Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार पहुंच गई है। 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। लॉकडाउन 3.0 में नागरिकों को कुछ छूट भी दी गईं हैं। शराब की दुकानें भी खोल दी गईं हैं। अब यह कारण है या कोई अन्य लेकिन लॉकडाउन में ढील देने के बाद से पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले 3 दिनों में 10 हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। जबकि शुरू में एक से 10 हजार कोरोना पॉजिटिव होने में 74 दिन लगे थे।

कोरोना से होने वाली मौते के आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। आंकड़े बताते हैं कि भारत में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की मौतों का प्रतिशत 170 फीसदी है। यानी कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले 100 लोगों में से 64 पुरुष और 36 महिलाएं होते हैं। भारत में अब तक 1785 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है।

29 अप्रैल तक 1079 लोगों की मौत हुई थी। इसमें से 691 पुरुष थे, जबकि 388 महिलाएं थीं। यही नहीं, दुनिया भर में भी कोरोना का खतरा महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर काफी ज्यादा है। दुनिया के 35 देशों में कोविड-19 से संक्रमित आंकड़े बताते हैं कि 33 देशों में पुरुषों की मृत्युदर महिलाओं से ज्यादा है।

देश में यदि राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 6 दिनों में सबसे ज्यादा तेजी से पंजाब में कोरोना का संक्रमण फैला है। पंजाब में 30 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 480 थी, जबकि 6 मई को 1526 हो गई थी। इसका मतलब है कि पिछले 6 दिनों में पंजाब में कोरोना संक्रमण फैलने की दर 217.92% रही।

तमिलनाडु में भी पिछले 6 दिनों में काफी तेजी से कोरोना फैला है। वहां 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2323 थी, जबकि 6 मई की रात यह आंकड़ा बढ़कर 4829 हो चुका था, यानी उसके यहां पिछले 6 दिनों में 107.88% कोरोना संक्रमित बढ़ गए।

महाराष्ट्र के लिए राहत की बात यह है कि उसके यहां पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार 59.63% रही, जो पश्चिम बंगाल, हरियाणा से कम है। महाराष्ट्र में 30 अप्रैल को 10498 कोरोना संक्रमित थे, जबकि 6 मई की रात यह आंकड़ा 16758 हो गया।

 

राज्यवार स्थिति

राज्यकोरोना संक्रमित (30 अप्रैल)06 मईइजाफा
पंजाब4801526217.92%
तमिलनाडु23234829107.88%
पश्चिम बंगाल758145692.08%
हरियाणा33959475.22%
महाराष्ट्र104981675859.63%

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?