोन्स में संक्रमित पाए जाने मरीज के परिजन को 10 हजार रुपए देने की मांग भी की।

11:25 (IST)15 Jun 2020
केंद्र, दिल्ली सरकार मिल कर कर रहे काम- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि केंद्र और दिल्ली सरकार कोरोना पर मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे बीच कल की बैठक काफी अच्छी रही। बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना पर शाह के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली नगर निमग के पार्षदों की बैठक हुई थी।

10:58 (IST)15 Jun 2020
51.07 फीसद मरीज हो चुके हैं ठीकः स्वास्थ्य मंत्रालय

एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है ।

10:10 (IST)15 Jun 2020
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले, दोबारा एहतियाती कदम उठाए गए

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग में इससे निपटने के लिए फिर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। नए मामलों में से 36 मामले सोमवार को बीजिंग में सामने आए। ये मामले उस थोक बाजार में सामने आए हैं जहां से शहर में मांस और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एननएचसी) के अनुसार संक्रमण के 10 मामले विदेश से लौटे लोगों से जुड़े हैं और तीन मामले हेबई प्रांत से हैं।

09:41 (IST)15 Jun 2020
एक दिन में देश में कोरोना से 325 मौतें

कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 325 जानें चली गईं, जबकि 11502 ताजा मामले सामने आए। सोमवार सुबह नौ बजे तक Ministry of Health and Family Welfare के आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कुल कोरोना केस बढ़कर 332424 हो गए हैं, जिनमें 153106 एक्टिव हैं। 169798 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 9520 मौतें हुई हैं।

09:02 (IST)15 Jun 2020
मंदिरों में आ गया जुगाड़! अब बगैर कॉन्टैक्ट के ही बजेगा घंटा, देखें कैसे
08:34 (IST)15 Jun 2020
दिल्ली में छह दिन के भीतर कोविड-19 के 10,000 से अधिक मामले

दिल्ली में छह दिन के भीतर कोरोना वायरस के दस हजार से अधिक नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। इस लिहाज से यहां प्रतिदिन औसतन 1,600 से अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया। संक्रमण के मामले 20,000 से 30,000 तक पहुंचने में आठ दिन लगे जबकि 10,000 से 20,000 तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे।

08:33 (IST)15 Jun 2020
सेवा नियमित करने की मांग को लेकर नगालैंड में एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर गए

नगालैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 1,800 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी सेवा नियमित किए जाने और स्वास्थ्यकर्मियों के समान वेतन की मांग को लेकर रविवार से ''काम रोको'' विरोध शुरू कर दिया जबकि राज्य सरकार पहले ही कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। एनएचएम कर्मचारियों में एम्बुलेंस चालक, प्रयोगशाला तकनीशियन, नर्सें, दंत, आयुष और एलोपैथिक डॉक्टर शामिल हैं। एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ शासिनलो माघ ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राज्य में तैनात 1,850 कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने तक रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

07:16 (IST)15 Jun 2020
दिल्लीः कोरोना के डर से IRS अफसर ने कर लिया सुसाइड, कार के भीतर पी लिया एसिड

दिल्ली में 56 साल के एक Indian Revenue Service (IRS) अफसर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। पुलिस के मुताबिक, द्वारका इलाके में उन्होंने अपनी कार के भीतर किसी एसिड का सेवन किया था। कहा जा रहा है कि उन्हें डर था कि कहीं वह कोरोना संक्रमण के शिकार न हो जाएं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

06:26 (IST)15 Jun 2020
मध्य प्रदेश के राज्यपाल का हुआ आपातकालीन आपरेशन, स्थिति बेहतर

सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अब बेहतर है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने रविवार को बताया कि शनिवार को भर्ती किए गए टंडन की हालत अब बेहतर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

05:57 (IST)15 Jun 2020
5,000 से अधिक बिस्तर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे : दिल्ली सरकार

रविवार को दिन में केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 5,000 से अधिक बिस्तर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे।’’

05:21 (IST)15 Jun 2020
दिल्ली सरकार ने ‘कोविड-19 नर्सिंग होम’ घोषित किए जाने के अपने फैसले को वापस लिया

दिल्ली सरकार ने रविवार को अपना वह फैसला वापस ले लिया, जिसमें 10 से 49 बिस्तरों की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टी स्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को ''कोविड-19 नर्सिंग होम'' घोषित किया था। सरकार ने शनिवार को यह आदेश जारी किया था।

04:32 (IST)15 Jun 2020
कोरोना वायरस की समाप्ति की कामना को लेकर केदारनाथ के रक्षक भैरव की पूजा

कोरोना वायरस की समाप्ति की कामना को लेकर केदारनाथ के रक्षक भैरव की पूजा केदारनाथ, 14 जून (भाषा) श्री केदारनाथ धाम में रविवार को तीर्थ पुरोहित समाज एवं चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के तत्वाधान में कोरोना वायरस महामारी के संकट की समाप्ति की लोक मंगल कामना को लेकर भैरवनाथ जी की पूजा हुई तथा यज्ञ में आहुतियां दी गयी।

03:33 (IST)15 Jun 2020
सेवा नियमित करने की मांग को लेकर नगालैंड में एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर गए

नगालैंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 1,800 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी सेवा नियमित किए जाने और स्वास्थ्यर्किमयों के समान वेतन की मांग को लेकर रविवार से ''काम रोको'' विरोध शुरू कर दिया जबकि राज्य सरकार पहले ही कोविड-19 महामारी से जूझ रही है।

22:39 (IST)14 Jun 2020
डीआईएटी ने हल्दी, तुलसी जैसे औषधीय पदार्थों का इस्तेमाल कर मास्क बनाया

महाराष्ट्र के पुणे स्थित डिफेंस इंस्ट्टियूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) ने यहां रविवार को दावा किया कि उसने औषधीय पदार्थों का इस्तेमाल कर कपास का ऐसा मास्क विकसित किया है जो वायरस को प्रभावहीन कर सकता है। डीआईएटी के धातु विज्ञान और सामग्री इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर बाला सुब्रमण्यन के. ने बताया कि मास्क को बनाने में नीम के तेल, हल्दी, तुलसी, अजवाइन, काली मिर्च, लोबान, लौंग, चंदन और केसर का इस्तेमाल किया गया है। तीन परत वाले बिना बुने हुए बारीक रेशे के मास्क में इन औषधीय पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है। इस मास्क को पवित्रपति नाम दिया गया है जो बायोडिग्रेडेबल (प्राकृतिक रूप से खुद नष्ट होने वाला) है।

22:38 (IST)14 Jun 2020
आगरा जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 18 नए मरीज सामने आए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 18 नए मरीज सामने आये जिससे इसके मरीजों की कुल संख्या हुई 1053 हो गयी। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में 18 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ ही इस महामारी के मरीज 1053 हो गये। जिलाधिकारी के मुताबिक फिलहाल 123 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 869 स्वस्थ हो चुके है। जिला प्रशासन के अनुसार अबतक इस महमारी से 61 मरीजों की मौत हो गयी है।

21:54 (IST)14 Jun 2020
महाराष्ट्र में कोरोना से 1,07,958 संक्रमित

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,390 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,958 पहुंची, संक्रमण से अभी तक 3,950 लोगों की मौत, रविवार को 120 लोग कोविड-19 से मरे।

20:42 (IST)14 Jun 2020
कोरोना से मौत के मामले में 9वें नंबर पर भारत, पर ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई। कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह तक देश में संक्रमण के कारण 311 लोगों की मौत हुई। हालांकि करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक भी हुए।

19:52 (IST)14 Jun 2020
मंदिर के परंपरागत घंटी को बनाया गया सेंसर युक्त, उसे बजाने के लिए अब छूने की जरूरत नहीं

कोविड-19 लॉकडाउन में ढील के बाद धर्मस्थलों को खोले जाने के बाद मध्यप्रदेश के मंदसौर में प्रसिद्ध अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में घंटी को इस संक्रमण के मद्देनजर स्पर्श से बचाने के लिए सेंसर युक्त कर दिया है। इससे यहां आने वाले भक्त अब पहले की तरह मंदिर की घंटी बजा सकेंगे और इसके लिए अब उन्हें इस घंटी को छूने की जरूरत भी नहीं होगी। मंदिर में फिर से घंटी बजने से अब भक्त खुश हैं। इस घंटी को बजाने के लिए उसे 62 वर्षीय एक मुसलमान ने सेंसर सुविधा से लैस किया है।

19:41 (IST)14 Jun 2020
कोविड-19: शाह सोमवार को सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की सोमवार को बैठक बुलाई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग 39 हजार पर पहुंच गई है और इस महामारी से 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह राजनीतिक दलों के साथ कोविड-19 से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

19:41 (IST)14 Jun 2020
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अभिभावक चाहते हैं कि बोर्ड बचे हुए विषयों की परीक्षा ना ले

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर तमाम अभिभावकों का कहना है कि वे एक जुलाई से होने वाली सीबीएसई और सीआईसीएसई के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं। उनकी मांग है कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और अभी तक हुई परीक्षाओं या स्कूलों में हुई परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएं। अभिभावकों ने ‘स्टूडेंट्स लाइव्स मैटर’ (छात्रों का जीवन मायने रखता है), ‘लाइव्स ओवर एग्जाम’ (परीक्षा से बढ़कर जीवन) और ‘कैंसल बोर्ड एग्जाम्स’ (बोर्ड परीक्षाएं रद्द करें) हैशटैग से ऑनलाइन अभियान शुरू किया है।

18:47 (IST)14 Jun 2020
नगालैंड में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 168 हुई

नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 168 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस. पांगन्यू ने यह जानकारी दी राज्य में उपचार के बाद रविवार को 12 और मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक कुल 88 मरीज ठीक हो चुके हैं। एस. पांगन्यू ने ट्वीट किया, ‘‘232 नमूनों की जांच की गयी थी जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। तीन मरीज मोन क्यूसी से और दो पेरन क्यूसी से हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि कुल 168 मरीजों में से 88 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 80 उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि ठीक हो चुके लोगों को देखभाल और निगरानी के लिए कोविड देखभाल केंद्र में रखा गया है।

18:38 (IST)14 Jun 2020
मिजोरम में कोविड-19 के पांच नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 112 हुई

मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के पांच नये मरीज मिलने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 112 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में तीन संक्रमित आइजोल जिले के हैं जबकि दो मरीज सिअहा जिले के हैं। उन्होंने बताया कि सभी पांचों संक्रमित हाल में दिल्ली से लौटे थे। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने से पहले तीन मरीज पृथकवास केंद्रों में थे जबकि एक को घर में ही अलग रखा गया था। वहीं एक संक्रमित जोराम चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती था।

18:02 (IST)14 Jun 2020
अमित शाह ने कल बुलाई दिल्ली में कोरोना पर सर्वदलीय बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने आज राजधानी में तीनों नगर निगमों के प्रमुखों के साथ उप राज्यपाल अनिल बैजल व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक ली और दिल्ली की स्थिति का जायजा लिया।

17:41 (IST)14 Jun 2020
कोविड-19 से स्वस्थ्य लोग भी हो सकते हैं मधुमेह के शिकार

इस महामारी के 17 विशेषज्ञों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह ने दावा किया है कि कोविड-19 बीमारी स्वस्थ्य लोगों को मधुमेह से ग्रस्त कर सकती है और पहले से मधुमेह के रोगी में परेशानियां और जटिलताएं बढ़ा सकती हैं। ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन की स्टेफनी ए. एमिल सहित सभी वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक किए गए नैदानिक विश्लेषणों के अनुसार, कोविड-19 और मधुमेह के बीच दोहरा या द्विपक्षीय संबंध है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित अनुसंधान में उन्होंने बताया है कि एक ओर मधुमेह से ग्रस्त व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से मृत्यु का खतरा ज्यादा है। उनका कहना है कि कोविड-19 से मरने वाले लोगों में से 20 से 30 प्रतिशत मधुमेह से ग्रस्त थे।

17:30 (IST)14 Jun 2020
पुलिस कर्मियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म पानी व हर्बल चाय पीने की सलाह

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अपने मातहत आने वाले पुलिस कर्मियों के लिए निर्देश जारी कर कहा कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म पानी तथा दूध पीएं और होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करें। यह आदेश पुलिस अधीक्षक आलोक रजोरिया ने मालदा में उनके अधिकार क्षेत्र में आनी वाली सभी पुलिस इकाइयों और थानों के प्रभारी निरीक्षकों के लिए जारी किया है। पुलिस कर्मियों को गर्मी पानी या विशेष हर्बल चाय या नींबू का रस पीने की सलाह दी गई है। एसपी के आदेश के मुताबिक हर्बल चाय, तुलसी की पत्तियां, दाल चीनी, काली मिर्च, अदरक और किशमिश डालकर बनाई जाए और गुड़ या नींबू का रस मिलाकर दिन में एक या दो बार पी जाए।

16:36 (IST)14 Jun 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 14 और मौतें

उत्तर प्रदेश में 14 और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 399 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शनिवार अपराह्न तीन बजे तक यह संख्या 385 थी। उन्होंने बताया कि यह उत्साहजनक बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने का प्रतिशत 60 से ऊपर चल रहा है और वर्तमान यह 60.72प्रतिशत है।

15:15 (IST)14 Jun 2020
कर्नाटकः बेंगलुरु में चार अस्पताल बंद, नहीं कर रहे थे कोरोना केस की रिपोर्टिंग

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बेंगलुरु के चार अस्पतालों को इसलिए बंद कर दिया, क्योंकि इनसे प्रशासन को कोरोना के संदिग्ध केसों की जानकारी भी नहीं मिल रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, ये क्लिनिक एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1987 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का पालन नहीं कर रहा था।

14:11 (IST)14 Jun 2020
दिल्लीः केंद्र सरकार, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग, एम्स और 3 नगरपालिकाओं की टीम करेगी अस्पतालों का दौरा

दिल्ली में कोरोनावायरस से बिगड़ते हालात पर चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि केंद्र की एक डॉक्टरों की टीम, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक टीम, एम्स और दिल्ली के तीन नगरपालिकाओं की टीम राजधानी के सभी अस्पतालों का दौरा करेगी। शाह ने कहा कि इसके जरिए दिल्ली के हेल्थ सिस्टम की निगरानी होगी और कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयारियों पर रिपोर्ट बनेगी।

13:14 (IST)14 Jun 2020
कर्नाटकः शादी समारोह में जोड़े को मास्क पहनाने पहुंचे सांसद रेणुकाचार्य
12:22 (IST)14 Jun 2020
कर्नाटकः मंगलुरू में खुला दुर्गा परमेश्वरी मंदिर, मास्क लगाकर पहुंचे लोग
11:08 (IST)14 Jun 2020
दिल्लीः कोरोना से लड़ाई के लिए अगले हफ्ते तक तैयार होंगे 20 हजार अतिरिक्त बेड्स

दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर उसने अगले हफ्ते तक 20 हजार बेड्स बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। इनमें 4 हजार बेड्स होटलों में होंगे, जबकि बैंक्वेट हॉल में भी 11 हजार बेड्स का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा नर्सिंग होम्स में 5 हजार अतिरिक्त बेड्स लगाए जाएंगे।

10:27 (IST)14 Jun 2020
आज दिल्ली LG-CM के साथ रणनीति बनाएंगे दो केंद्रीय मंत्री

देश में कोरोनावायरस के मामलों में उछाल जारी है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है। पिछले दो दिनों से राजधानी में लगातार 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। साथ ही यहां मृतकों की संख्या में भी जबरदस्त उछाल आया है। इसी को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

09:51 (IST)14 Jun 2020
आंध्र प्रदेशः 15 जून को खुलेगा चित्तूर श्रीकालाहस्ती मंदिर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित शीकालाहस्ती मंदिर 15 जून से खुलेगा। मंदिर के अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर से इसके लिए ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस दौरान मंदिर कर्मचारी और मीडियाकर्मी ही मंदिर में पूजा के लिए आ सकेंगे। स्थानीय लोगों को मंगलवार से मंदिर में आने की इजाजत होगी।

08:59 (IST)14 Jun 2020
दिल्लीः लॉकडाउन में नियम तोड़े तो अब लगेगा सख्त जुर्माना

दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच अब सरकार ने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर सख्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। दिल्ली में अब सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों और मास्क पहनने जैसे बुनियादी नियमों का पालन न करने वालों पर पहली बार 500 रुपए और एक से ज्यादा बार इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।

08:27 (IST)14 Jun 2020
दिल्लीः दरयागंज सब्जी मंडी में जुटी भीड़, लोगों की स्क्रीनिंग भी जारी

दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बावजूद लोगों में कोरोना को लेकर ज्यादा डर नहीं दिख रहा। जहां सरकार सभी लोगों से घर में रहने और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कह रही है, वहीं लोग सब्जी मंडियों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जुटा रहे हैं। ताजा तस्वीरें दिल्ली की दरयागंज सब्जी मंडी की हैं, जहां सुबह से ही लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जुट गए। हालांकि, मंडी के बाहर एक शख्स हाथों में टेम्प्रेचर गन लेकर लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटा था।

07:56 (IST)14 Jun 2020
असमः कोरोना के 207 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3900 हुई

असम में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा जारी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3900 हो गई है। इनमें 2084 केस एक्टिव हैं, जबकि 1805 मरीज डिस्चार्ड हो चुके हैं। इसके अलावा 8 की जान भी गई है।

07:33 (IST)14 Jun 2020
भारत का रिकवरी रेट 49.95 फीसदी हुआ

बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,135 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोरोना के कुल 1,54,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी कोरोना पर हमारा रिकवरी रेट 49.95% है। हालांकि, मौजूदा समय में 1,45,779 एक्टिव केस हैं और ये सभी एक्टिव मेडिकल सुपरविजन में हैं।

06:29 (IST)14 Jun 2020
दिल्ली के 10-49 बिस्तर क्षमता वाले नर्सिंग होम ''कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र'' घोषित

दिल्ली सरकार ने 10-49 बिस्तर की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को शनिवार को ''कोविड-19 नर्सिंग होम'' घोषित कर दिया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आदेश के मुताबिक, केवल विशेष तौर पर आंख, कान एवं गले का इलाज करने वाले केंद्रों, डायलिसिस केंद्रों, प्रसव गृहों और आईवीएफ केंद्रों को इससे छूट दी गई है।

06:05 (IST)14 Jun 2020
पंजाब के सीएम ने दिल्ली से आने वालों की कड़ी जांच करने का दिया निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अन्य राज्यों खासकर दिल्ली से आने वाले लोगों की कड़ी जांच पर जोर दिया है। उन्होंने यह साफ किया कि कोविड-19 उपचार के लिए दिल्ली से पंजाब में आने वाले पंजाबियों का स्वागत है। हालांकि इसके लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल की सिफारिश पर यहां के अस्पताल में बिस्तर आरक्षित कराना होगा। फेसबुक लाइव पर ‘‘आस्क कैप्टन’’ में एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रदेश में प्रवेश के नियमों को और सख्त बनाने पर विचार कर रही है।