देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी बढ़ रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में 52 वर्षीय शख्स की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि वो ओमिक्रॉन से संक्रमित था। हालांकि उसकी मौत को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शख्स 13 साल से शुगर का मरीज था और उसकी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है।
नाइजीरिया से लौटा था शख्स: बता दें कि शख्स का पुणे के पिंपरी चिंचवाड में म्यूनिसिपल कॉरपोर्रेशन के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि शख्स की मौत की वजह कोरोना नहीं है। वहीं मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट में पता चला है कि वो ओमिक्रॉन संक्रमित था। शख्स हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा से वापस देश लौटा था।
दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड: दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का मामला अब उन लोगों में भी मिल रहा है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वेरिएंट अब धीरे-धीरे लोगों के बीच फैल रहा है। उन्होंने गुरुवार को जानकारी दी कि अभी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले कुल कोरोना मामलों का 46 प्रतिशत हैं।
कोरोना के आंकड़े: बता दें कि देश में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। जहां देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले सामने आए है। वहीं 7,585 लोगों की रिकवरी हुईं और 220 लोगों की मौत दर्ज की गई है। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 450 और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 मामले पाये गये हैं।
बता दें कि ओमिक्रॉन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ों की रिकवरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में एक दिन में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 309 मामले पाये गए हैं।
किस प्रदेश में कितने ओमिक्रॉन के मामले: राज्यवार ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा केरल में 109 मामले, गुजरात 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62 मामले में पाये गये हैं। तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34 मामले में पाये गये हैं। वहीं बिहार में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला पाया गया है।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,78,78,255 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
हरियाणा में नाईट कर्फ्यू: हरियाणा में ओमिक्रॉन के प्रसार और नए साल के जश्न को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा, और इसलिए लोगों को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।
सीएम योगी की अपील: वहीं कोरोना के मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लखनऊ में कहा, “कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है, मैं सभी से अपील करूंगा कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत पैदा करने की बजाय इसके प्रति सजगता और सावधानी के प्रति हम ज़्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा”