कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में भी हालात काफी खराब हैं। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ठाकरे सरकार ने निजी डॉक्टरों को सरकारी अस्पताल में बैठने के लिए कहा है। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर कोई प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहा डॉक्टर आने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उनके डॉक्टरी लाइसेंस भी रद्द करने की कारवाई की जा सकती है।
राज्य सरकार ने ये सुविधा दी है कि 25,000 पंजीकृत डॉक्टर अपनी इच्छा और पसंद की जगह पर काम करने के बारे में बता सकते हैं। यह अधिसूचना डीएमईआर (Directorate of Medical Education and Research) महाराष्ट्र की तरफ से जारी की गई है। सरकारी अधिसूचना में उन डॉक्टरों को छूट दी गई है, जो 55 साल और उससे अधिक उम्र के हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हालात हैं, वे चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर सीएम ठाकेर से बात करेंगे और कोरोना पर काबू पाए जाने के विकल्पों पर चर्चा करेंगे।
Corona Virus in India Live Updates
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,525 हो गई है। 2819 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 617 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।
