कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा उनके गृह राज्य छोड़ा जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया प एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें प्रवासी मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस से उतरने के बाद खाने के बिस्किट के लिए आपस में छीना छपटी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे भूख से जंग बता रहे हैं और मजदूरों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

क्या है मामला: दरअसल, बुधवार को 04014 श्रमिक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर पूर्णिया जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन कटिहार जंक्शन पर थोड़ी देर के लिए रुकी। यहां मजदूरों के लिए खान पान की व्यवस्था की गई थी। ट्रेन के रूकते ही मजदूर खाने के पैकेट पर टूट पड़े। अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई। हालांकि, बाद में रेल प्रशासन ने स्थिति को संभाला।


कटिहार रेल प्रशासन का कहना है कि पूर्णिया जा रही इन लोगों के खाने पीने का पूरा इंतेजाम किया गया था। ये लोग खाने का पैकेट देखते ही इस पर टूट पड़े। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और खाद्य सामाग्री देकर इन लोगों को पूर्णियां  के लिए रवाना किया गया।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाईशराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाईलॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालनभारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी