देश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में बीते एक दिन में रिकॉर्ड 9983 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,56,611 हो गई है। चिंताजनक बात ये है कि रविवार को जो 9983 मामले मिले हैं, वो 1,08,048 टेस्ट करने पर पॉजिटिव मिले हैं। जबकि शनिवार को 9971 मामले मिले थे और उस दिन कुल 1,42,069 टेस्ट किए गए ते। यानि कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 34 हजार टेस्ट कम हुए हैं, फिर भी नए मामलों में तेजी आयी है।

कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। देश में अब तक कोरोना से 7201 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते पांच दिनों से हर दिन देश में 250 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से जान गंवा रहे हैं। रविवार को भी 262 लोगों की मौत हुई है। वहीं शनिवार को 297 और शुक्रवार को 295 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।

हमारे देश में महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। लेकिन अब अन्य राज्यों में भी एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ा उछाल देखने को मिल रहा है। रविवार को तमिलनाडु में 1515, जम्मू कश्मीर में 620, हरियाणा में 496 और पश्चिम बंगाल में 449 नए केस मिले हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को ही 21 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही शहर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 1000 के पार जाकर कुल 1015 हो गया है। वहीं मुंबई में भी कोरोना से अब तक 1638 लोगों की जान गई है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या के मामले में ये दोनों शहर टॉप पर हैं।

बता दें कि एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार लॉकडाउन में ढील दे रही है। सरकार के निर्देशों के मुताबिक सोमवार से देश में सभी धार्मिक स्थल, शॉपिंग सेंटर, मॉल, होटल-रेस्तरां भी खुल गए हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में देश में कोरोना संक्रमण और विकराल रूप ले सकता है। एम्स के निदेशक व कई अन्य जानकार कह चुके हैं कि भारत में अगस्त सितंबर में कोरोना के मामले चरम पर होंगे। हालांकि उसके बाद यहां राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।