कोरोना वायरस के संकट के बीच टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने एक ट्वीट कर चीन पर निशाना साधा जिसपर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ही चुनौती दे डाली। दरअसल, अंजना ओम कश्यप ने लिखा था कि कोरोना वायरस के लिए चीन जिम्मेदार है। इस पर एक यूजर ने कहा कि अगर आपमें दम है तो आप इसे चीनी वायरस कहिए। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
अंजना ने ट्वीट करते हुए लिखा था,चीन ने विश्व में जान बूझकर कोरोना फैलाया वर्ना इस बात की क्या सफ़ाई है?कोरोना सेंटर वुहान से 23जनवरी को चीन के अन्य हिस्सों में उड़ानें बंद हुईं लेकिन बाक़ी विश्व में चीन से उड़ानें जाती रहीं।केवल अमेरिका में 4लाख+ लोग चीन से पहुँचे संक्रमण सामने आने के बाद। US-6.5L मरीज़ मौत-29K।
उनके इस ट्वीट के जवाब में एक शख्स ने लिखा, अंजना मैम अगर आप सच में देश भक्त पत्रकार है तो एक बार कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस बोल कर दिखाएं ।
अंजना मैम अगर आप सच में देश भक्त पत्रकार है तो एक बार कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस बोल कर दिखाएं ।
— Basant Raj (@Basantr33) April 16, 2020
अंजना के इस ट्वीट का कई यूजर्स ने समर्थन भी किया है, एक यूजर ने लिखा है, सही कहा आपने भी। अगर भारत ने फरवरी में अपनी बाहर की सारी उड़ाने रद्द कर दी होती तो आज शायद भारत मे ऐसे नही फैलता लेकिन मोदी जी जिसके पुजारी ह उन पैसे वाले लोगों के आदमी बाहर थे दूसरे देशों में तो करोड़ों खर्च करके क्यों नही लाएंगे।बाकी देश मे भले ही गरीबों के लिए बसें नहीं हो।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,380 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 1477 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे हैं। देश में अभी 10,477 एक्टिव केस हैं। संक्रमितों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?