कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है। ऐसे में कुछ दिनों बाद अब उसका नया वेरिएंट लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक ओमिक्रॉन के तीन सब वैरिएंट BA.1, BA.2, और BA.3 सामने आ चुके हैं। 23 दिसंबर 2021 तक कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के 99 फीसदी सीक्वेंस्ड मामलों में सब वैरिएंट BA.1 मिला। हालांकि पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन का दूसरा सब वैरिएंट BA.2 भी तेजी से फैलता पाया गया है।

इंदौर में BA.2: बता दें कि मार्च 2020 में महामारी की पहली लहर के बाद से इंदौर में एक निजी मेडिकल कॉलेज का दावा है कि उसके हाल के 14 रोगियों में BA.2 वेरिएंट पाया गया है। जो कि भारत का नया सब-स्ट्रेन है। सोमवार को इंदौर में श्री अरबिंदो आयुर्विज्ञान संस्थान (SAIMS) ने दावा किया कि इस महीने की शुरुआत में इंदौर में संक्रमित होने वाले कम से कम 14 मरीजों में BA.2 सब-स्ट्रेन मिला है।

फेफड़ों को कर रहा है संक्रमित: SAIMS के अध्यक्ष डॉ विनोद भंडारी के अनुसार, Omicron के B.1.1.1.529 और BA.1 स्ट्रेन के विपरीत नया सब स्ट्रेन BA.2 मरीजों के फेफड़ों को भी संक्रमित कर रहा है। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सब स्ट्रेन से संक्रमित छह बच्चों में से एक सिर्फ दो महीने का, दूसरा एक साल का मरीज है। इसमें एक 7 साल, 10 साल और लगभग 17 साल की उम्र के दो किशोर शामिल हैं।

डॉ भंडारी ने कहा, “पूरी तरह से टीकाकरण कराने वाले रोगियों के फेफड़े नये वेरिएंट से 1% और 5% के बीच संक्रमित पाए गये। लेकिन जो पूरी तरह से टीका नहीं लिये हैं या फिर एक डोज ले चुके हैं, उन रोगियों के फेफड़े 40% तक भी संक्रमित थे।” उन्होंने कहा कि फेफड़े संक्रमित होने के बाद भी कई रोगी सुरक्षित थे और उन्हें कोई खतरा नहीं है।

मुंबई में ओमिक्रोन: मुंबई में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हाल ही में 373 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 280 सैंपल बीएमसी इलाके के थे। इन 280 नमूनों में से 89% या कहें कि 248 नमूने सब-स्ट्रेन ‘ओमिक्रोन’ से संक्रमित पाए गए। इसमें आठ प्रतिशत या 21 नमूने ‘डेल्टा डेरिवेटिव’ के उपप्रकार थे। बाकी शेष तीन प्रतिशत या 11 नमूने अन्य उपप्रकार के मिले हैं। इन 11 नमूनों में से दो नमूने डेल्टा प्रकार के एक उप-प्रकार से संक्रमित पाए गए।

बता दें कि 280 मरीजों में से 96 रोगी 21 से 40 की आयु वर्ग के हैं। वहीं 28% या 79 रोगी 41-60 वर्ष और केवल 22 मरीज 20 साल की उम्र के नीचे हैं।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2,67,753 मरीजों की रिकवरी हुईं है। इसके अलावा इस अवधि में ही 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।