देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3207 मामले दर्ज किये गए हैं। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20,403 रह गई हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.95 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.82 फीसदी पर पहुंच गया है। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.05 फीसदी है। वहीं देश में रिकवरी रेट करीब 98.74 फीसदी पर बना हुआ है।
गुजरात के एनआईडी में 24 केस मिले: अहमदाबाद जिले में मौजूद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (एनआईडी) गुजरात में एक साथ 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए आए हैं। कोरोना के ममाले सामने के बाद 178 छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है जबकि 2 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहमदाबाद नगर निगम की ओर से वर्सिटी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, गुजरात में रविवार को 37 नए कोरोना के मामले दर्ज दिए गए थे, जिनमें से 34 अकेले अहमदाबाद में पाए गए थे। बाकी एक-एक मामला जामनगर, वड़ोदरा और ग्रामीण गुजरात से आया था। इससे पहले गुजरात के गांधीनगर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में कोरोना के एक्टिव मामले पाए गए थे।
ओडिशा में 64 स्कूली छात्र पॉजिटिव: ओडिशा के रायगढ़ जिले में दो छात्रावासों में 64 मामले सामने आए हैं। मामलों की पुष्टि करते हुए जिला कलेक्टर सरोज कुमार ने कहा कि “जांच के दौरान 64 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है। फ़िलहाल सभी की हालात स्थिर है।
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 1000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामले 1422 आए हैं, हालांकि इस दौरान कोरोना के कारण किसी भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है। फिलहाल यह अभी 5.34 फीसदी पर है।
देश में पूरी रफ्तार से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक देश में 190 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में करीब 13.50 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।
